LIC की बड़ी सौगात, नई स्कीमों में इंश्योरेंस + सेविंग और 2 करोड़ तक का कवर
LIC: अगर आप बीमा के साथ निवेश और सेविंग भी चाहते हैं, तो एलआईसी प्रोटेक्शन प्लस आपके लिए सही विकल्प है. अगर आप केवल मजबूत लाइफ कवर चाहते हैं और कोई निवेश नहीं करना चाहते, तो एलआईसी बीमा कवच बिल्कुल फिट बैठता है.
Follow Us:
LIC Scheme: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने ग्राहकों के लिए दो नई पॉलिसियां लॉन्च की हैं - एलआईसी प्रोटेक्शन प्लस और एलआईसी बीमा कवच. इन दोनों स्कीमों को ऐसे तैयार किया गया है कि लोगों को एक साथ बीमा सुरक्षा के साथ बचत और आर्थिक मजबूती का फायदा मिल सके . एक योजना मार्केट से जुड़ी है, जिसमें निवेश का फायदा मिलता है, जबकि दूसरी पूरी तरह से लाइफ कवर पर आधारित है. आइए जानते हैं कि इन दोनों नई योजनाओं में क्या-क्या लाभ मिलते हैं.
एलआईसी प्रोटेक्शन प्लस- बीमा + सेविंग, दोनों का फायदा
एलआईसी प्रोटेक्शन प्लस एक मार्केट-लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. यह योजना उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जो बीमा के साथ-साथ लंबे समय में एक अच्छा फंड बनाना चाहते हैं. यानी इस प्लान में आपका पैसा मार्केट में लगाया जाता है और आपको फंड वैल्यू का फायदा मिलता है, साथ ही लाइफ कवर भी बना रहता है.
इस प्लान की खास बातें
इस प्लान को 18 से 65 साल तक की उम्र वाले लोग खरीद सकते हैं.
- इसमें पॉलिसी टर्म 10, 15, 20 या 25 वर्ष तक चुनने का विकल्प है.
- प्रीमियम भरने की सुविधा 5, 7, 10 या 15 साल तक उपलब्ध है.
- इसमें वार्षिक प्रीमियम का कम से कम 5 से 7 गुना तक सम एश्योर्ड मिलता है.
- टॉप-अप प्रीमियम देकर फंड वैल्यू बढ़ाने का ऑप्शन भी है.
- पॉलिसी शुरू होने के 5 साल बाद आंशिक निकासी की सुविधा भी दी गई है.
- मैच्योरिटी पर पॉलिसी धारक को फंड वैल्यू मिल जाती है.
- मौत की स्थिति में नॉमिनी को सम एश्योर्ड + फंड वैल्यू का भुगतान किया जाएगा.
- इस तरह यह प्लान सुरक्षा के साथ निवेश का भी अच्छा विकल्प बन जाता है.
एलआईसी बीमा कवच - बिना निवेश के मजबूत सुरक्षा कवच
एलआईसी बीमा कवच एक नॉन-लिंक्ड और नॉन-पार्टिसिपेटिंग टर्म प्लान है. इसका मतलब यह प्लान पूरी तरह लाइफ इंश्योरेंस पर आधारित है और इसमें कोई निवेश का रिस्क नहीं होता. यह उन लोगों के लिए शानदार विकल्प है जो अपनी फैमिली के लिए एक मजबूत सुरक्षा ढाल तैयार करना चाहते हैं, ताकि किसी भी अनहोनी की स्थिति में उनके परिवार को आर्थिक परेशानी न हो.
इस प्लान की खास बातें
इस प्लान को भी 18 से 65 साल तक के लोग ले सकते हैं.
इस पॉलिसी में मैच्योरिटी उम्र अधिकतम 100 वर्ष तक रखी जा सकती है.
इसमें दो विकल्प मिलते हैं-
लेवल सम एश्योर्ड
इंक्रीजिंग सम एश्योर्ड (जो समय के साथ बढ़ता है)
इसमें सिंगल, लिमिटेड और रेगुलर तीनों तरह से प्रीमियम भरने की सुविधा उपलब्ध है.
इस प्लान में गैरेन्टी के साथ 2 करोड़ रुपये तक का लाइफ कवर मिलता है.
यह योजना उन लोगों के लिए खासतौर पर बेहतर है जो कम प्रीमियम में बड़ा लाइफ कवर चाहते हैं.
कौन-सी योजना आपके लिए बेहतर है?
यह भी पढ़ें
अगर आप बीमा के साथ निवेश और सेविंग भी चाहते हैं, तो एलआईसी प्रोटेक्शन प्लस आपके लिए सही विकल्प है.
अगर आप केवल मजबूत लाइफ कवर चाहते हैं और कोई निवेश नहीं करना चाहते, तो एलआईसी बीमा कवच बिल्कुल फिट बैठता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें