Advertisement

अब बिना ATM कार्ड के भी निकालें कैश, आधार कार्ड करेगा काम आसान

अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है या वह खो गया है, तब भी आप घबराएं नहीं. अब आपके पास आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट से भी पैसे निकालने का विकल्प है. AePS ने गांव हो या शहर, हर जगह कैश निकालना आसान और सुरक्षित बना दिया है. आपको न बैंक की लाइन में लगने की जरूरत है, न ATM की मशीन ढूंढने की. बस नजदीकी BC Agent के पास जाएं और कुछ मिनटों में पैसे हाथ में होंगें.

19 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
07:12 AM )
अब बिना ATM कार्ड के भी निकालें कैश, आधार कार्ड करेगा काम आसान
Image Credit: Aadhaar Card

ATM Card: आजकल हममें से ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं. चाहे दुकान पर कुछ खरीदारी करनी हो, बिजली का बिल भरना हो या किसी को पैसे भेजने हों सब कुछ अब मोबाइल और ऐप्स के जरिए ही हो जाता है. लेकिन कभी-कभी हमें ऐसी जगह भी जाना पड़ता है जहां सिर्फ कैश यानी नकद चलता है. ऐसे में अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है या कार्ड खो गया है, तो चिंता की बात नहीं. अब आप सिर्फ आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट की मदद से भी बैंक में जमा पैसा निकाल सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे....

क्या है AePS और कैसे करता है काम?

AePS यानी आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम एक डिजिटल पेमेंट सेवा है, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने शुरू किया है. इस सिस्टम की सबसे खास बात यह है कि इसमें न तो डेबिट कार्ड की जरूरत होती है, न PIN और न ही OTP की. आप केवल आधार नंबर और फिंगरप्रिंट के जरिए पैसे निकाल सकते हैं, जमा कर सकते हैं, बैलेंस चेक कर सकते हैं और मिनी स्टेटमेंट भी ले सकते हैं. ध्यान रहे कि यह सुविधा तभी मिलेगी जब आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो. और सिर्फ वही खाता काम करेगा जो आपके आधार से प्राइमरी अकाउंट के रूप में जुड़ा हो.

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालें? आसान प्रक्रिया

अगर आप आधार कार्ड से पैसे निकालना चाहते हैं, तो इन साधारण स्टेप्स को फॉलो करें:

नजदीकी बैंकिंग प्रतिनिधि या BC Agent के पास जाएं: ये लोग दुकान, जन सेवा केंद्र या बैंक के पास बैठते हैं और उनके पास एक छोटा माइक्रो एटीएम डिवाइस होता है.

  • आधार नंबर दर्ज करें: BC Agent की मशीन में अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें.
  • फिंगरप्रिंट दें: मशीन से जुड़े फिंगरप्रिंट स्कैनर पर अपनी उंगली रखें। यह स्कैनर आपकी पहचान को आधार डेटाबेस से मिलाएगा.
  • ट्रांजैक्शन ऑप्शन चुनें: अब "Cash Withdrawal" यानी पैसे निकालने का विकल्प चुनें.
  • राशि दर्ज करें: जितना पैसा निकालना है, वो राशि दर्ज करें.
  • पुष्टि के बाद पैसा प्राप्त करें: जैसे ही आपकी फिंगरप्रिंट से पहचान हो जाती है, BC Agent आपको पैसे दे देगा. साथ ही, ट्रांजैक्शन की जानकारी SMS के जरिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी भेज दी जाएगी.

AePS से पैसे निकालने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

  • बैंक खाता आधार से लिंक होना जरूरी है. अगर लिंक नहीं है, तो यह सुविधा काम नहीं करेगी.
  • सिर्फ वही खाता AePS ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल हो सकता है जो आधार से जुड़ा हुआ है और बैंक द्वारा प्राइमरी के रूप में सेट किया गया है.
  • इस सिस्टम में फिंगरप्रिंट जरूरी है, OTP या PIN नहीं पूछा जाता.
  • रोजाना पैसे निकालने की लिमिट हर बैंक तय करता है. हालांकि RBI ने कोई सख्त सीमा नहीं रखी है, लेकिन ज्यादातर बैंक ₹50,000 तक की लिमिट रखते हैं.
  • यह लिमिट समय-समय पर बदल सकती है, इसलिए अपने बैंक से इसकी जानकारी जरूर लें.

 आधार से पैसे निकालना आसान, सुरक्षित और सुविधाजनक

यह भी पढ़ें

अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है या वह खो गया है, तब भी आप घबराएं नहीं. अब आपके पास आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट से भी पैसे निकालने का विकल्प है. AePS ने गांव हो या शहर, हर जगह कैश निकालना आसान और सुरक्षित बना दिया है. आपको न बैंक की लाइन में लगने की जरूरत है, न ATM की मशीन ढूंढने की. बस नजदीकी BC Agent के पास जाएं और कुछ मिनटों में पैसे हाथ में होंगें.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें