Advertisement

UPI Rules: सिर्फ पेमेंट नहीं, अब ट्रांजैक्शन के बाद दिखेगा बचा बैलेंस, 1 अगस्त से लागू होगा नया नियम

UPI को पहले ही दुनिया के सबसे तेज़ और भरोसेमंद पेमेंट सिस्टम्स में गिना जाता है. अब यह नया फीचर इसे और भी प्रभावशाली बना देगा. 1 अगस्त 2025 से लागू होने वाले इस नियम से करोड़ों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और डिजिटल इंडिया की दिशा में यह एक और मजबूत कदम साबित होगा.

29 Jul, 2025
( Updated: 29 Jul, 2025
03:48 PM )
UPI Rules: सिर्फ पेमेंट नहीं, अब ट्रांजैक्शन के बाद दिखेगा बचा बैलेंस, 1 अगस्त से लागू होगा नया नियम
Image Credit: UPI

UPI Rules: डिजिटल भुगतान की दुनिया में भारत ने बहुत तेज़ी से तरक्की की है और UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) इसका सबसे सशक्त उदाहरण बन चुका है. लेकिन अब इस सिस्टम को और भी पारदर्शी और यूजर-फ्रेंडली बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है. 1 अगस्त 2025 से, जब भी कोई व्यक्ति UPI से भुगतान करेगा, तो ट्रांजैक्शन की पुष्टि के साथ ही स्क्रीन पर उसके खाते में बची हुई राशि भी तुरंत दिखेगी. यह सुविधा पहले उपलब्ध नहीं थी, जिससे यूजर्स को कई बार यह अंदाजा नहीं होता था कि उनके खाते में कितनी राशि बची है.

अब हर UPI ट्रांजैक्शन के बाद स्क्रीन पर दिखेगा बचा हुआ बैलेंस

इस नई सुविधा के तहत, अब जब आप किसी को UPI के ज़रिए पैसे भेजेंगे, तो “Payment Successful” के मैसेज के साथ ही यह जानकारी भी सामने आ जाएगी कि उस ट्रांजैक्शन के बाद आपके खाते में कितनी राशि बची है. यह एक छोटा लेकिन बेहद प्रभावशाली अपडेट है, क्योंकि इससे यूजर को तुरंत जानकारी मिलेगी और वे अपने बैंक बैलेंस को लेकर जागरूक रहेंगे. पहले, बैलेंस चेक करने के लिए एक अलग प्रक्रिया अपनानी पड़ती थी और कई बार तकनीकी दिक्कतों या नेटवर्क समस्याओं के चलते बैलेंस तुरंत नहीं दिखता था.

बैलेंस चेक करने की सीमा भी तय: अधिकतम 50 बार प्रतिदिन

NPCI ने इस सुविधा के साथ एक और नया नियम जोड़ा है अब एक उपभोक्ता एक दिन में अधिकतम 50 बार ही अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकेगा. यह सीमा इसलिए तय की गई है ताकि सिस्टम पर अनावश्यक दबाव न पड़े और सर्वर स्थिर बना रहे. यह नियम विशेष रूप से उन लोगों के लिए अहम होगा जो बार-बार बैलेंस चेक करते हैं या जिनके खाते से बार-बार ऑटोमेटेड कटौती होती है.

10 बड़े UPI ऐप्स पर यह नियम होगा लागू

यह बदलाव केवल BHIM ऐप तक सीमित नहीं रहेगा. Amazon Pay, PhonePe, Paytm, Google Pay, CRED सहित कुल 10 प्रमुख UPI ऐप्स पर यह सुविधा लागू की जाएगी। इससे देशभर में करोड़ों उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा, जो इन डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए रोज़मर्रा के लेन-देन करते हैं. इस सुविधा का उद्देश्य केवल यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना नहीं है, बल्कि लेन-देन की प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी और भरोसेमंद बनाना भी है.

ऑटोमेटेड ट्रांजैक्शन्स पर भी दिखेगा बैलेंस

यह नया नियम केवल मैनुअल लेन-देन तक सीमित नहीं रहेगा. मेडिकल स्टोर, ट्रांसपोर्ट टिकटिंग, फास्ट टैग, बिजली और पानी के बिल जैसी ऑटोमेटेड सेवाओं के तहत भी अब ट्रांजैक्शन के बाद स्क्रीन पर बैंक बैलेंस की जानकारी मिलेगी. हालांकि, कुछ विशेष परिस्थितियों में जैसे कि महीने की पहली तारीख (जब सैलरी आती है) या त्योहारी सीजन के दौरान इस सूचना में थोड़ी देर हो सकती है या यह सीमित हो सकती है.

UPI सिस्टम होगा और अधिक सुरक्षित व स्मार्ट

इस बदलाव के जरिए NPCI ने यह साफ कर दिया है कि वे केवल डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा ही नहीं दे रहे, बल्कि उसे ज्यादा सुरक्षित, सुलभ और यूजर के अनुकूल भी बना रहे हैं. अब उपभोक्ताओं को लेन-देन के बाद तुरंत पता चल जाएगा कि उनके खाते में कितना पैसा बचा है, जिससे गलत ट्रांजैक्शन, फेलियर या ओवरड्राफ्ट जैसी समस्याओं में कमी आएगी.

डिजिटल लेन-देन की दिशा में एक बड़ा कदम

यह भी पढ़ें

UPI को पहले ही दुनिया के सबसे तेज़ और भरोसेमंद पेमेंट सिस्टम्स में गिना जाता है. अब यह नया फीचर इसे और भी प्रभावशाली बना देगा. 1 अगस्त 2025 से लागू होने वाले इस नियम से करोड़ों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और डिजिटल इंडिया की दिशा में यह एक और मजबूत कदम साबित होगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें