Advertisement

नई दिल्ली स्टेशन पर बड़ा बदलाव, अब नहीं मिलेंगे प्लेटफॉर्म टिकट, जानिए कौन-सी ट्रेन किस प्लेटफॉर्म से जाएगी

Railway Rules: रेलवे की यह पूरी तैयारी इसी मकसद से की गई है कि दीपावली और छठ के समय जब यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है, तब किसी भी तरह की अव्यवस्था या दुर्घटना से बचा जा सके. यात्रियों से भी उम्मीद की जा रही है कि वे इन अस्थायी नियमों का पालन करें और अपना सफर आसान बनाएं.

10 Oct, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
12:44 AM )
नई दिल्ली स्टेशन पर बड़ा बदलाव, अब नहीं मिलेंगे प्लेटफॉर्म टिकट, जानिए कौन-सी ट्रेन किस प्लेटफॉर्म से जाएगी
Source: Railway

Indian Railway Rules: हर साल दीपावली और छठ के समय दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ लगती है. इस भीड़ को संभालना रेलवे प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन जाता है. इसलिए इस बार रेलवे ने पहले से ही कई जरूरी कदम उठाए हैं, ताकि यात्रियों को असुविधा न हो और स्टेशन पर कोई अफरा-तफरी न मचे. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खासतौर पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कुछ ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले गए हैं और प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री भी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है.

प्लेटफॉर्म बदले गए 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जो प्लेटफॉर्म 12, 13, 14 और 15 हैं, वहां से एक साथ बहुत सारी ट्रेनें चलती हैं. ये चारों प्लेटफॉर्म पास-पास होने की वजह से वहां बहुत भीड़ हो जाती है. इस बार रेलवे ने भीड़ कम करने के लिए 13 ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदल दिए हैं. यह बदलाव 30 अक्टूबर 2025 तक लागू रहेगा.

बदले गए प्लेटफॉर्म इस प्रकार हैं

12562 नई दिल्ली–दरभंगा एक्सप्रेस: अब प्लेटफॉर्म 13 की जगह प्लेटफॉर्म 01 से चलेगी
12561 दरभंगा–नई दिल्ली एक्सप्रेस: प्लेटफॉर्म 12 की जगह प्लेटफॉर्म 07
12260 बीकानेर–सियालदह एक्सप्रेस: प्लेटफॉर्म 13 की जगह प्लेटफॉर्म 09
54473 दिल्ली–सहारनपुर पैसेंजर: प्लेटफॉर्म 15 की जगह प्लेटफॉर्म 04
64110/64429 गाजियाबाद–नई दिल्ली–अलीगढ़: प्लेटफॉर्म 13 से अब प्लेटफॉर्म 10
14324 रोहतक–नई दिल्ली: प्लेटफॉर्म 07 से अब प्लेटफॉर्म 02
12046 चंडीगढ़–नई दिल्ली शताब्दी: प्लेटफॉर्म 02 से अब प्लेटफॉर्म 01
64425/64432 गाजियाबाद–नई दिल्ली–गाजियाबाद: प्लेटफॉर्म 13 से अब प्लेटफॉर्म 05
12033 कानपुर–नई दिल्ली शताब्दी: प्लेटफॉर्म 02 से अब प्लेटफॉर्म 10
12056/12057 देहरादून–नई दिल्ली–दौलतपुर चौक: प्लेटफॉर्म 10 से अब प्लेटफॉर्म 02
64052/64057 गाजियाबाद–पलवल–गाजियाबाद: प्लेटफॉर्म 02 से अब प्लेटफॉर्म 01
12445 नई दिल्ली–कटड़ा एक्सप्रेस: प्लेटफॉर्म 15 से अब प्लेटफॉर्म 08
12392 नई दिल्ली–राजगीर एक्सप्रेस: प्लेटफॉर्म 08 से अब प्लेटफॉर्म 01
रेलवे ने साफ कहा है कि ये बदलाव अस्थायी हैं, और सिर्फ त्योहारों के दौरान भीड़ कम करने के लिए किए गए हैं.

प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक 

त्योहारों के मौसम में सिर्फ ट्रेन यात्रियों को ही स्टेशन तक जाने देने के लिए रेलवे ने एक और बड़ा फैसला लिया है. 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक दिल्ली के बड़े स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेंगे. इसमें नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, निजामुद्दीन और गाजियाबाद स्टेशन शामिल हैं. इसका मकसद यह है कि स्टेशन पर सिर्फ उन्हीं लोगों की भीड़ हो जो यात्रा कर रहे हैं. इससे स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ कम होगी और सुरक्षा भी बेहतर रहेगी। अगर किसी बुजुर्ग या महिला यात्री को छोड़ने के लिए कोई जरूरी है, तो रेलवे उन्हें विशेष अनुमति के तहत प्लेटफॉर्म टिकट दे सकता है. लेकिन ऑनलाइन ऐप्स पर भी प्लेटफॉर्म टिकट की बुकिंग फिलहाल बंद कर दी गई है.

रेलवे की यात्रियों से अपील

रेलवे प्रशासन ने सभी यात्रियों से निवेदन किया है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन के प्लेटफॉर्म की जानकारी जरूर जांच लें आप ये जानकारी रेलवे की वेबसाइट, मोबाइल ऐप, स्टेशन पर लगे सूचना बोर्ड, या एनाउंसमेंट सुनकर ले सकते हैं. अगर आप बिना जानकारी के पहुंचते हैं, तो प्लेटफॉर्म बदलने से आपको परेशानी हो सकती है.

त्योहारों में राहत भरा सफर देने की कोशिश

यह भी पढ़ें

रेलवे की यह पूरी तैयारी इसी मकसद से की गई है कि दीपावली और छठ के समय जब यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है, तब किसी भी तरह की अव्यवस्था या दुर्घटना से बचा जा सके. यात्रियों से भी उम्मीद की जा रही है कि वे इन अस्थायी नियमों का पालन करें और अपना सफर आसान बनाएं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें