Advertisement

ड्राइवर या नौकर की पहचान अब पुलिस नहीं, आप खुद करें वेरिफिकेशन, UIDAI के इस फ्री Aadhaar App से तुरंत होगी जांच

Aadhaar App: घर में काम करने वाले हर व्यक्ति का आधार कार्ड इस तरीके से जरूर जांचें. यह एक छोटा सा कदम आपको बड़ी परेशानी से बचा सकता है. UIDAI की यह पहल आम लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रही है और सुरक्षा को एक नया भरोसा दे रही है.

ड्राइवर या नौकर की पहचान अब पुलिस नहीं, आप खुद करें वेरिफिकेशन, UIDAI के इस फ्री Aadhaar App से तुरंत होगी जांच
Iamge Source: Social Media

Aadhaar App: आज के समय में घर की सुरक्षा सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है. ड्राइवर, गार्ड, नौकर या मेड रखते समय हम उनसे आधार कार्ड की कॉपी तो ले लेते हैं, लेकिन यह नहीं जान पाते कि वह आधार कार्ड असली है या नकली. इसी समस्या को देखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक बहुत ही आसान और सुरक्षित तरीका बताया है, जिससे कोई भी व्यक्ति घर बैठे आधार कार्ड की सच्चाई जांच सकता है. यह जानकारी UIDAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) के जरिए साझा की है.

फर्जी आधार कार्ड के सहारे मिलती है नौकरी


अक्सर देखने में आता है कि कुछ अपराधी या गलत इरादे वाले लोग फर्जी आधार कार्ड बनवाकर घरों में नौकरी हासिल कर लेते हैं. शुरुआत में वे भरोसेमंद लगते हैं, लेकिन बाद में चोरी या किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे देते हैं. जब तक घरवाले कुछ समझ पाते हैं, तब तक नुकसान हो चुका होता है.

पुलिस को भी होती है बड़ी परेशानी


जब किसी चोरी या अपराध के बाद पुलिस को शिकायत दी जाती है और नौकर या स्टाफ के आधार कार्ड की कॉपी जांच के लिए दी जाती है, तब कई बार पता चलता है कि वह आधार कार्ड नकली है. ऐसे में पुलिस असली व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाती और अपराधी आसानी से बच निकलता है. इसी वजह से पहले से ही आधार कार्ड की सही तरीके से जांच करना बहुत जरूरी हो गया है.

Aadhaar App से होगी आसान जांच


UIDAI ने इस समस्या का समाधान निकालते हुए नया Aadhaar App लॉन्च किया है. इस ऐप की मदद से आप घर में काम करने वाले किसी भी व्यक्ति का आधार कार्ड खुद ही जांच सकते हैं इसके लिए न किसी साइबर कैफे जाने की जरूरत है और न ही किसी एक्सपर्ट की. बस आपके मोबाइल में Aadhaar App होना चाहिए.

ऐप में मौजूद है QR कोड स्कैनर


नए Aadhaar App में QR कोड स्कैन करने की सुविधा दी गई है. आधार कार्ड पर जो QR कोड होता है, उसी के जरिए असली और नकली आधार की पहचान की जा सकती है. आपको बस ऐप खोलना है, उसमें दिए गए स्कैनर को ऑन करना है और आधार कार्ड के QR कोड को स्कैन करना है.

स्कैन करते ही मिल जाएगी असली जानकारी

जैसे ही आप QR कोड स्कैन करेंगे, उस आधार कार्ड से जुड़ी असली जानकारी आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी. इसमें नाम, फोटो और अन्य जरूरी डिटेल्स शामिल होती हैं. इसके बाद आप खुद ही तय कर सकते हैं कि सामने वाला व्यक्ति वही है या नहीं. इससे किसी को धोखा देना लगभग नामुमकिन हो जाता है.

Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध

Aadhaar App Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है. आप इसे अपने मोबाइल के ऑफिशियल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप इंस्टॉल करने के बाद आधार नंबर की मदद से लॉगिन करना होता है. लॉगिन प्रक्रिया पूरी होते ही आप इसके सभी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

घर की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी कदम

यह भी पढ़ें

अगर आप अपने परिवार और घर की सुरक्षा चाहते हैं, तो घर में काम करने वाले हर व्यक्ति का आधार कार्ड इस तरीके से जरूर जांचें. यह एक छोटा सा कदम आपको बड़ी परेशानी से बचा सकता है. UIDAI की यह पहल आम लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रही है और सुरक्षा को एक नया भरोसा दे रही है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अपनी पहचान कैसे छिपाते हैं Detective ? Sanjeev Deswal से सुनिये
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें