Advertisement

अब चेक क्लियर होने में नहीं लगेगा समय, RBI लाया नया सिस्टम

RBI का यह नया कदम चेक क्लियरिंग प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव लाने वाला है. इससे जहां ग्राहकों को तेज़ सुविधा मिलेगी, वहीं बैंकों की जिम्मेदारी भी बढ़ेगी. चेक अब 2 दिन नहीं, सिर्फ कुछ घंटों में क्लियर होगा और ग्राहक को जल्दी पैसा मिल जाएगा. यह डिजिटल बैंकिंग की दिशा में एक और ठोस कदम है. अगर आप अक्सर चेक का इस्तेमाल करते हैं, तो यह बदलाव आपके लिए राहतभरा होगा.

15 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:50 AM )
अब चेक क्लियर होने में नहीं लगेगा समय, RBI लाया नया सिस्टम
Image Credit: RBI

RBI: अगर आपने कभी बैंक में चेक जमा किया है, तो आपको पता होगा कि वह क्लियर होने में 2 से 3 दिन तक का समय लेता है. लेकिन अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इस प्रक्रिया को पूरी तरह बदलने जा रहा है. RBI 4 अक्टूबर 2025 से चेक क्लियरिंग के लिए एक नया सिस्टम शुरू करने वाला है, जिससे चेक कुछ ही घंटों में क्लियर हो जाएगा और पैसे जल्दी खाते में आ जाएंगे.

नया सिस्टम कैसे काम करेगा?

RBI के नए सिस्टम में मौजूदा Cheque Truncation System को अपडेट करके इसे “Continuous Clearing and Settlement on Realization” में बदला जाएगा.अभी तक चेक बैच के हिसाब से प्रोसेस होते थे यानी एक साथ कई चेक जमा होकर एक तय समय पर प्रोसेस किए जाते थे. लेकिन अब जैसे ही आप चेक जमा करेंगे, बैंक उस चेक को स्कैन करके तुरंत क्लियरिंग हाउस भेजेगा. वहां से यह जानकारी उस बैंक को जाएगी जिसने पैसा देना है. फिर उस बैंक को तय समय में यह तय करना होगा कि चेक पास करना है या रिजेक्ट करना है. इससे पहले जहाँ चेक क्लियर होने में दो दिन लगते थे, अब वह समय कुछ घंटों में सिमट जाएगा. यानी पैसा तेजी से आपके खाते में आ जाएगा.

नया सिस्टम दो चरणों में लागू होगा

पहला चरण: 4 अक्टूबर 2025 से 3 जनवरी 2026 तक

इस चरण में, अगर बैंक को चेक मिला है, तो उसे शाम 7 बजे तक कन्फर्मेशन देना जरूरी होगा. अगर बैंक समय पर कोई जवाब नहीं देता, तो चेक अपने आप क्लियर मान लिया जाएगा. यह नियम बैंकों की जवाबदेही बढ़ाएगा और चेक प्रोसेसिंग को तेज़ करेगा.

दूसरा चरण: 3 जनवरी 2026 के बाद

अब यह प्रक्रिया और तेज हो जाएगी. चेक मिलने के सिर्फ 3 घंटे के अंदर बैंक को उसे मंजूर या रिजेक्ट करना होगा.
जैसे अगर आपने चेक सुबह 10 से 11 बजे के बीच जमा किया, तो बैंक को उसे दोपहर 2 बजे तक प्रोसेस करना होगा .

क्या रहेगा चेक प्रेजेंटेशन और कन्फर्मेशन का समय?

RBI ने सभी बैंकों के लिए एक तय समय सीमा तय की है:

चेक प्रेजेंटेशन सेशन: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक,  इस दौरान बैंकों को लगातार चेक स्कैन कर क्लियरिंग हाउस भेजने होंगे.
कन्फर्मेशन सेशन: सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक, इस दौरान बैंक यह तय करेंगे कि चेक को मंजूरी देनी है या नहीं.
पहले चरण में चेक की एक्सपायरी टाइम शाम 7 बजे होगी. लेकिन दूसरे चरण में यह समय घटकर सिर्फ 3 घंटे रह जाएगा.

ग्राहकों को क्या फायदा होगा?

  • इस बदलाव से आम ग्राहकों को बहुत बड़ा फायदा मिलेगा. अब किसी को भी चेक क्लियर होने के लिए दो दिन तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
  • जब चेक क्लियर हो जाएगा, तो सेटलमेंट के एक घंटे के अंदर बैंक को पैसे ग्राहक के खाते में डालने होंगे.
  • इससे न केवल सुविधा बढ़ेगी, बल्कि पैसों के फ्लो में भी तेजी आएगी.

बैंकिंग में AI के इस्तेमाल को लेकर भी तैयारी

RBI सिर्फ चेक सिस्टम ही नहीं, बल्कि बैंकिंग सेक्टर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल को भी सुरक्षित बनाने की दिशा में काम कर रहा है. इसके लिए RBI ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें 7 महत्वपूर्ण सिद्धांत (Principles) और 6 रणनीतिक स्तंभ (Strategic Pillars) के अंतर्गत कुल 26 सुझाव दिए गए हैं.
इस फ्रेमवर्क का मकसद है कि बैंक और वित्तीय संस्थाएं AI का इस्तेमाल करते हुए ग्राहकों की सुरक्षा, गोपनीयता और पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखें.

यह भी पढ़ें

RBI का यह नया कदम चेक क्लियरिंग प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव लाने वाला है. इससे जहां ग्राहकों को तेज़ सुविधा मिलेगी, वहीं बैंकों की जिम्मेदारी भी बढ़ेगी. चेक अब 2 दिन नहीं, सिर्फ कुछ घंटों में क्लियर होगा और ग्राहक को जल्दी पैसा मिल जाएगा. यह डिजिटल बैंकिंग की दिशा में एक और ठोस कदम है. अगर आप अक्सर चेक का इस्तेमाल करते हैं, तो यह बदलाव आपके लिए राहतभरा होगा.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें