Metro: अब मेट्रो में बिना हेडफोन गाना सुना तो भरना पड़ेगा 1 लाख रुपये जुर्माना!
मेट्रो या ट्रेन में पहले से ही स्टेशन की अनाउंसमेंट और ट्रेन की आवाज होती है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति तेज़ आवाज़ में गाना सुनता है या फोन पर बात करता है, तो बाकी लोगों को जरूरी बातें सुनने में दिक्कत होती है.
Follow Us:
Metro: जब हम दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं, तो कई बार ऐसे लोग मिल जाते हैं जो मोबाइल पर बिना हेडफोन लगाए तेज़ आवाज़ में गाने सुनते हैं, वीडियो देखते हैं या फोन पर ऊँची आवाज़ में बात करते हैं. इससे बाकी यात्रियों को बहुत परेशानी होती है. यह आदत न सिर्फ खराब है, बल्कि दूसरों की शांति में भी खलल डालती है.
लंदन मेट्रो में अब होगी सख्ती
लंदन की मेट्रो, जिसे अंडरग्राउंड कहा जाता है, अब इस समस्या को गंभीरता से ले रही है. वहां अगर कोई यात्री तेज़ आवाज़ में फोन या म्यूजिक चलाता है और हेडफोन नहीं लगाता, तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. ये जुर्माना करीब 1 लाख रुपये तक हो सकता है. इतना ही नहीं, अगर कोई यात्री बार-बार ऐसा करता है, तो उसे ट्रेन से उतारा भी जा सकता है. लंदन की ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (TFL) ने यात्रियों से अपील की है कि वे मोबाइल का इस्तेमाल दूसरों की शांति को ध्यान में रखते हुए करें.
क्या होता है "सॉडकास्टिंग"?
ब्रिटेन में इस तरह की आदत को सॉडकास्टिंग (Sodcasting) कहा जाता है. यह शब्द उस समय से चला आ रहा है जब लोग मोबाइल के स्पीकर पर तेज़ आवाज़ में गाने चलाने लगे थे. यह दूसरों को परेशान करने वाली आदत मानी जाती है. एक हालिया सर्वे के अनुसार, 70% यात्रियों का मानना है कि बिना हेडफोन के मोबाइल चलाना यात्रा के अनुभव को खराब करता है.
और भी देशों में हैं ऐसे नियम
तेज़ आवाज़ में मोबाइल का इस्तेमाल करने पर सख्ती सिर्फ लंदन में ही नहीं, बल्कि कई और देशों में भी देखने को मिलती है:
अमेरिका (मैसाचुसेट्स) और कनाडा (टोरंटो) में बिना हेडफोन के म्यूजिक सुनना पूरी तरह से बैन है.
फ्रांस के नांत शहर में एक व्यक्ति को स्पीकर पर कॉल करने पर करीब 19,000 रुपये का जुर्माना देना पड़ा.
आयरलैंड की रेल सेवा ने भी ऐसे यात्रियों को 9,500 रुपये तक की पेनल्टी की चेतावनी दी है.
क्यों जरूरी है ऐसे नियम बनाना?
यह भी पढ़ें
मेट्रो या ट्रेन में पहले से ही स्टेशन की अनाउंसमेंट और ट्रेन की आवाज होती है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति तेज़ आवाज़ में गाना सुनता है या फोन पर बात करता है, तो बाकी लोगों को जरूरी बातें सुनने में दिक्कत होती है. इससे यात्रा का अनुभव खराब हो जाता है. इसी वजह से लंदन में 27 अगस्त से एक कैंपेन शुरू किया गया है जिसमें पोस्टर और सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों से अपील की जा रही है कि वे यात्रा के दौरान हेडफोन का इस्तेमाल करें. TFL का कहना है कि वे पहले लोगों को समझाना चाहते हैं, लेकिन अगर कोई बार-बार नियम तोड़ता है, तो उन पर जुर्माना लगाना और ट्रेन से उतारना ज़रूरी हो जाएगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें