RAC टिकट वालों के लिए राहत की खबर! चलती ट्रेन में ऐसे मिल सकती है पूरी सीट
अगर आपकी टिकट RAC में है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. चार्ट बनने के बाद स्टेटस चेक करें, Chart/Vacancy फीचर से खाली सीटों की जानकारी लें और ट्रेन में टीटीई से बात करें. थोड़ी समझदारी और सही जानकारी से आप सफर को आरामदायक बना सकते हैं.
Follow Us:
Indian Railway: जब आप ट्रेन में यात्रा करने के लिए टिकट बुक करते हैं और वह RAC (Reservation Against Cancellation) में रहता है, तो इसका मतलब होता है कि आपको पूरी सीट नहीं, बल्कि एक सीट दो लोगों के साथ साझा करनी पड़ेगी. यानी बैठने की जगह तो मिलती है, लेकिन लेटने के लिए पूरी बर्थ नहीं मिलती. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल होता है क्या सफर के दौरान पूरी सीट मिलेगी या नहीं?
RAC टिकट का मतलब क्या होता है?
RAC टिकट का मतलब है कि आपकी टिकट पूरी तरह कन्फर्म नहीं हुई है. आपको ट्रेन में सिर्फ बैठने की जगह मिलती है, लेटने की नहीं. आमतौर पर एक बर्थ को दो यात्रियों के बीच बांटा जाता है. अगर यात्रा के दिन तक किसी ने अपनी टिकट कैंसिल कर दी, तो आपको पूरी बर्थ मिल सकती है.
PNR नंबर से कैसे चेक करें टिकट स्टेटस?
चार्ट बनने से पहले या बाद में आप अपना टिकट स्टेटस IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिए चेक कर सकते हैं. बस वेबसाइट पर जाकर "Check PNR Status" वाले ऑप्शन में जाएं और अपना 10-digit PNR नंबर डालें. वहां आपको दिख जाएगा कि आपका टिकट अब भी RAC है या कन्फर्म हो गया है.
चार्ट बनने के बाद क्या होता है?
जब ट्रेन का चार्ट बन जाता है (आमतौर पर ट्रेन चलने से 3-4 घंटे पहले), तो उसमें यह तय हो जाता है कि किसे कौन-सी सीट मिली है. अगर आपके टिकट का स्टेटस RAC से कन्फर्म हो गया है, तो चार्ट में पूरी बर्थ का नंबर लिखा होगा. अगर अब भी टिकट RAC में ही है, तो भी चिंता की बात नहीं है. टीटीई (TTE) आपके टिकट को चेक करेगा और अगर किसी यात्री ने यात्रा नहीं की है या कोई सीट खाली रह गई है, तो वो आपको पूरी बर्थ अलॉट कर सकता है
Chart/Vacancy फीचर से पता करें खाली सीट
IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर एक बहुत ही काम का फीचर है जिसका नाम है Chart/Vacancy. ये फीचर चार्ट बनने के बाद एक्टिव होता है और इसके जरिए आप देख सकते हैं कि ट्रेन में कौन-सी सीट खाली है, चाहे वो स्लीपर क्लास हो या AC कोच. अगर सीट खाली है, तो आप सफर के दौरान टीटीई से संपर्क कर सकते हैं और उससे खाली बर्थ अलॉट करवाने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं. इस तरह आपको चलती ट्रेन में भी कन्फर्म सीट मिल सकती है.
टीटीई की भूमिका सबसे अहम
टीटीई यानि ट्रेन टिकट एग्जामिनर आपके टिकट को देखकर तय करेगा कि आपको पूरी सीट मिल सकती है या नहीं. अगर कोई सीट खाली है और आपका टिकट RAC है, तो वह आपको पूरी बर्थ दे सकता है. इसके लिए आपको उसे विनम्रता से अपनी स्थिति बतानी होती है. ध्यान रहे अगर आपने पहले से टिकट कन्फर्म नहीं कराया है, तो ट्रेन में चढ़ते ही टीटीई से संपर्क जरूर करें. इससे आपकी सीट मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
यह भी पढ़ें
सफर से पहले और दौरान करें थोड़ा प्रयास, पूरी सीट मिलना आसान
अगर आपकी टिकट RAC में है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. चार्ट बनने के बाद स्टेटस चेक करें, Chart/Vacancy फीचर से खाली सीटों की जानकारी लें और ट्रेन में टीटीई से बात करें. थोड़ी समझदारी और सही जानकारी से आप सफर को आरामदायक बना सकते हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें