Advertisement

Medical Education : दिल्ली के मेडिकल कॉलेजों से पढ़ाई करना चाहते हैं। तो यह खबर आपके लिए ! इन शर्तों पर होगा दाखिला !

दिल्ली के किसी भी सरकारी अस्पताल में अगर आप नौकरी करना चाहते हैं। तो आपको दिल्ली के ही किसी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के लिए दाखिला लेना होगा। जहां आपको 15 से 20 लाख का बॉन्ड भरना होगा। आपकी पढ़ाई पूरी होने के बाद दिल्ली के सरकारी अस्पताल में अपनी सेवाएं देने का मौका मिलेगा।

28 Sep, 2024
( Updated: 28 Sep, 2024
02:36 PM )
Medical Education : दिल्ली के मेडिकल कॉलेजों से पढ़ाई करना चाहते हैं। तो यह खबर आपके लिए ! इन शर्तों पर होगा दाखिला !
आप भी मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं। उसकी पढ़ाई करना चाहते हैं। तो यह जरूरी खबर आपके लिए है। बता दें MBBS, MS/MD की पढ़ाई के लिए दिल्ली के किसी भी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के समय एक बॉन्ड भरना होगा। आपकी पढ़ाई पूरी होने के बाद दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में जूनियर रेजिडेंट या सीनियर रेजिडेंट में आपको अपनी सेवाएं देनी होगी। 
ऐसे में दाखिले के समय बॉन्ड की शर्तों को पूरा कर आप भी आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए आपको दिल्ली के सभी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की पूरी प्रक्रिया बताते हैं। 

दिल्ली के मेडिकल कॉलेजों में (MBBS) और PG की पढ़ाई के लिए भरना होगा बॉन्ड 

बता दें कि दिल्ली के किसी भी मेडिकल कॉलेज से अगर आप MBBS, MS/MD  पढ़ाई करना चाह रहे हैं। तो दाखिले के समय छात्रों को एक बॉन्ड भरना होगा। यह बॉन्ड 15 से 20 लाख रुपए का होगा। 

पढ़ाई पूरी होने के बाद दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मिलेगी नौकरी 

दिल्ली के मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के लिए  दाखिले के दौरान 15 से 20 लाख रुपए का बॉन्ड भरना होगा। यह बॉन्ड हर एक छात्र के लिए अनिवार्य है। इस नियम के तहत अगर आप पढ़ाई पूरी करते हैं। तो फिर आपको दिल्ली के किसी भी सरकारी अस्पतालों में सीनियर रेजिडेंट और जूनियर रेजिडेंट के तौर पर आपको सेवा का बड़ा मौका मिलेगा। 
वही एक और शर्त है। अगर आप सिर्फ पढ़ाई करना चाहते हैं और आप नौकरी या अपनी सेवाएं नहीं देना चाहते हैं। तो फिर इस राशि का भुगतान करने की कोई जरूरत नहीं है। यह नियम अगले सत्र से लागू होगा। 

दिल्ली के उपराज्यपाल की तरफ से जारी हुआ आदेश 

यह आदेश दिल्ली के उपराज्यपाल की तरफ से दिया गया है और दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से जनहित में जारी किया गया है। इस आदेश के अनुसार 
सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए  सभी छात्रों को (ऑल इंडिया या स्टेट कोटा के तहत) अपनी डिग्री पूरी करने के बाद एक साल के लिए दिल्ली सरकार के अधीन सभी अस्पतालों में सेवाएं दे सकेंगे। नियमों के अनुसार ग्रेजुएट छात्रों को 15 लाख और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को 20 लाख का बॉन्ड भरना होगा।  

सभी छात्रों को और भी कई सुविधाएं मिलेंगी
ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को जूनियर और सीनियर रेजीमेंट के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। इन पदों पर काम करने वाले उम्मीदवारों को स्टाइपेंड भी मिलेगा। इसके साथ सुपर स्पेशियलिटी छात्रों की सैलरी में भी बढ़ोतरी का प्रावधान रहेगा। सभी छात्रों को दिल्ली सरकार के और भी कई पदों पर नियुक्त किया जाएगा। इनमें सोसाइटी अस्पताल भी शामिल है। सभी छात्रों की तैनाती विभिन्न अस्पतालों में जरूरत के अनुसार दी जाएगी। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के डीन की अध्यक्षता में एक समिति भी बनाई गई है। जो एसआर और जेआर के अतिरिक्त पदों की आवश्यकता का आकलन भी करेगी। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'भारतीय सेना तौकीर रजा को देगी आजादी', एक मुसलमान की मौलाना को खुली चुनौती ! Faiz Khan
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें