Advertisement

आपका मास्क वाकई सुरक्षित है? ऐसे करें असली-नकली की पहचान

आजकल नकली मास्क केवल पैसा बर्बाद नहीं करते, बल्कि आपकी सेहत के साथ भी खिलवाड़ करते हैं. इसलिए सतर्क रहें और हमेशा अच्छे ब्रांड से सर्टिफाइड मास्क खरीदें

28 May, 2025
( Updated: 30 May, 2025
06:00 PM )
आपका मास्क वाकई सुरक्षित है? ऐसे करें असली-नकली की पहचान
Google

Fake N-95 Mask Identificationआज के समय में मास्क हमारी ज़िंदगी का एक ज़रूरी हिस्सा बन चुका है, खासकर कोविड-19 के बाद। लेकिन मार्केट में तरह-तरह के मास्क आ गए हैं और कई नकली मास्क भी खुलेआम बिक रहे हैं, जो दिखने में तो असली लगते हैं, लेकिन संक्रमण से बचाने में पूरी तरह नाकाम होते हैं. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी हो गया है कि मास्क असली है या नकली. आइए जानते हैं कैसे आप घर बैठे इसकी पहचान कर सकते हैं.

1. ब्रांड और सर्टिफिकेशन जरूर चेक करें

जब भी आप कोई मास्क खरीदें, खासतौर पर N95 या सर्जिकल मास्क, तो उस पर छपा हुआ ब्रांड नाम और सर्टिफिकेशन जरूर जांचें.

1. असली N95 मास्क पर NIOSH (National Institute for Occupational Safety and Health) का लोगो या मार्क जरूर होता है.

2. अगर मास्क पर कोई ब्रांड नाम या सर्टिफिकेशन ही नहीं है, तो उसके नकली होने की संभावना ज्यादा है.

3. सर्टिफाइड मास्क के साथ एक प्रॉपर पैकेजिंग होती है, जिस पर बैच नंबर, मैन्युफैक्चरिंग डेट और एक्सपायरी डेट होती है.

2. फिटिंग और बनावट पर ध्यान दें

1. एक असली और अच्छी क्वालिटी का मास्क चेहरे पर अच्छी तरह फिट होता है और चारों तरफ से बंद होता है, ताकि कोई भी वायरस अंदर न जा सके. नकली मास्क अक्सर बहुत ढीले होते हैं या उनकी बनावट कमजोर होती है.

2. N95 मास्क में कम से कम 5 परतें होती हैं, जबकि नकली मास्क में 2 या 3 परतें ही होती हैं.

3. अगर मास्क पतला या हल्का लगता है, तो समझ जाइए कि वो फर्जी हो सकता है.

3. लाइट टेस्ट करें (Torch Test)

1. यह एक आसान घरेलू तरीका है जिससे आप यह देख सकते हैं कि मास्क कितनी सुरक्षा देता है.

2. एक टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट को मास्क के पीछे रखें और देखें कि कितनी रोशनी आर-पार जाती है.

3. अगर रोशनी सीधे आर-पार दिख रही है, तो वह मास्क नकली या कमज़ोर क्वालिटी का हो सकता है.

4. असली मास्क की परतें इतनी मोटी होती हैं कि रोशनी बहुत कम पार जाती है.

4. फ्लेम टेस्ट (जलने का टेस्ट)

1. आप मास्क की एक परत को हल्का जलाकर भी उसकी असलियत जान सकते हैं.

2. असली मास्क की परत (खासकर Melt-blown layer) जलने पर प्लास्टिक जैसी गंध देगी और राख नहीं बनेगी, बल्कि पिघल जाएगी.

3. नकली मास्क जलने पर कागज की तरह राख बन जाता है और जल्दी जल उठता है.

5. पानी की जांच (Water Resistance Test)

1. यह टेस्ट खासतौर पर सर्जिकल मास्क के लिए किया जाता है:

2. मास्क की ऊपरी परत पर थोड़ा पानी डालें.

3. अगर पानी मास्क के अंदर नहीं जाता, तो यह असली और वाटर-रेसिस्टेंट है.

4. नकली मास्क पानी को सोख लेते हैं, जो कि बिल्कुल नहीं होना चाहिए.

6. कीमत पर भी रखें नजर

1. बहुत सस्ती कीमतों पर मिलने वाले मास्क अक्सर नकली होते हैं.

2. अगर कोई N95 मास्क ₹10 या ₹20 में मिल रहा है, तो उसकी गुणवत्ता पर शक करना जायज है.

3. असली मास्क की लागत थोड़ी ज्यादा होती है क्योंकि इसमें कई लेयर और खास तकनीकें इस्तेमाल होती हैं.

यह भी पढ़ें

आजकल नकली मास्क केवल पैसा बर्बाद नहीं करते, बल्कि आपकी सेहत के साथ भी खिलवाड़ करते हैं. इसलिए सतर्क रहें और हमेशा अच्छे ब्रांड से सर्टिफाइड मास्क खरीदें. ऊपर दिए गए टेस्ट आपको घर पर ही आसानी से यह पहचानने में मदद करेंगे कि आपका मास्क असली है या नहीं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें