Advertisement

Lado Protsahan Yojana: इस योजना में लड़कियों को मिलती है 1 लाख तक की राशि, जानें कौन कर सकता है इसमें आवेदन

Lado Protsahan Yojana: राजस्थान की सरकार भजनलाल शर्मा ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए कई तरह की योजना की शुरुआत की है।जिनमे लड़कियों को बढ़ावा देने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की है।

Goggle

Lado Protsahan Yojana: केंद्र सरकार हो चाहे राज्य सरकार सभी अपने अपने नागरिकों के लिए तरह तरह की योजनाएं चलाती है।गरीब और जरुरतमंदो को देखते हुए सरकार योजना लेकर आती है।  इसी को देखते हुए राजस्थान की सरकार भजनलाल शर्मा ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए कई तरह की योजना की शुरुआत की है।जिनमे लड़कियों को बढ़ावा देने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की है।  इस योजना में सरकार द्वारा बच्चियों को आर्थिक मदद देती है। आइये जानते है किन बच्चियों को मिलता है इस योजना में आवेदन....

इस योजना का क्या है उद्देश्य (Lado Protsahan Yojana)

राजस्थान सरकार द्वारा लाडो प्रोत्साहन योजना का मुख्य उद्देश्य ये है की गरीब परिवार की लड़कियों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए उन्हें सही शिक्षा दिलाने के लिए वित्य सहायता दी जाए। वही सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना में जन्म से लेकर 21  साल तक की उम्र की लड़कियों को किस्तों में १ लाख तक की राशि दी जायेगी।राजस्थान सरकार की योजना का पूरा मकसद है की लड़की और लड़के का भेद खत्म करना है।लड़कियों को स्कूल भेजने के लिए माता पिता को प्रोत्साहन करना और बाल विवाह में कमी लाना। 

इन लड़कियों को मिलेगा लाडो योजना का लाभ (Lado Protsahan Yojana)

सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए लड़कियों को कुछ पात्रताएं पूरी करनी होगी।  इस योजना में आवेदन के लिए लड़कियों को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। उनका जन्म राजकीय के अस्पताल या फिर अधिस्वीकृत निजी अस्पताल में होना जरुरी है।  इस योजना की और से कोई जाती धर्म , लिंग या फिर किसी अन्य चीज़ पर पाबन्दी नहीं लगाई गई है।  

इन तरीकों से मिलेगा योजना में लाभ (Lado Protsahan Yojana)

 इस योजना में लड़कियों को जन्म से लेकर 21 साल पूरा होने तक किस्तों में डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिये खाते में पैसे भेजे जाते है। वही आपको बता दे, 2500 रूपये की पहली क़िस्त बच्ची के जन्म के समय ही मिलती है।  तो वही 2500 रूपये की दूसरी क़िस्त बच्ची के 1  साल होने पर टिका के समय तक में दी जायेगी। तो वही तीसरी क़िस्त लड़की को  पहली कक्षा में दी जाएगी। चौथी क़िस्त  5 हजार तब मिलेगी 6 क्लास में होंगे तब दी जाएगी। पांचवी क़िस्त 1100 रूपये तब दी जायेगी जब आप 10 वी कक्षा में होंगे।ऐसे ही और सारी क़िस्त भी दी जायेगी।    

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →