अब नहीं चलेगा पिंक टिकट! 'सहेली स्मार्ट कार्ड' के बिना नहीं मिलेगा फ्री ट्रैवल, जानें आवेदन की पूरी डिटेल
दिल्ली सरकार का यह कदम महिला सशक्तिकरण और डिजिटल ट्रांजैक्शन की दिशा में एक बड़ा और महत्वपूर्ण प्रयास है. सहेली स्मार्ट कार्ड से न केवल महिलाओं को यात्रा में सहूलियत होगी, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ पाने की प्रक्रिया भी ज्यादा पारदर्शी और तकनीकी रूप से मजबूत हो जाएगी.
Follow Us:
Saheli Smart Card: दिल्ली की राजनीति में बड़ा बदलाव आया है. करीब 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली की सत्ता में वापसी की है, और रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाया गया है. हालांकि, आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा शुरू की गई महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा को नई सरकार ने भी जारी रखा है. लेकिन अब इस सुविधा का स्वरूप बदलने जा रहा है.अब महिलाओं को बस में मुफ्त यात्रा के लिए पिंक टिकट की जरूरत नहीं होगी. इसकी जगह अब ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ लाया जा रहा है, जिससे यह सुविधा और भी ज्यादा व्यवस्थित और डिजिटल बन सकेगी.
क्या है 'सहेली स्मार्ट कार्ड' और क्यों जरूरी है?
'सहेली स्मार्ट कार्ड' दिल्ली सरकार की एक नई पहल है, जिसे खास तौर पर महिलाओं के लिए शुरू किया जा रहा है. यह कार्ड बिल्कुल नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) की तरह काम करेगा. इसकी मदद से महिलाएं दिल्ली की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. यह एक बार बनवाने पर लंबे समय तक इस्तेमाल में लाया जा सकता है और इसके लिए हर बार पिंक स्लिप लेने की जरूरत नहीं होगी.सहेली कार्ड का पूरा रजिस्ट्रेशन और आवेदन प्रोसेस ऑनलाइन होगा, जिससे महिलाओं को ज्यादा आसानी और सुविधा मिल सके.
कौन बनवा सकता है यह कार्ड?
इस कार्ड को केवल दिल्ली की स्थायी निवासी महिलाएं ही बनवा सकती हैं. कार्ड बनवाने के लिए आवेदिका की उम्र कम से कम 12 साल होनी चाहिए. यह कार्ड केवल दिल्ली के भीतर स्थायी रूप से रहने वाली महिलाओं को ही मिलेगा, एनसीआर क्षेत्र जैसे नोएडा, गुड़गांव या फरीदाबाद की निवासी महिलाएं इसके लिए पात्र नहीं होंगी.
कार्ड बनवाने की प्रक्रिया: आसान और डिजिटल
सहेली स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए महिलाओं को सबसे पहले दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके दौरान आवेदिका को उस बैंक का चयन करना होगा, जिससे वे कार्ड बनवाना चाहती हैं.बैंक सिलेक्ट करने के बाद महिला को संबंधित बैंक की शाखा में जाकर KYC (Know Your Customer) प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिसमें आधार कार्ड के जरिए पहचान की पुष्टि की जाएगी. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद, बैंक की ओर से ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ महिला के घर के पते पर भेज दिया जाएगा.
कार्ड को कैसे करें एक्टिवेट?
कार्ड मिलने के बाद उसे बस में इस्तेमाल करने से पहले एक्टिवेट करना अनिवार्य होगा. इसके लिए कार्ड को DTC के ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम (AFCS) से लिंक किया जाएगा. एक बार एक्टिवेट हो जाने के बाद यह कार्ड दिल्ली की बसों में मुफ्त यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार होगा.
जरूरी दस्तावेज: क्या-क्या चाहिए?
सहेली स्मार्ट कार्ड के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ों की जरूरत होगी, जैसे:
आधार कार्ड (दिल्ली के पते वाला)
निवास प्रमाण पत्र (प्रूफ ऑफ रेजिडेंस)
पैन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
इन दस्तावेजों के साथ महिला को यह साबित करना होगा कि वह दिल्ली की स्थायी निवासी हैं.
महिला सशक्तिकरण की ओर एक स्मार्ट कदम
दिल्ली सरकार का यह कदम महिला सशक्तिकरण और डिजिटल ट्रांजैक्शन की दिशा में एक बड़ा और महत्वपूर्ण प्रयास है. सहेली स्मार्ट कार्ड से न केवल महिलाओं को यात्रा में सहूलियत होगी, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ पाने की प्रक्रिया भी ज्यादा पारदर्शी और तकनीकी रूप से मजबूत हो जाएगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement