Advertisement

इतनी देर में एक्सपायर हो जाता है ऑनलाइन जनरल टिकट, जान लें जरूरी बातें

ऑनलाइन जनरल टिकट बेशक सुविधाजनक है, लेकिन इसकी वैलिडिटी सीमित समय के लिए होती है. बुकिंग के 1 घंटे के भीतर यात्रा शुरू करना जरूरी है, नहीं तो टिकट एक्सपायर हो जाएगा. इसलिए बुकिंग से पहले ये ज़रूरी बातें ध्यान में रखें ताकि आपका सफर परेशानी से भरा न हो.

02 Jun, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:30 AM )
इतनी देर में एक्सपायर हो जाता है ऑनलाइन जनरल टिकट, जान लें जरूरी बातें
google

Indian Railway: आज के डिजिटल युग में भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग को और आसान बना दिया है. अब यात्री UTS ऐप (Unreserved Ticketing System) की मदद से घर बैठे ही जनरल (अनारक्षित) टिकट बुक कर सकते हैं. लेकिन बहुत से लोगों को यह जानकारी नहीं होती कि ऑनलाइन जनरल टिकट की वैलिडिटी कितनी देर तक होती है, और कब वह एक्सपायर हो जाता है. अगर आपने भी कभी मोबाइल से जनरल टिकट बुक किया है, तो यह जानकारी आपके बहुत काम की है.

ऑनलाइन जनरल टिकट क्या होता है?

ऑनलाइन जनरल टिकट, UTS ऐप के ज़रिए बुक किया गया अनारक्षित टिकट होता है, जिसे आप रेलवे स्टेशन से यात्रा करने के लिए इस्तेमाल करते हैं.इसमें आप प्लेटफॉर्म पर लाइन में लगे बिना ही मोबाइल से टिकट बुक कर सकते हैं और QR कोड दिखाकर यात्रा कर सकते हैं.

कितनी देर में एक्सपायर हो जाता है ऑनलाइन जनरल टिकट?

1.जनरल टिकट की वैलिडिटी टिकट बुकिंग के समय और यात्रा दूरी पर निर्भर करती है.

2.अगर आपने मोबाइल टिकट स्टेशन पर पहुँचने से पहले बुक किया है, तो वह बुकिंग समय से 1 घंटे के अंदर मान्य रहता है.

3.यदि आपने बॉर्डिंग स्टेशन के आसपास (5 किलोमीटर के दायरे में) रहते हुए टिकट बुक किया है, तो भी टिकट 1 घंटे तक वैध रहेगा.

4.यदि आपने टिकट को प्री-बुक किया है (अर्थात बोर्डिंग स्टेशन से दूर रहते हुए), तो आपको टिकट बुकिंग के एक घंटे के भीतर स्टेशन पहुंचना और यात्रा शुरू करना होता है, नहीं तो टिकट ऑटोमैटिक एक्सपायर हो जाता है.

एक्सपायर टिकट से यात्रा करने पर क्या होगा?

अगर आपने एक्सपायर हो चुका टिकट दिखाया, तो इसे अमान्य (Invalid) माना जाएगा और आपको बिना टिकट यात्रा करने के आरोप में जुर्माना (पेनल्टी) भी देना पड़ सकता है। रेलवे इंस्पेक्टर इसे मान्य नहीं मानते, इसलिए समय पर यात्रा शुरू करना बेहद जरूरी है.

टिकट बुकिंग से पहले ध्यान देने वाली बातें

टिकट तभी बुक करें जब आप स्टेशन से 2–5 किलोमीटर की सीमा में हों.

टिकट लेने के बाद तत्काल यात्रा शुरू करने की योजना बनाएं.

टिकट का स्क्रीनशॉट न लें — UTS ऐप में टिकट दिखाना ज़रूरी होता है.

टिकट के QR कोड को स्टेशन पर लगे स्कैनर से स्कैन भी किया जा सकता है.

UTS ऐप का स्मार्ट इस्तेमाल कैसे करें?

1.Geo-location ऑन रखें: ऐप आपकी लोकेशन के आधार पर टिकट बुक करने देता है.

2.बुकिंग से पहले रूट और टाइमिंग कन्फर्म करें.

3.‘बुक एंड ट्रैवल नाउ’ विकल्प का उपयोग तभी करें जब आप तत्काल यात्रा शुरू कर रहे हों.

4.स्टेशन पर पेपरलेस टिकट दिखाना वैध है, लेकिन ऐप में ही दिखाना जरूरी है.

यह भी पढ़ें

ऑनलाइन जनरल टिकट बेशक सुविधाजनक है, लेकिन इसकी वैलिडिटी सीमित समय के लिए होती है. बुकिंग के 1 घंटे के भीतर यात्रा शुरू करना जरूरी है, नहीं तो टिकट एक्सपायर हो जाएगा. इसलिए बुकिंग से पहले ये ज़रूरी बातें ध्यान में रखें ताकि आपका सफर परेशानी से भरा न हो.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें