Advertisement

Minor Pan Card: बच्चों के निवेश का नया रास्ता खुला, पैन कार्ड से म्यूच्यूअल फंड में मिलेगी एंट्री, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया

बच्चों के नाम पर अगर कोई वित्तीय गतिविधि करनी है तो पैन कार्ड बनवाना जरूरी हो जाता है. इसकी प्रक्रिया काफी सरल है और ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है.

16 May, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
09:02 PM )
Minor Pan Card: बच्चों के निवेश का नया रास्ता खुला, पैन कार्ड से म्यूच्यूअल फंड में मिलेगी एंट्री, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया
Google

Minor Pan Card Process: अगर आप अपने बच्चे के लिए पैन कार्ड (PAN Card) बनवाना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत काम की है. पैन कार्ड सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं, बल्कि बच्चों (Minor) के लिए भी जरूरी हो सकता है, खासकर तब जब उनके नाम पर कोई इनकम हो, बैंक अकाउंट खुलवाना हो, म्यूचुअल फंड में निवेश करना हो या फिर कोई अन्य वित्तीय लेन-देन करना हो. आइए जानते हैं कि माइनर के लिए पैन कार्ड कैसे बनवाया जाता है, कौन-कौन से डॉक्युमेंट्स लगते हैं और क्या है पूरा प्रोसेस.

बच्चों के लिए पैन कार्ड क्यों जरूरी होता है?

हालांकि 18 साल से कम उम्र के बच्चों को टैक्स नहीं देना होता, लेकिन कई बार उनके नाम पर निवेश, फिक्स्ड डिपॉजिट, म्यूचुअल फंड या किसी और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए पैन कार्ड की जरूरत होती है. इसके अलावा अगर माता-पिता बच्चे के नाम से कुछ इनकम दिखाते हैं तो भी पैन कार्ड अनिवार्य हो जाता है.

 बच्चों के पैन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज

बच्चों के पैन कार्ड के लिए अलग से डॉक्युमेंट्स नहीं लगते, बल्कि उनके माता-पिता या अभिभावक (Guardian) के डॉक्युमेंट्स का ही इस्तेमाल होता है। नीचे देखिए क्या-क्या जरूरी है: 

एप्लिकेशन फॉर्म

1.फॉर्म 49A भरना होता है, जो NSDL या UTIITSL की वेबसाइट पर उपलब्ध होता है.

2. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)

3. जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होता है.

4. इसके अलावा स्कूल का सर्टिफिकेट या पासपोर्ट भी मान्य होता है.

 5. बच्चे की दो पासपोर्ट साइज फोटो

6. अभिभावक के डॉक्युमेंट्स

7. पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट)

8. पते का प्रमाण (जैसे बिजली का बिल, बैंक स्टेटमेंट, पासपोर्ट)

 कौन कर सकता है आवेदन?

18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए उनके माता-पिता या लीगल गार्जियन आवेदन करते हैं. पैन कार्ड पर बच्चे का नाम होता है लेकिन हस्ताक्षर की जगह अभिभावक का नाम और साइन होता है.

1. पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं? (Online Process)

2. NSDL या UTIITSL की वेबसाइट पर जाएं.

3. Form 49A को सिलेक्ट करें – यह भारतीय नागरिकों के लिए होता है.

4. 'Minor' को चेक करें और अभिभावक की डिटेल भरें.

5. बच्चे की जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, फोटो अपलोड करें.

6. आवश्यक डॉक्युमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें.

7. फीस भरें – ₹107 (भारत में पते के लिए).

8. सबमिट करने के बाद एक एक्नॉलेजमेंट नंबर मिलेगा.

9. इसके बाद पैन कार्ड पोस्ट के ज़रिए आपके पते पर पहुंच जाएगा.

ऑफलाइन आवेदन का तरीका

1. फॉर्म 49A प्रिंट करें और भरें.

2. डॉक्युमेंट्स की कॉपी और फोटो अटैच करें.

3. पास के NSDL या UTIITSL सेंटर में जाकर जमा करें.

4. फीस नकद या डिमांड ड्राफ्ट से जमा करें.

5. रसीद मिलने के बाद, पैन कार्ड कुछ दिनों में घर पर पहुंच जाएगा.

पैन कार्ड बनने में कितना समय लगता है?

1. सही दस्तावेज़ और फॉर्म भरने के बाद आमतौर पर 10 से 15 कार्य दिवस में पैन कार्ड बनकर डाक से आपके पते पर पहुंच जाता है.

2. ध्यान रखने वाली बातें

3. माइनर के पैन कार्ड पर हस्ताक्षर नहीं होते.

4. बच्चा जब 18 साल का हो जाता है, तब उसे अपने नाम से एक नया पैन कार्ड बनवाना होता है.

5. पैन कार्ड नंबर वही रहता है, बस उसकी प्रोफाइल अपडेट होती है.

यह भी पढ़ें

बच्चों के नाम पर अगर कोई वित्तीय गतिविधि करनी है तो पैन कार्ड बनवाना जरूरी हो जाता है. इसकी प्रक्रिया काफी सरल है और ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है. सही डॉक्युमेंट्स के साथ, आप आसानी से अपने बच्चे का पैन कार्ड बनवा सकते हैं और आगे की जरूरतों के लिए तैयार रह सकते हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें