Diwali 2025 : फेस्टिव पार्टी में सर्व करें ये 10 सुपर क्विक स्नैक्स, स्वाद ऐसा कि गेस्ट रेसिपी पूछे बिना मानेंगे नहीं!
दीवाली पार्टी की तैयारियों में अगर किचन में ज्यादा वक्त नहीं देना चाहतीं, तो ये 10 झटपट स्नैक्स आपके लिए परफेक्ट हैं. इन्हें बनाना आसान है, स्वाद लाजवाब और दिखने में इतने आकर्षक कि गेस्ट भी रेसिपी पूछे बिना नहीं रहेंगे. मिनटों में तैयार होने वाले ये स्नैक्स आपकी दीवाली पार्टी को बना देंगे और भी खास.
Follow Us:
जैसे ही दिवाली का त्योहार नजदीक आता है, घरों में रोशनी, मस्ती और स्वाद की धूम मच जाती है. लेकिन पार्टी की तैयारियों में किचन में घंटों बिताना किसे पसंद है? चिंता न करें! हम लेकर आए हैं 10 ऐसे स्नैक्स की रेसिपी, जो 10-15 मिनट में तैयार हो जाएंगे. ये स्नैक्स न सिर्फ स्वादिष्ट और आसान हैं, बल्कि हेल्दी और क्रिएटिव भी हैं. मसाला पापड़ी चाट से लेकर चॉकलेट पान तक, ये डिशेज आपकी दिवाली पार्टी को बनाएंगी यादगार. गेस्ट्स भी इनके फैन हो जाएंगे और रेसिपी मांगना न भूलेंगे. आइए, इन झटपट स्नैक्स की लिस्ट देखें और आपकी पार्टी को दें एक टेस्टी ट्विस्ट!
मसाला पापड़ी चाट :
दिवाली की भीड़ में अगर कुछ इंस्टेंट चाहिए, तो मसाला पापड़ी चाट से बेहतर कुछ नहीं. स्टोर से खरीदी गई क्रिस्पी पापड़ी लें. उस पर ठंडी दही, इमली की चटनी, हरी चटनी, कटा हुआ प्याज, टमाटर और उबले आलू के छोटे टुकड़े डालें. ऊपर से चाट मसाला, भुना जीरा और क्रिस्पी सेव छिड़कें. नींबू का रस निचोड़कर तुरंत सर्व करें. यह क्रंची, टैंगी और माउथवॉटरिंग स्नैक गेस्ट्स का दिल जीत लेगा. प्रो टिप: चटनी पहले से तैयार रखें, ताकि असेंबलिंग में सिर्फ 2 मिनट लगें!
पनीर टिक्का बाइट्स :
पनीर टिक्का को मिनी बाइट्स में बनाकर पार्टी को दें रेस्तरां जैसा फील. पनीर को छोटे क्यूब्स में काटें. एक बाउल में दही, टिक्का मसाला, अदरक-लहसुन पेस्ट, हल्दी, लाल मिर्च और नींबू का रस मिलाकर मैरिनेड तैयार करें. पनीर को इसमें 5 मिनट भिगोएं. फिर एयर फ्रायर या तवे पर 8 मिनट तक ग्रिल करें. टूथपिक में पनीर, शिमला मिर्च और प्याज के टुकड़े डालकर सर्व करें. पुदीने की चटनी के साथ यह स्नैक स्मोकी और चटपटा लगेगा. गेस्ट्स इसे बार-बार खाना चाहेंगे!
मिनी आलू चाट कप्स :
यह मेस-फ्री चाट बच्चों और बड़ों, दोनों को पसंद आएगी. छोटे टार्ट शेल्स या स्टोर-बॉट पूरी लें. इनमें उबले आलू के छोटे टुकड़े, कटा प्याज, टमाटर, हरी चटनी और इमली की चटनी भरें. ऊपर से चाट मसाला, सेव और अनार के दाने डालें. यह स्नैक न सिर्फ देखने में खूबसूरत है, बल्कि खाने में भी लाजवाब. पहले से उबले आलू और चटनी तैयार रखें, तो असेंबलिंग में सिर्फ 5 मिनट लगेंगे.
क्रीमी कॉर्न बॉल्स :
कॉर्न और चीज़ का कॉम्बिनेशन हर पार्टी में हिट होता है. उबले हुए स्वीट कॉर्न में चीज़, मसले हुए आलू, कॉर्नफ्लोर और चाट मसाला मिलाएं. छोटे-छोटे बॉल्स बनाएं और ब्रेड क्रंब्स में रोल करें. तवे पर हल्का तेल डालकर गोल्डन होने तक फ्राई करें. टोमैटो केचअप या मेयो के साथ सर्व करें. यह चीज़ी और क्रिस्पी स्नैक बच्चों को खासतौर पर पसंद आएगा.
चुरमुरी (मसाला मंडकी) :
चुरमुरी एक हेल्दी और तुरंत बनने वाला स्नैक है. एक बाउल में पफ्ड राइस (मुरमुरा) लें. इसमें बारीक कटा प्याज, टमाटर, भुनी मूंगफली, हरी मिर्च, चाट मसाला और नींबू का रस डालें. हल्का सा टॉस करें. यह तेल-मुक्त और लो-कैलोरी स्नैक है, जो हेल्थ कॉन्शस गेस्ट्स के लिए परफेक्ट है. तुरंत सर्व करें, वरना मुरमुरा सॉफ्ट हो सकता है.
इंस्टेंट ब्रेड ढोकला :
गुजराती ढोकला को देसी ट्विस्ट दें. ब्रेड स्लाइस पर हरी चटनी (पुदीना-धनिया) लगाएं. ऊपर से कटा प्याज, टमाटर, उबले आलू और ग्रेटेड चीज़ डालें. तवे पर हल्का घी लगाकर टोस्ट करें, जब तक चीज़ मेल्ट न हो जाए. चौकोर टुकड़ों में काटकर सर्व करें. यह स्ट्रीट-फूड स्टाइल स्नैक फटाफट तैयार हो जाता है और स्वाद में लाजवाब है.
रोस्टेड मखाना :
मखाना एक हेल्दी और वर्सेटाइल स्नैक है. एक पैन में 1 टीस्पून घी गर्म करें और मखाना डालकर 5-7 मिनट तक भूनें. हल्दी, काली मिर्च, चाट मसाला और थोड़ा नमक मिलाएं. ठंडा होने पर एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें. यह स्नैक दिवाली से पहले तैयार किया जा सकता है और गेस्ट्स को हेल्दी ऑप्शन देगा.
मिनी इडली चाट :
साउथ इंडियन इडली को चाट में बदलें. स्टोर-बॉट मिनी इडली लें या घर की इडली को छोटे टुकड़ों में काटें. इन पर ठंडी दही, इमली चटनी, हरी चटनी और सेव डालें. अनार के दाने और चाट मसाला छिड़ककर सजाएं. यह क्यूट और टेस्टी स्नैक देखते ही गेस्ट्स के मुंह में पानी ला देगा.
सबुदाना वड़ा :
दिवाली में व्रत रखने वालों के लिए यह परफेक्ट स्नैक है. रातभर भिगोए सबुदाने में मसले हुए उबले आलू, भुनी मूंगफली, कटी हरी मिर्च और सेंधा नमक मिलाएं. छोटे-छोटे वड़े बनाएं और हल्के तेल में गोल्डन होने तक तलें. हरी चटनी के साथ सर्व करें. क्रिस्पी और लाइट – हर उम्र के लिए हिट!
चॉकलेट पान :
पार्टी का अंत मीठे नोट पर करें. ताजे पान के पत्तों को धोकर सुखाएं. इनमें मेल्टेड डार्क चॉकलेट, गुलकंद, भुने नट्स और सौंफ भरें. पत्तों को फोल्ड करें और 10 मिनट के लिए रेफ्रिजरेट करें. यह डेज़र्ट स्नैक ट्रेडिशनल और मॉडर्न फ्लेवर का मिक्स है. गेस्ट्स इसे ट्राई करते ही रेसिपी पूछेंगे!
टिप्स फॉर परफेक्ट दिवाली स्नैक्स
- पहले से तैयारी : चटनी, उबले आलू और भुने मखाने पहले से तैयार रखें. इससे पार्टी के दिन सिर्फ असेंबलिंग करनी होगी.
- प्लेटिंग का जादू : छोटे ग्लासेज, टार्ट शेल्स या टूथपिक्स का इस्तेमाल करें. खूबसूरत प्रेजेंटेशन गेस्ट्स को इम्प्रेस करेगी.
- हेल्दी टच : मखाना, चुरमुरी और सबुदाना जैसे ऑप्शन्स कम तेल में बनाएं.
- वैरायटी : चाट, चीज़ी, क्रिस्पी और मीठे स्नैक्स का मिक्स रखें, ताकि हर गेस्ट को कुछ पसंद आए.
क्यों हैं ये स्नैक्स खास?
ये स्नैक्स न सिर्फ समय बचाते हैं, बल्कि हर उम्र और टेस्ट के लिए कुछ न कुछ ऑफर करते हैं. मसाला पापड़ी और इडली चाट जैसे ट्रेडिशनल फ्लेवर से लेकर चॉकलेट पान जैसे फ्यूजन स्नैक्स तक, ये लिस्ट आपकी दिवाली पार्टी को बनाएगी अनफॉरगेटेबल. X पर यूजर्स भी ऐसी रेसिपीज़ की तारीफ कर रहे हैं, खासकर हेल्दी और क्विक ऑप्शन्स की. एक यूजर ने लिखा, “मखाना और चुरमुरी जैसे स्नैक्स हेल्दी और टेस्टी हैं - मेरी दिवाली लिस्ट में शामिल!”
इस साल दिवाली 20 अक्टूबर 2025 को है. इन स्नैक्स के साथ अपनी पार्टी को आसान और स्वादिष्ट बनाएं. अगर आप और रेसिपी इंस्पिरेशन चाहते हैं, तो NDTV Food, Indian Healthy Recipes या YouTube चैनल्स जैसे Archana’s Kitchen और Hebbar’s Kitchen चेक करें. इन स्नैक्स को बनाएं, गेस्ट्स को इम्प्रेस करें और रेसिपी शेयर करने के लिए तैयार रहें. हैप्पी दिवाली!
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें