Advertisement

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में नई रेल मशीनरी का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया निरीक्षण

Indian Railway: ट्रैक के रखरखाव के लिए मोटर ट्रॉली की सुविधा दशकों पुरानी है। इस सुविधा को आधुनिक बनाने के लिए हमने रेलवे कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों के साथ विस्तृत चर्चा की। उ

05 Dec, 2024
( Updated: 05 Dec, 2024
09:28 PM )
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में नई रेल मशीनरी का रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया निरीक्षण
Google

Indian Railway: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में नई रेल मशीनरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ट्रैक के रखरखाव के लिए मोटर ट्रॉली की सुविधा दशकों पुरानी है। इस सुविधा को आधुनिक बनाने के लिए हमने रेलवे कर्मचारियों और पर्यवेक्षकों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने आगे कहा कि रोड कम रेल व्हीकल बनाया गया।आइए जानते है इस खबर विस्तार से......

इसमें ट्रैक के उपकरण रखने के लिए पीछे एक जगह बनाई गई है

यह एक नया इनोवेशन है। इसमें दोनों, रोड के व्हील्स और रेल के व्हील्स हैं। रेल व्हील्स हाइड्रोलिक सिस्टम के माध्यम से ऊपर रहते हैं, और जब यह गाड़ी ट्रैक पर जाती है, तो यह व्हील्स नीचे आ जाते हैं और ट्रैक पर चलने लगते हैं। जब यह गाड़ी सड़क पर चलती है, तो रोड के व्हील्स पर चलती है। इस व्हीकल में इंस्पेक्शन के लिए बैठने की जगह और नीचे बहुत अच्छे हाई-रेजोल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं। इसमें ट्रैक के उपकरण रखने के लिए पीछे एक जगह बनाई गई है। इससे ट्रैकमैन को भारी उपकरण लेकर ट्रैक पर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि सभी उपकरण इसमें स्टोर किए जा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि इससे कर्मचारियों को भी सहूलियत होगी और यह एक नया इनोवेशन है।

यह भी पढ़ें

इस इनोवेशन को करने में रेलवे के इंजीनियरों आदि का बड़ा योगदान है 

इस इनोवेशन को करने में रेलवे के इंजीनियरों, ट्रैकमैन और गैंगमैन का भी बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि नवाचार लाओ, इनोवेशन करो, नए तरीके से सोचो, तो उसी कड़ी में या एक बहुत अच्छा इनोवेशन हुआ है। यह गाड़ी टाटा की योद्धा गाड़ी है और इसे मॉडिफाई किया गया है। इसको अगले 5 से 6 महीने चला कर देखेंगे। उससे क्या अनुभव आता है, उसी के आधार पर फिर इंप्रूवमेंट (सुधार) करके इसको बड़े पैमाने पर बनाएंगे। इससे कर्मचारियों को भी सहूलियत होगी। उनकी सुरक्षा में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें