Advertisement

Ration Card: चीनी के बिना सूनी थी थाली, अब फिर से लौटेगी मिठास, दिल्ली सरकार ने दिया बड़ा अपडेट

दिल्ली के लाखों राशन कार्ड धारकों की रसोई से पिछले चार महीने से मिठास गायब है. वजह – सरकारी राशन की दुकानों पर चीनी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद थी. इससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों को काफी परेशानी हो रही थी, क्योंकि उन्हें खुले बाजार से ऊंचे दामों पर चीनी खरीदनी पड़ रही थी.

Google

Ration Card: दिल्ली के लाखों राशन कार्ड धारकों की रसोई से पिछले चार महीने से मिठास गायब है. वजह – सरकारी राशन की दुकानों पर चीनी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद थी. इससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों को काफी परेशानी हो रही थी, क्योंकि उन्हें खुले बाजार से ऊंचे दामों पर चीनी खरीदनी पड़ रही थी. लेकिन अब सरकार ने इस समस्या को हल करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है. 

क्यों नहीं मिल रही थी चीनी?

दिल्ली में चीनी की आपूर्ति पिछले कुछ महीनों से बाधित थी. इसका कारण था ठेके की प्रक्रिया में देरी, सप्लायर्स से जुड़ी समस्याएं और कुछ प्रशासनिक उलझनें. पहले जिन कंपनियों को राशन की दुकानों के ज़रिए चीनी सप्लाई करने का काम सौंपा गया था, उनके अनुबंध खत्म हो गए थे. नई निविदा (टेंडर) प्रक्रिया पूरी होने में समय लग गया, जिस कारण राशन की दुकानों पर चीनी की सप्लाई रुक गई थी.

अब क्या हुआ नया?

खबरों के अनुसार, दिल्ली सरकार ने अब नई टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं कि मई 2025 से राशन कार्ड धारकों को दोबारा चीनी दी जाएगी. इसका मतलब है कि करीब चार महीने बाद फिर से राशन की दुकानों पर चीनी उपलब्ध होगी.

कितनी चीनी मिलेगी और किसको?

सरकारी स्कीम के तहत:

1. प्रत्येक परिवार को 1 किलो चीनी प्रति यूनिट (व्यक्ति) के हिसाब से मिलने की संभावना है.

2. चीनी की कीमत पहले की तरह सब्सिडी रेट पर (करीब ₹13 से ₹15 प्रति किलो) रखी जाएगी.

3. यह सुविधा अंत्योदय (AAY) और प्राथमिकता (PHH) श्रेणी के राशन कार्ड धारकों को ही दी जाएगी.

राशन कार्ड धारकों के लिए क्या करना होगा?

आपको सिर्फ यह सुनिश्चित करना है कि:-

1. आपका राशन कार्ड एक्टिव हो.

2. आपने हाल ही में अपने कार्ड का ई-केवाईसी अपडेट कराया हो.

3. आपका कार्ड संबंधित FPS (Fair Price Shop) से जुड़ा हो.

4. अगर ये सब चीजें ठीक हैं तो आप मई से फिर से राशन की दुकान से चीनी प्राप्त कर सकेंगे.

चार महीने की परेशानी के बाद अब दिल्ली के राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने आखिरकार चीनी की सप्लाई दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है. यह उन लाखों परिवारों के लिए राहत भरी खबर है, जो सस्ते राशन पर निर्भर हैं. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में राशन व्यवस्था और भी बेहतर तरीके से संचालित होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE