Advertisement

PAN 2.0: पुराना PAN रहेगा वैध या होगा रद्द? जानिए सरकार का क्या है प्लान

PAN 2.0 सरकार की एक शानदार पहल है जो पैन कार्ड से जुड़ी सेवाओं को स्मार्ट, तेज, सुरक्षित और आसान बनाती है. अगर आपके पास पहले से पैन कार्ड है, तो आपको कोई घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन नए सिस्टम की जानकारी रखना जरूरी है.

13 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
08:20 AM )
PAN 2.0: पुराना PAN रहेगा वैध या होगा रद्द? जानिए सरकार का क्या है प्लान
Image Credit: PAN 2.0

PAN 2.0: अब पैन कार्ड सिर्फ एक टैक्स पहचान पत्र नहीं रहा, बल्कि सरकार ने इसे और ज्यादा आधुनिक और स्मार्ट बना दिया है. PAN 2.0 के नाम से शुरू किए गए इस नए सिस्टम में कई डिजिटल सुविधाएं जोड़ी गई हैं, जिससे टैक्सपेयर्स को आसान, तेज और पेपरलेस सेवा मिलेगी. हालांकि जो लोग पहले से PAN कार्ड होल्डर हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. उनके कार्ड अब भी पूरी तरह वैध हैं. लेकिन नए सिस्टम की जानकारी होना सभी के लिए जरूरी है.

PAN 2.0 क्या है और इसे क्यों लाया गया?

PAN 2.0 को नवंबर 2024 में वित्त मंत्रालय ने लॉन्च किया था. इसका मकसद था कि टैक्सपेयर्स को ऐसी सुविधा मिले जहां वे बिना किसी झंझट के डिजिटल तरीके से पैन कार्ड से जुड़ी सभी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकें. अब सारी सेवाएं एक ही पोर्टल पर मिलेंगी, और कोई भी काम करने के लिए फॉर्म भरने या कागज़ जमा करने की जरूरत नहीं होगी. इससे भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूती मिलेगी और सरकार के "डिजिटल इंडिया" मिशन को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.

PAN 2.0 के 5 बड़े फायदे

तेजी से बनता है पैन कार्ड – अब आप ऑनलाइन आवेदन करते ही मिनटों में डिजिटल पैन कार्ड पा सकते हैं.
पूरी तरह पेपरलेस प्रोसेस – अब डॉक्यूमेंट अपलोड करने या प्रिंट लेने की झंझट नहीं है.
बढ़ी हुई सुरक्षा – अब डेटा सुरक्षित है और वेरीफिकेशन भी आसान हो गया है. 
QR कोड से पहचान – पैन कार्ड को अब डिजिटल वॉलेट में सेव किया जा सकता है और QR कोड से उसकी असली पहचान की जा सकती है.
डिटेल्स अपडेट करना हुआ आसान - अब पता, फोटो, नाम या मोबाइल नंबर जैसी जानकारी ऑनलाइन ही अपडेट की जा सकती है, और वो भी बिना किसी चार्ज के

पुराने PAN कार्ड और PAN 2.0 में क्या फर्क है?

2017 के बाद जारी पैन कार्ड्स में QR कोड शामिल था, लेकिन PAN 2.0 में इसे और भी एडवांस बना दिया गया है. अब यह QR कोड डायनामिक है, यानी जब आप इसे स्कैन करेंगे तो वो रियल टाइम में अपडेटेड जानकारी दिखाएगा जैसे नाम, जन्मतिथि, वैधता, आदि. इससे किसी व्यक्ति की पहचान को तुरंत और बिना झंझट के जांचा जा सकता है.  इससे फर्जी पैन कार्ड की पहचान करना भी आसान हो गया है.

क्या पुराने PAN कार्ड होल्डर को कुछ करना है?

नहीं, सरकार ने साफ कहा है कि जिनके पास पहले से PAN कार्ड है, वो अब भी पूरी तरह वैध है. अगर आपका कार्ड 2017 से पहले का है जिसमें QR कोड नहीं है, तो भी चिंता की बात नहीं है. आप चाहें तो नया कार्ड बनवा सकते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं है. बस अगर आप कोई जानकारी जैसे मोबाइल नंबर या पता अपडेट करना चाहते हैं, तभी नई प्रक्रिया अपनाएं.

PAN 2.0 में सुरक्षा और अपडेट की सुविधाएं 

अब PAN कार्ड में मोबाइल नंबर, ईमेल, नाम, जन्मतिथि और पता जैसी जानकारी को आप खुद ऑनलाइन और फ्री में अपडेट कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पहले भी आसान थी, लेकिन अब यह और भी यूजर-फ्रेंडली हो गई है. इसके साथ ही सरकार ने एक QR रीडर ऐप भी लॉन्च किया है जिससे कोई भी अधिकारी QR कोड स्कैन करके व्यक्ति की पहचान की पुष्टि कर सकता है.

एक ही वेबसाइट पर मिलेगी हर सेवा यूनिफाइड पोर्टल

PAN 2.0 के तहत एक यूनिफाइड पोर्टल बनाया गया है जहां पर PAN और TAN (Tax Deduction and Collection Account Number) से जुड़ी सारी सेवाएं एक ही जगह मिलेंगी. इससे न सिर्फ प्रोसेस तेज होगा, बल्कि शिकायत दर्ज करना और उसका हल पाना भी पहले से आसान होगा. अब आपको अलग-अलग वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सब कुछ एक ही पोर्टल पर मिल जाएगा.

अगर एक से ज्यादा PAN कार्ड है तो हो सकता है जुर्माना

Income Tax Act की धारा 272B के मुताबिक, अगर किसी व्यक्ति के पास एक से ज्यादा PAN कार्ड निकलते हैं या उसने गलत जानकारी देकर कार्ड बनवाया है, तो उस पर ₹10,000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. ऐसे मामलों में व्यक्ति को अपने नजदीकी इनकम टैक्स ऑफिस में जाकर फालतू PAN कार्ड को डिएक्टिवेट करवाना जरूरी होगा। अब सरकार इस नियम को सख्ती से लागू करने जा रही है.

PAN 2.0 स्मार्ट कार्ड, आसान जिंदगी

यह भी पढ़ें

PAN 2.0 सरकार की एक शानदार पहल है जो पैन कार्ड से जुड़ी सेवाओं को स्मार्ट, तेज, सुरक्षित और आसान बनाती है. अगर आपके पास पहले से पैन कार्ड है, तो आपको कोई घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन नए सिस्टम की जानकारी रखना जरूरी है.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें