Advertisement

PM Suryodya Yojana: पीएम सर्वोदय योजना में कौन कर सकता है आवेदन और किसको मिलेगा लाभ, जानें

PM Suryodya Yojana: सरकार ने एक नयी योजना जिसका नाम है प्रधानमंत्री सर्वोदय योजना (PM Suryodya Yojana)को लांच किया है। इस योजना के तहत सोलर पेनल लगवाने का प्रावधान है।

31 Jul, 2024
( Updated: 31 Jul, 2024
12:54 PM )
PM Suryodya Yojana: पीएम सर्वोदय योजना में कौन कर सकता है आवेदन और किसको मिलेगा लाभ, जानें
Goggle

PM Suryodya Yojana: राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार दोनों ही अपने अपने नागरिकों की जरूरतों को देखते हुए कल्याणकारी योजना चलाया करती है। इन योजनाओ से हर वर्ग को लाभ देने की कोशिश की जाती है। नयी योजना ही नहीं पुरानी योजनाओं को लेकर भी सरकार कुछ नए काम कर रही है।पुरानी योजनाओं को बेहतर बनाने के लिए भी सरकार काम कर रही है। वहीं सरकार ने एक नयी योजना जिसका नाम है प्रधानमंत्री सर्वोदय योजना (PM Suryodya Yojana)को लांच किया है। इस योजना के तहत सोलर पेनल लगवाने का प्रावधान है।  आइये जानते है कैसे करें इस योजना का आवदेन.....

क्या है इस योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री सर्वोदय योजना के अंतर्गत कम और मध्य आय वाले व्यक्ति को सोलर पैनल के जरिये बिजली प्रदान की जायेगी।  वही इस योजना को केंद्र सरकार चलती है। इसके साथ ही सोलर पैनल लगवाने के लिए भी आपको प्रेरित करना भी इस योजना का उद्देश्य है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ये है की नागरिकों को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी। वही साथ सोलर पैनल पर सब्सिडी भी दी जायेगी। 

ये लोग नहीं है इस योजना के पात्र

  1. जो लोग करते है सरकारी नौकरी वो लोग नहीं लें सकते है इस योजना का लाभ 
  2. जो लोग करतदाता है यानी इनकम टैक्स भरते है वो लोग नहीं लें पाएंगे इस योजना का लाभ।
  3. जो लोग भारतीय नागरिक नहीं है ,उनको भूल कर भी नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ।
  4. जिसका सालाना आय तय लिमिट से ज्यादा वो लोग भी नहीं लें सकते है इस योजना का लाभ।

ये  लोग उठा सकते है इस योजना का लाभ 

  1.  अगर आपको इस योजना का लाभ चाहिए तो आपको भारत का स्थायी नागरिक होना है अनिवार्य 
  2. वही जिसकी सलाना इनकम 1 लाख या 15  लाख से ज्यादा न हो।
  3. जो लोग गरीब और मध्य वर्ग से आते हो 

आवेदन करने पर इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत 

अगर आप भी इस योजना में आवदेन चाहते है तो आपके पास होने चाहिए ये दस्तावेज जैसे प्रमाण पत्र , आधार कार्ड , बिजली के बिल की कॉपी , राशन कार्ड , पासपोर्ट साइज फोटो आदि।  

 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें