छठ, दिवाली में ट्रेन टिकट मिलना मुश्किल? अपनाएं ये 5 ट्रिक्स और पाएं कन्फर्म सीट!
त्योहारों पर ट्रेन टिकट मिलना मुश्किल ज़रूर होता है, लेकिन अगर आप थोड़ी तैयारी और समझदारी से काम लें, तो कन्फर्म टिकट पाना बिल्कुल संभव है
Follow Us:
Cheapest Railway Ticket: हर किसी की यही कोशिश होती है कि दिवाली, छठ या अन्य त्योहारों पर वो अपने घर जा सके और परिवार के साथ त्योहार मना सके. लेकिन जैसे ही त्योहार का वक्त आता है, ट्रेन टिकट बुक करना किसी जंग जीतने जैसा हो जाता है. टिकट खुलते ही कुछ ही सेकेंड में वेटिंग लग जाती है और बहुत बार तो “Regret” दिखने लगता है, यानी सीट नहीं बची.ऐसे में अगर आप भी त्योहार पर घर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो ये 5 आसान ट्रिक्स आपकी बहुत मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.....
तत्काल बुकिंग का इस्तेमाल करें
जब सामान्य टिकट बुकिंग में सीट नहीं मिलती तो "तत्काल टिकट" एक बेहतरीन ऑप्शन होता है. रेलवे ने यह सुविधा उन यात्रियों के लिए शुरू की है जिन्हें अचानक यात्रा करनी हो या पहले टिकट न मिला हो. आप इसे IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से बुक कर सकते हैं, या फिर स्टेशन जाकर भी बुकिंग करवा सकते हैं.
ध्यान रहे कि:
- AC क्लास की तत्काल बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है
- स्लीपर क्लास की बुकिंग सुबह 11 बजे से होती है
- बुकिंग के समय तेज़ इंटरनेट और पहले से तैयार जानकारी आपके बहुत काम आएगी।
मास्टर लिस्ट बनाकर रखें
IRCTC की वेबसाइट पर आप एक "मास्टर लिस्ट" बना सकते हैं. इसमें आप यात्रियों के नाम, उम्र, जेंडर, बर्थ प्रेफरेंस और मील प्रेफरेंस जैसी जानकारी पहले से सेव कर सकते हैं. जब बुकिंग का समय आएगा, तो आपको बार-बार ये डिटेल्स भरने की ज़रूरत नहीं होगी. इससे आपकी बुकिंग स्पीड तेज होगी और आपके कन्फर्म टिकट मिलने के चांस बढ़ जाएंगे.
वॉलेट में पहले से पैसे रखें
कई बार ऐसा होता है कि हम टिकट बुक कर रहे होते हैं और पेमेंट करते समय ही देरी हो जाती है, जिससे टिकट हाथ से निकल जाता है. इस परेशानी से बचने के लिए बेहतर होगा कि आप IRCTC वॉलेट, पेटीएम या अन्य फास्ट पेमेंट ऐप्स में पहले से पैसे रखें. इससे बुकिंग के आखिरी स्टेप पर पेमेंट तुरंत हो जाएगा और आपको कन्फर्म टिकट मिलने का ज्यादा मौका मिलेगा.
विकल्प स्कीम (ATAS) का करें इस्तेमाल
- अगर आपको वेटिंग टिकट ही मिल पाया है, तो भी निराश मत होइए. रेलवे की "विकल्प योजना" (Vikalp Scheme) इसमें मदद कर सकती है.
- इस स्कीम के तहत अगर आपने किसी ट्रेन में वेटिंग टिकट बुक किया है, और बाद में किसी दूसरी ट्रेन में सीट खाली होती है, तो रेलवे आपको उस दूसरी ट्रेन में ऑटोमैटिक कन्फर्म सीट दे सकता है.
- आपको सिर्फ टिकट बुक करते समय विकल्प योजना का ऑप्शन चुनना होता है. अगर सीट मिलती है तो IRCTC आपको SMS या नोटिफिकेशन से जानकारी दे देगा.
राउंड ट्रिप पैकेज का फायदा उठाएं
यह भी पढ़ें
त्योहारों पर रेलवे सिर्फ स्पेशल ट्रेन ही नहीं चलाता, बल्कि कई बार राउंड ट्रिप पैकेज भी पेश करता है.
इसमें आप एक साथ आने और जाने दोनों की टिकट बुक कर सकते हैं, और साथ में कुछ डिस्काउंट या प्राथमिकता भी मिल सकती है. इससे आपको अलग-अलग दिन की बुकिंग के झंझट से छुटकारा मिलेगा और टिकट मिलने के चांस भी ज्यादा रहेंगे.
त्योहारों पर ट्रेन टिकट मिलना मुश्किल ज़रूर होता है, लेकिन अगर आप थोड़ी तैयारी और समझदारी से काम लें, तो कन्फर्म टिकट पाना बिल्कुल संभव है
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें