Advertisement

श्रावणी मेले के लिए रेलवे तैयार, सुल्तानगंज में 8 गाड़ियों का होगा विशेष ठहराव

श्रावणी मेला 2025 को सफल बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं. स्पेशल ट्रेनों की संख्या, अतिरिक्त ठहराव और मार्ग में पड़ने वाले छोटे स्टेशनों पर भी रुकने की व्यवस्था यह दर्शाती है कि रेलवे श्रद्धालुओं के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को लेकर पूरी तरह सजग है. इस बार का श्रावणी मेला, भक्तों के लिए न केवल आध्यात्मिक बल्कि यात्रा अनुभव के लिहाज़ से भी सुखद और सुगम साबित होगा.

Google

Indian Railway: सावन के पवित्र महीने में आयोजित होने वाला विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला एक बार फिर नजदीक आ गया है. 11 जुलाई 2025 से इसकी शुरुआत हो रही है और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं.खासकर बाबा बैद्यनाथ धाम जाने वाले कांवरियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग ने विशेष इंतजाम किए हैं. प्रत्येक वर्ष लाखों श्रद्धालु सुल्तानगंज पहुंचते हैं, जहां से जल भरकर वे पैदल, वाहन या ट्रेन से देवघर के लिए रवाना होते हैं.

रेलवे की तैयारियां जोरों पर, श्रद्धालुओं को मिलेगा बेहतर आवागमन

श्रावणी मेले के दौरान सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन श्रद्धालुओं की सबसे प्रमुख पहुँच बिंदु बन जाता है. यहां पर न केवल बिहार बल्कि झारखंड, बंगाल, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु जल भरने के लिए पहुंचते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन और मौजूदा एक्सप्रेस ट्रेनों का सुल्तानगंज में अस्थायी ठहराव देने की योजना बनाई है.

ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी श्रावणी मेले के दौरान

 03480/03479 जमालपुर–सुल्तानगंज–जमालपुर पैसेंजर स्पेशल

परिचालन तिथि: 11 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन

03480: जमालपुर से सुबह 09:05 बजे प्रस्थान, 10:45 बजे सुल्तानगंज आगमन

03479: सुल्तानगंज से 11:15 बजे रवाना होकर 12:40 बजे जमालपुर पहुंचेगी

ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे छोटे स्टेशनों के श्रद्धालुओं को भी राहत मिलेगी.

03442/03441 जमालपुर–देवघर–जमालपुर श्रावणी मेला स्पेशल

परिचालन तिथि: 13 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक प्रत्येक रविवार

03442: जमालपुर से सुबह 05:10 बजे रवाना होकर 10:10 बजे देवघर पहुंचेगी

03441: देवघर से दोपहर 15:45 बजे चलकर रात 22:05 बजे जमालपुर पहुंचेगी

यह ट्रेन विशेष रूप से देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए काफी उपयोगी रहेगी.

03444/03443 देवघर–गोड्डा–देवघर श्रावणी मेला स्पेशल

परिचालन तिथि: 13 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक प्रत्येक रविवार

03444: देवघर से 10:45 बजे रवाना होकर 12:40 बजे गोड्डा पहुंचेगी

03443: गोड्डा से 13:15 बजे चलकर 15:05 बजे देवघर पहुंचेगी

यह रूट विशेष रूप से झारखंड के गोड्डा क्षेत्र के भक्तों को जोड़ने का काम करेगा.

इन प्रमुख ट्रेनों को मिलेगा सुल्तानगंज में अस्थायी ठहराव

श्रावणी मेला के दौरान भीड़ को देखते हुए कई लंबी दूरी की ट्रेनों को सुल्तानगंज स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है:

15619 गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस – शाम 17:45 बजे पहुंचेगी

15620 कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस – रात 00:11 बजे पहुंचेगी

12253 यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस – सुबह 08:04 बजे पहुंचेगी

12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस – दोपहर 14:08 बजे पहुंचेगी

13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस – दोपहर 13:38 बजे पहुंचेगी

13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस – दोपहर 13:50 बजे पहुंचेगी

13429 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस – दोपहर 13:02 बजे पहुंचेगी

13430 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस – शाम 17:55 बजे पहुंचेगी

यह ठहराव सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा.

 रेलवे ने दिखाई तत्परता, श्रद्धालुओं को मिलेगा बेहतर अनुभव

श्रावणी मेला 2025 को सफल बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं. स्पेशल ट्रेनों की संख्या, अतिरिक्त ठहराव और मार्ग में पड़ने वाले छोटे स्टेशनों पर भी रुकने की व्यवस्था यह दर्शाती है कि रेलवे श्रद्धालुओं के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को लेकर पूरी तरह सजग है. इस बार का श्रावणी मेला, भक्तों के लिए न केवल आध्यात्मिक बल्कि यात्रा अनुभव के लिहाज़ से भी सुखद और सुगम साबित होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE