Advertisement

Meri Sarpanch App: आपके गांव में कितना आया है बजट, इस ऐप से लगाए पता

Meri Sarpanch App: शहरों में चुने गए लोग प्रतिनिधि को इस बात का अंदाजा होता है की वो कार्य करेंगे। लेकिन गांव में शिक्षा आभाव के चलते ज्यादातर लोग सरपंच या अन्य लोक प्रतिनिधि के बारे में बात नहीं करते।

28 Jun, 2024
( Updated: 28 Jun, 2024
12:17 PM )
Meri Sarpanch App: आपके गांव में कितना आया है बजट, इस ऐप से लगाए पता
Goggle

Meri Sarpanch App: अगर कोई व्यक्ति जिस क्षेत्र में रहता है उस क्षेत्र के बारे में उसको पूरी जानकारी रहती है।  किसी भी क्षेत्र में विकास का कार्य वहा के स्थानीय प्रशासन का होता है। गांव में हम जिसको सरपंच चुनते है वो मुखिया होता है। जिसे गांव वाले वोट देकर चुनते है। शहरों में चुने गए लोग प्रतिनिधि को इस बात का अंदाजा होता है की वो कार्य करेंगे। लेकिन गांव में शिक्षा आभाव के चलते ज्यादातर लोग सरपंच या अन्य लोक प्रतिनिधि के बारे में बात नहीं करते। इसलिए गांव के  विकास के दिया गया पैसा सरपंच सही तौर पर इस्तेमाल नहीं करते। सरपंच गांव वालों के कई काम तो ये बोल कर टाल देते है की उनके पास पैसे नहीं है। आइए जानते है 

इस तरह कर सकते है बजट चेक 

अगर आपको अपने गांव का बजट चेक करना है तो ई ग्राम स्वराज की आधारिक वेबसाइट पर जाना होगा।फिर इसके बाद आपको रिपोर्ट और प्लेनिंग के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अप्प्रोवे एक्शन प्लान रिपोर्ट पर जाना होगा। फिर आपको प्लान ईयर सेलेक्ट करना होगा और गेट रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा ,फिर इसके बाद आपको अपने स्टेट अप तहसील और अपना गांव चुनना होगा फिर इसके बाद आपको व्यू प्लान पर क्लिक करना होगा।फिर जैसे ही आप क्लिक करें आपके सामने कितना पैसा खर्च हुआ , और कितना पैसा बच्चा है ये सब दिखेगा।  

ऐसे कर सकते है शिकायत 

अगर आपको कुछ ऐसा दिख रहा है जिसके ग्राम पंचायत ने पैसे ले लिए है और वो काम हुआ ही नहीं तो आप इस गड़बड़ी की शिकायत आप कर सकते है।  आप अपने ग्राम पंचायत की शिकायत कर सकते है। इसके लिए आपको मेरी सरपंच ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा।  इसके जरिए आप शिकायत दर्ज कर सकते है। अगर की गई शिकायत सही होती है तो सरपंच पर क़ानूनी कार्यवाही भी हो सकती है। साथ ही बहुत से राज्यों में सीएम हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। आप चाहे तो फोन कॉल करके सरपंच की शिकायत कर सकते है।  

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement