अब महिलाओं को मेट्रो में सफर मिलेगा सस्ता और आसान, ऐसे करें ‘सहेली पिंक कार्ड’ का इस्तेमाल
Saheli Pink Card: दिल्ली मेट्रो का यह कदम महिलाओं की सुरक्षा, सुविधा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है. DMRC का कहना है कि इस योजना से महिलाओं को मेट्रो में सफर करने में न सिर्फ आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि उन्हें एक खास पहचान भी मिलेगी.
Follow Us:
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने राजधानी की महिलाओं के लिए एक बेहद खास पहल की है. महिला यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए “सहेली पिंक स्मार्ट कार्ड” नाम से एक नई योजना की शुरुआत की जा रही है. यह कार्ड खासतौर पर महिलाओं को सस्ती और सुरक्षित यात्रा का फायदा देने के लिए बनाया गया है. इस कार्ड की शुरुआत भाई दूज के दिन करने की योजना है.दिल्ली मेट्रो हर दिन लाखों महिलाओं को उनकी मंज़िल तक पहुंचाने में मदद करती है. ऐसे में यह पहल उनके आत्मविश्वास और आर्थिक मदद दोनों के लिहाज़ से बहुत अहम मानी जा रही है.
क्या है सहेली पिंक स्मार्ट कार्ड?
यह एक खास स्मार्ट कार्ड है, जो सिर्फ महिलाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है. ये कार्ड देखने में तो सामान्य मेट्रो कार्ड जैसा ही होगा, लेकिन इसके फायदे ज्यादा होंगे. इस कार्ड के ज़रिए यात्रा करने पर महिलाओं को किराए में 10% तक की छूट मिलेगी. इतना ही नहीं, दिल्ली मेट्रो समय-समय पर इस कार्ड के उपयोगकर्ताओं के लिए खास ऑफर और रिवॉर्ड पॉइंट्स भी लेकर आएगी. इससे महिलाओं को यात्रा के साथ-साथ कुछ और छोटे-मोटे फायदे भी मिलते रहेंगे.
कहां और कैसे मिलेगा यह कार्ड?
सहेली पिंक कार्ड महिलाओं को दिल्ली मेट्रो के लगभग सभी बड़े स्टेशनों पर मिल सकेगा. महिलाएं चाहें तो किसी भी टिकट काउंटर या कस्टमर केयर सेंटर पर जाकर इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकती हैं. कार्ड बनवाने के लिए महिला को फोटो वाला कोई पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर ID) दिखाना होगा. इसके बाद कार्ड तुरंत जारी कर दिया जाएगा. इस कार्ड को आप सामान्य मेट्रो कार्ड की तरह रिचार्ज भी कर सकेंगी. इसके अलावा, DMRC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से भी इस कार्ड को ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकता है. अगर कोई महिला KYC वाला कार्ड चाहती हैं, तो वह बैंक के जरिए इसके लिए अप्लाई कर सकती हैं. इसे आप प्रीपेड या डेबिट कार्ड की तरह भी इस्तेमाल कर सकेंगी.
महिलाओं के आत्मविश्वास और आज़ादी को बढ़ावा
यह भी पढ़ें
दिल्ली मेट्रो का यह कदम महिलाओं की सुरक्षा, सुविधा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है. DMRC का कहना है कि इस योजना से महिलाओं को मेट्रो में सफर करने में न सिर्फ आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि उन्हें एक खास पहचान भी मिलेगी.यह योजना इस बात का प्रतीक है कि अब महिलाएं भी बिना किसी झिझक और चिंता के दिल्ली जैसे बड़े शहर में स्वतंत्र रूप से और आत्मविश्वास के साथ यात्रा कर सकेंगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें