ट्रेन में जगह नहीं? एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस चलाएंगे बिहार के लिए 166 एक्स्ट्रा फ्लाइट्स
Flights Tickets: अगर आप भी दिवाली और छठ पर बिहार जाने की सोच रहे हैं और ट्रेन में टिकट नहीं मिला, तो घबराने की जरूरत नहीं है. एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस बार खास इंतजाम कर दिए हैं.
Follow Us:
Flights Cheapest Ticket: हर साल जब दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहार आते हैं, तो बिहार लौटने वाले लोगों की भीड़ बढ़ जाती है. खासकर दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों से बड़ी संख्या में लोग अपने गांव-घर जाना चाहते हैं. लेकिन सबसे बड़ी परेशानी होती है ट्रेन या फ्लाइट का टिकट नहीं मिलना. ट्रेनों में सीटें महीनों पहले ही फुल हो जाती हैं और फ्लाइट्स के टिकट इतने महंगे हो जाते हैं कि आम आदमी का जाना मुश्किल हो जाता है. इस मुश्किल को समझते हुए एयर इंडिया ग्रुप ने एक बड़ा फैसला लिया है. इस बार दिवाली और छठ के मौके पर एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिलकर 166 एक्स्ट्रा फ्लाइट्स चलाएंगे, जिससे बिहार के लोगों को घर लौटने में कोई दिक्कत ना हो.
क्यों लिया गया ये फैसला?
हर साल त्योहारों के समय ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट लग जाती है. कई बार लोगों को कन्फर्म टिकट भी नहीं मिल पाता और मजबूरी में महंगे फ्लाइट टिकट खरीदने पड़ते हैं. यही वजह है कि एयर इंडिया ग्रुप ने फैसला किया है कि त्योहारों के समय अतिरिक्त फ्लाइट्स चलाई जाएं, ताकि लोगों को समय पर और आराम से अपने घर पहुंचने का मौका मिल सके. इससे ना सिर्फ लोगों को सुविधा होगी, बल्कि महंगे फ्लाइट टिकटों से भी थोड़ी राहत मिलेगी.
कब से कब तक चलेंगी ये फ्लाइट्स?
एयर इंडिया की ये स्पेशल फ्लाइट्स 15 अक्टूबर 2025 से लेकर 2 नवंबर 2025 तक चलेंगी. यानी लगभग 18 दिनों तक यात्रियों को इन फ्लाइट्स का फायदा मिलेगा. इस दौरान दिवाली (20 अक्टूबर) और छठ पूजा (27 से 30 अक्टूबर) जैसे दोनों त्योहार शामिल हैं. वहीं, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट्स 22 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक चलेंगी. ये खासतौर पर छठ पूजा के लिए चलाई जाएंगी.
किन-किन रूट्स पर चलेंगी ज्यादा फ्लाइट्स?
इस बार एयर इंडिया ग्रुप ने खास तौर पर उन रूट्स पर ध्यान दिया है जहां सबसे ज्यादा भीड़ होती है. इन रूट्स पर बढ़ाई गई हैं फ्लाइट्स:
दिल्ली से पटना – 38 एक्स्ट्रा फ्लाइट्स
मुंबई से पटना – 38 एक्स्ट्रा फ्लाइट्स
बेंगलुरु से पटना – 38 एक्स्ट्रा फ्लाइट्स
दिल्ली और बेंगलुरु रूट पर (अन्य शहरों के लिए) – 26 एक्स्ट्रा फ्लाइट्स
इन सभी फ्लाइट्स के जुड़ जाने से यात्रियों को टिकट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाएगी.
क्या होगा फायदा?
सबसे बड़ी बात ये है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस, जो कम किराए वाली यानी लो-कॉस्ट एयरलाइन है, वो भी इन एक्स्ट्रा फ्लाइट्स का हिस्सा है. इससे उन लोगों को फायदा मिलेगा जो कम पैसे में सफर करना चाहते हैं. अब ट्रेनों में जगह ना मिलने पर भी फ्लाइट से जाना एक बेहतर विकल्प बन सकता है. कुल मिलाकर एयर इंडिया ग्रुप की ये 166 फ्लाइट्स पहले से चल रही उड़ानों की संख्या लगभग दोगुनी कर देंगी, जिससे बड़ी संख्या में लोग त्योहारों के लिए घर लौट सकेंगे.
अगर आप भी दिवाली और छठ पर बिहार जाने की सोच रहे हैं और ट्रेन में टिकट नहीं मिला, तो घबराने की जरूरत नहीं है. एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस बार खास इंतजाम कर दिए हैं. बस जल्दी से टिकट बुक कर लें, क्योंकि सीटें लिमिटेड होती हैं. इस बार अपने घर की दिवाली और छठ की मिठास मिस मत कीजिए.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement