PM Kisan Yojana: योजना के नाम पर ठगी, 8 जालसाज गिरफ्तार, जानें कैसे बचें फ्रॉड से
सरकारी योजनाएं जनता की मदद के लिए होती हैं, लेकिन कुछ लोग इसका फायदा उठाकर मासूम लोगों को निशाना बना रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम सतर्क रहें, जागरूक रहें और किसी भी लालच में न आएं. अगर किसी योजना से जुड़ी सच्ची जानकारी चाहिए, तो केवल सरकारी वेबसाइट, सरकारी कार्यालय या CSC सेंटर पर ही भरोसा करें.
Follow Us:
PM Kisan Yojana: आज के समय में सरकारें चाहे राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार जनता के हित में कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. इनमें से कुछ योजनाएं किसानों के लिए तो कुछ गरीब वर्ग के लिए होती हैं. इन्हीं में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जिसे केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए चला रही है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को साल में तीन किस्तों में ₹6000 की राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है. लेकिन अब इसी योजना के नाम पर कुछ लोग भोले-भाले किसानों को ठगने का काम कर रहे हैं.
देवघर में पकड़े गए 8 जालसाज
हाल ही में झारखंड के देवघर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने ऐसे 8 लोगों को गिरफ्तार किया है जो पीएम किसान योजना के नाम पर लोगों को फोन कर ठगने का काम कर रहे थे. ये लोग खुद को कृषि विभाग का कर्मचारी बताकर कॉल करते थे और किसानों को योजना का लाभ दिलाने, ट्रैक्टर दिलवाने या खेती से जुड़ा सामान दिलाने का झांसा देते थे. फिर उन्हें एक फेक लिंक भेजा जाता था, जिसके जरिए उनकी जानकारी चुरा ली जाती थी और उनके बैंक खाते से पैसे निकाल लिए जाते थे. पुलिस जांच में पता चला कि इन जालसाजों ने कई लोगों को इसी तरीके से फंसाया है .इसलिए अगर आप भी किसान हैं या इस योजना से जुड़े हुए हैं, तो आपको सतर्क रहना बेहद जरूरी है.
ठगी से कैसे बचें? अपनाएं ये सावधानियां
1. अनजान कॉल्स पर भरोसा न करें
अगर आपको किसी अनजान नंबर से कॉल आता है और कॉल करने वाला खुद को सरकारी कर्मचारी बताकर किसी योजना का लाभ दिलाने की बात करता है, तो सतर्क हो जाएं। कभी भी अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक डिटेल्स, OTP या आधार नंबर किसी को न दें. सरकार इस तरह से कभी भी कॉल नहीं करती.
2. किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें
आजकल जालसाज लोग फर्जी लिंक भेजकर लोगों को ठगते हैं. अगर आपके पास कोई मैसेज आता है जिसमें लिखा है कि आपको पीएम किसान योजना की किस्त मिलने वाली है या केवाईसी पूरी करनी है, तो उस लिंक पर कभी क्लिक न करें. हमेशा योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर ही जानकारी लें या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर (CSC Center) से संपर्क करें.
3. डराने वाली बातों पर यकीन न करें
कई बार जालसाज फोन करके कहते हैं कि अगर आपने तुरंत केवाईसी नहीं करवाई तो आपका नाम योजना से हटा दिया जाएगा. ये सब झांसे होते हैं. सरकार कभी भी फोन या मैसेज के जरिए इस तरह की धमकी नहीं देती. अगर कोई ऐसा कहे, तो तुरंत इसकी शिकायत करें.
4. सोशल मीडिया और व्हाट्सएप से सावधान रहें
कई बार फर्जी एप या लिंक सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर भेजे जाते हैं. इनमें लिखा होता है कि "नई योजना आई है, अभी रजिस्टर करें" या "सिर्फ 2 मिनट में मिलेगी सरकारी मदद" इन सब पर बिल्कुल विश्वास न करें. जब तक किसी योजना की आधिकारिक घोषणा न हो, उस पर भरोसा न करें.
क्या करें अगर ठगी का शिकार हो जाएं?
अगर गलती से आप किसी लिंक पर क्लिक कर चुके हैं या जानकारी दे चुके हैं और आपको लगता है कि आपके साथ ठगी हो चुकी है, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं. इसके अलावा साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर भी शिकायत की जा सकती है.
यह भी पढ़ें
सरकारी योजनाएं जनता की मदद के लिए होती हैं, लेकिन कुछ लोग इसका फायदा उठाकर मासूम लोगों को निशाना बना रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि हम सतर्क रहें, जागरूक रहें और किसी भी लालच में न आएं. अगर किसी योजना से जुड़ी सच्ची जानकारी चाहिए, तो केवल सरकारी वेबसाइट, सरकारी कार्यालय या CSC सेंटर पर ही भरोसा करें.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें