1 जुलाई से फेल होंगे पुराने IRCTC अकाउंट! तत्काल टिकट बुकिंग पर सख्ती
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सिस्टम की पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. 1 जुलाई 2025 के बाद से केवल आधार ऑथेंटिकेटेड यूजर ही इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. यदि आपने अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो जल्द से जल्द अपना IRCTC अकाउंट अपडेट कर लें, ताकि भविष्य में आपको यात्रा के समय किसी तरह की असुविधा न हो.
Follow Us:
Indian Railway: भारत में ट्रेन यात्रा करने वालों की संख्या करोड़ों में है और इसमें से बहुत से लोग सफर के लिए रिजर्वेशन कोच को ही प्राथमिकता देते हैं. इसकी वजह भी साफ है .रिजर्वेशन कोच में सफर आरामदायक और सुविधाजनक होता है. लोग आमतौर पर अपनी यात्रा की तारीख से पहले ही रेलवे का टिकट बुक कर लेते हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो. IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप ने इस काम को और भी आसान बना दिया है, क्योंकि अब यात्री घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.
अचानक यात्रा की स्थिति में तत्काल टिकट है सहारा
हालांकि कई बार लोगों की यात्रा की योजना अचानक बनती है, जिसकी वजह से वे पहले से रिजर्वेशन नहीं कर पाते. ऐसे में भारतीय रेलवे की तत्काल टिकट बुकिंग सेवा उनके लिए एक बड़ी राहत होती है. यह सेवा यात्रा से एक दिन पहले उपलब्ध होती है, जिसमें सीमित संख्या में सीटें निर्धारित होती हैं. इसलिए अक्सर लोग सुबह जल्दी उठकर तत्काल टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं। मगर अब इस सुविधा से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है, जो कि 1 जुलाई 2025 से लागू होगा.
आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य: नहीं तो नहीं मिलेगी तत्काल टिकट
IRCTC ने स्पष्ट रूप से घोषणा कर दी है कि 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग केवल उन्हीं यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी जिनके IRCTC अकाउंट आधार कार्ड से ऑथेंटिकेटेड होंगे. यानी, अगर आपके IRCTC अकाउंट में आधार कार्ड की जानकारी अपडेट और वेरीफाई नहीं है, तो आप तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे.इस बदलाव की जानकारी IRCTC की ओर से यूजर्स को मेल और नोटिफिकेशन के जरिए पहले ही दे दी गई है. यह नियम IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर लागू होगा. इसका सीधा अर्थ है कि बिना आधार लिंक किए आप किसी भी माध्यम से तत्काल टिकट की सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे.
क्यों लिया गया यह फैसला?
इस नियम का उद्देश्य टिकट बुकिंग प्रक्रिया को और पारदर्शी तथा सुरक्षित बनाना है. कई बार देखा गया है कि एजेंट्स और फर्जी आईडी से टिकट बुक कर ब्लैक मार्केटिंग की जाती है. आधार ऑथेंटिकेशन की अनिवार्यता से यह सुनिश्चित होगा कि एक व्यक्ति केवल अपनी पहचान से ही टिकट बुक कर सके, जिससे टिकटों की कालाबाज़ारी पर रोक लगेगी.
क्या करें यात्री?
यदि आप भी नियमित रूप से रेलवे के जरिए सफर करते हैं और कभी-कभी तत्काल टिकट की ज़रूरत पड़ती है, तो यह ज़रूरी है कि आप तुरंत अपने IRCTC अकाउंट में लॉग इन करके आधार ऑथेंटिकेशन पूरा करें. इसके लिए आपको अपने प्रोफाइल सेक्शन में जाकर आधार नंबर दर्ज करना होगा और OTP के माध्यम से वेरिफिकेशन करना होगा.
यह भी पढ़ें
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और सिस्टम की पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. 1 जुलाई 2025 के बाद से केवल आधार ऑथेंटिकेटेड यूजर ही इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. यदि आपने अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो जल्द से जल्द अपना IRCTC अकाउंट अपडेट कर लें, ताकि भविष्य में आपको यात्रा के समय किसी तरह की असुविधा न हो.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें