अब नहीं जाना पड़ेगा बड़े अस्पताल, इन बीमारियों का इलाज आरोग्य मंदिर में होगा एकदम फ्री
Delhi Arogya Mandir: आरोग्य मंदिर सिर्फ शहरी इलाकों में नहीं, बल्कि ग्रामीण और झुग्गी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए भी बहुत मददगार साबित हो रहे हैं. इनकी मदद से सरकार की कोशिश है कि हर आदमी को बिना ज्यादा पैसा खर्च किए सही समय पर, सही इलाज मिल सके.
Follow Us:
Arogya Mandir: दिल्ली सरकार ने आम लोगों को बेहतर और सस्ती स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए ‘आरोग्य मंदिर’ की शुरुआत की है. ये हेल्थ सेंटर्स शहर के अलग-अलग हिस्सों में खोले जा रहे हैं ताकि लोगों को अपने घर के पास ही इलाज मिल सके. अब छोटे-छोटे रोगों के लिए बड़े अस्पतालों की लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. इन केंद्रों में रोज़ाना हजारों लोग इलाज कराने आते हैं, खासकर वो जो महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते.
बुखार, सर्दी, खांसी जैसे सामान्य रोगों का इलाज
आरोग्य मंदिर में सामान्य बीमारियों का इलाज आसानी से किया जाता है. जैसे सर्दी, खांसी, बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, पेट की परेशानी आदि. मरीज आते हैं, डॉक्टर उनकी जांच करते हैं और वहीं पर मुफ्त में दवा भी दी जाती है. यह सुविधा खासकर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए बड़ी राहत है, क्योंकि इससे उन्हें कहीं दूर नहीं जाना पड़ता और इलाज का खर्च भी नहीं आता.
ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच भी फ्री
इन केंद्रों में ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी बीमारियों की नियमित जांच भी होती है. इसके लिए जरूरी मशीनें और स्टाफ मौजूद रहते हैं. मरीजों की जांच के तुरंत बाद रिपोर्ट भी मिल जाती है. अगर किसी मरीज को ज्यादा इलाज की जरूरत होती है, तो उसे तुरंत बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाता है. इससे इलाज में देरी नहीं होती और जान भी बचाई जा सकती है.
महिलाओं के लिए भी खास सुविधा
आरोग्य मंदिर में महिलाओं के स्वास्थ्य का भी खास ध्यान रखा गया है. गर्भवती महिलाओं के लिए प्रेगनेंसी चेकअप, खून की जांच, पोषण की सलाह और जरूरी दवाएं यहां पर फ्री मिलती हैं. गरीब और मजदूर परिवार की महिलाओं को इसका बड़ा फायदा मिलता है क्योंकि उन्हें दूर नहीं जाना पड़ता और इलाज समय पर हो जाता है.
बच्चों की सेहत का भी रखा जाता है ध्यान
यहां छोटे बच्चों के लिए भी अलग सुविधा होती है. टीकाकरण, सामान्य बीमारियों का इलाज, पोषण की जांच, और बच्चों की लंबाई-भार जैसी ग्रोथ मॉनिटरिंग भी की जाती है. इससे बच्चों में होने वाली गंभीर बीमारियों का समय रहते पता चल जाता है और इलाज शुरू हो जाता है.
दिल की बीमारी के शुरुआती लक्षणों की जांच भी
आरोग्य मंदिर में दिल से जुड़ी शुरुआती समस्याओं की जांच के लिए भी सुविधा दी गई है. जैसे ईसीजी, ब्लड टेस्ट और दूसरी बेसिक जांच यहां की जा सकती हैं. इसका मकसद यह है कि मरीज को वक्त रहते उसकी सेहत की जानकारी मिल जाए और सही इलाज शुरू हो सके.
शहर हो या गांव - सभी के लिए उपयोगी
यह भी पढ़ें
आरोग्य मंदिर सिर्फ शहरी इलाकों में नहीं, बल्कि ग्रामीण और झुग्गी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए भी बहुत मददगार साबित हो रहे हैं. इनकी मदद से सरकार की कोशिश है कि हर आदमी को बिना ज्यादा पैसा खर्च किए सही समय पर, सही इलाज मिल सके.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें