'द जंगल बुक' के मोगली को समर्पित किया गया MP का सिवनी रेलवे स्टेशन, जानिए पीएम मोदी से क्या है कनेक्शन

कला और संस्कृति का अनूठा संगम है सिवनी स्टेशन, जिसकी दीवारें अब 'द जंगल बुक' और मोगली के मनमोहक चित्रों से सजी हुई हैं. सिवनी स्टेशन का यह नया स्वरूप नए भारत की प्रगति और सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाता है. यहाँ की हर एक दीवार, हर एक सुविधा, और हर एक कलाकृति यह बताती है कि भारतीय रेलवे अब सिर्फ यात्रा का माध्यम नहीं, बल्कि एक अनुभव बन चुका है.

Author
24 May 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:30 AM )
'द जंगल बुक' के मोगली को समर्पित किया गया MP का सिवनी रेलवे स्टेशन, जानिए पीएम मोदी से क्या है कनेक्शन

यह भी पढ़ें

अमृत भारत स्टेशन मुहिम के तहत अब तक सौ से ज़्यादा रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो चुका है. भारतीय रेलवे ने एक बार फिर अपनी प्रगति और सुविधाओं को नए आयाम देते हुए देश के हज़ारों स्टेशनों का पुनःनिर्माण कराया है. जिसमें से एक मध्य प्रदेश का सिवनी रेलवे स्टेशन भी शामिल है. इस स्टेशन को आधुनिक और सांस्कृतिक धरोहर के रूप में पुनर्जीवित किया गया है. South East Central Railway के नागपुर मंडल के अंतर्गत स्थित यह स्टेशन अब न केवल यात्रियों के लिए सुविधाओं से भरपूर है, बल्कि यह स्थानीय कला, संस्कृति और प्रकृति का अनूठा संगम भी बन गया है. यह स्टेशन रुडयार्ड किपलिंग की प्रसिद्ध रचना 'दि जंगल बुक' के पात्र मोगली को समर्पित किया गया है.

कला और संस्कृति का अनूठा संगम है सिवनी स्टेशन, जिसकी दीवारें अब 'द जंगल बुक' और मोगली के मनमोहक चित्रों से सजी हुई हैं. जी हाँ, यहाँ आने वाले यात्रियों और पर्यटकों को ये आकर्षित कर रही है. ये कलाकृतियाँ न केवल बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं, बल्कि यह स्थानीय जंगलों और वन्यजीव के प्रति सम्मान भी दर्शाती है. सिवनी और मोगली के बीच कनेक्शन की कहानी बताएं उससे पहले आपका ये जानना बेहद जरुरी है कि.... 

26 फरवरी 2024 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई 'अमृत स्टेशन योजना' के तहत सिवनी स्टेशन को एक नया जीवन मिला है. इस पुनर्विकास के तहत स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया गया है. यात्रियों के लिए बेहतरीन सुवधाओं का ख़ास ख्याल भी रखा गया है. जहां-

- दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों से लेकर आम यात्रियों के लिए आधुनिक लिफ्ट और फुट ओवर ब्रिज है 
- यहाँ विशाल और सुव्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था है 
- मॉर्डन गेट का निर्माण किया गया है 
- यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं 
- यात्रियों के विश्राम के लिए वेटिंग रूम बनाया गया है 
- आधुनिक टिकट काउंटर का निर्माण किया गया है 
- सिर्फ इतना ही नहीं, महिला यात्रियों के लिए विशेष सुविधा, बेबी फीडिंग रूम का भी ख़ास ध्यान रखा गया है
- और सबसे ख़ास बात ये स्टेशन Eco Friendly Environment के तहत तैयार किया गया है 
 

सिर्फ इतना ही नहीं, इसके अलावा स्टेशन पर 8 नई कलाकृतियाँ स्थापित की गई हैं. जो मध्य भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करती है.

अब बात करें मोगली के सिवनी से कनेक्शन की तो, इसके पीछे एक ख़ास स्टोरी है, जिसके अनुसार मोगली का संबंध इसी मध्य प्रदेश के सिवनी क्षेत्र से था, इसी सिवनी में मोगली भेड़ियों के बीच पला-बढ़ा. यही वजह है कि ये स्टेशन अब ना सिर्फ modern facilities से लैस है, बल्कि मोगली की कथा को हमेशा के लिए जीवित करने वाली और चित्रों के माध्यम से मोगली और वन्यजीव को महसूस करने वाली थीम भी है. 

सिवनी स्टेशन का यह नया स्वरूप नए भारत की प्रगति और सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाता है. यहाँ की हर एक दीवार, हर एक सुविधा, और हर एक कलाकृति यह बताती है कि भारतीय रेलवे अब सिर्फ यात्रा का माध्यम नहीं, बल्कि एक अनुभव बन चुका है. यह स्टेशन अब न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ प्रदान करेगा, बल्कि स्थानीय कला और संस्कृति को भी वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाएगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें