Advertisement

5 लाख की लिमिट के बाद भी मुफ्त इलाज संभव? यहां जानें पूरी प्रक्रिया

आयुष्मान भारत योजना सरकार की एक बहुत ही सराहनीय और लाभकारी योजना है, जो खासतौर पर गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है.

14 Aug, 2025
( Updated: 14 Aug, 2025
07:34 PM )
5 लाख की लिमिट के बाद भी मुफ्त इलाज संभव? यहां जानें पूरी प्रक्रिया
Image Credit: Ayushman Card Yojana

Pradhanmantri Ayushman Yojana: हमारी भारत सरकार और अलग-अलग राज्य सरकारें जनता की भलाई के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती हैं. इन योजनाओं का मकसद ये होता है कि गरीब और ज़रूरतमंद लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार और दूसरी ज़रूरी चीज़ों में मदद मिल सके. इन्हीं योजनाओं में से एक है "प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना", जो कि एक स्वास्थ्य से जुड़ी योजना है. इस योजना के तहत सरकार गरीब और ज़रूरतमंद परिवारों को मुफ्त इलाज का फायदा देती है. जो लोग इस योजना के लिए पात्र होते हैं, उनका एक "आयुष्मान कार्ड" बनाया जाता है. ये कार्ड ऐसा होता है जिससे आप किसी सरकारी या सूची में शामिल प्राइवेट अस्पताल में जाकर अपना इलाज बिना पैसे खर्च किए करवा सकते हैं. इसमें हर साल आपको इलाज के लिए 5 लाख रुपये तक की लिमिट मिलती है, यानी सरकार आपकी तरफ से साल भर में 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करवाती है.

अगर लिमिट खत्म हो जाए तो क्या होगा?

अब ज़्यादा जरूरी सवाल ये है कि अगर किसी कारण से आपके आयुष्मान कार्ड की 5 लाख की लिमिट साल खत्म होने से पहले ही खत्म हो जाती है, तो क्या फिर भी आप इलाज करवा सकते हैं? इसका जवाब है  नहीं, जब आपकी सालाना लिमिट खत्म हो जाती है, तो उस साल के लिए आपका इलाज अब इस योजना के तहत नहीं हो पाएगा. आपको अगले वित्तीय वर्ष, यानी अगले अप्रैल महीने में नई लिमिट मिलने का इंतज़ार करना होगा. सरकार हर साल एक नई लिमिट आपके कार्ड में डालती है. अब आप चाहे एक ही इलाज में पूरी लिमिट खर्च कर दें या छोटे-छोटे इलाजों में धीरे-धीरे, ये पूरी तरह आपके स्वास्थ्य और इलाज की ज़रूरतों पर निर्भर करता है। लेकिन अगर लिमिट जल्दी खत्म हो गई, तो उसके बाद इलाज का खर्च आपको खुद उठाना होगा या किसी दूसरी योजना या साधन का सहारा लेना पड़ेगा.

कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड?

अगर आप अभी तक इस योजना का हिस्सा नहीं हैं और अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए प्रक्रिया बहुत ही आसान है. आप दो तरीकों से अपना कार्ड बनवा सकते हैं:

1. ऑनलाइन तरीका:

आप आयुष्मान भारत योजना की सरकारी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

या फिर आप "आयुष्मान भारत एप" डाउनलोड कर सकते हैं और वहां से भी कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं.

2. ऑफलाइन तरीका:

यह भी पढ़ें

अगर आप इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो आप अपने नजदीकी CSC सेंटर (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
वहां पर आपके दस्तावेज़ देखकर अधिकारी आपको योजना में पात्र पाए जाने पर कार्ड बनवा देंगे.

आयुष्मान भारत योजना सरकार की एक बहुत ही सराहनीय और लाभकारी योजना है, जो खासतौर पर गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इस योजना के तहत इलाज का खर्च सरकार उठाती है ताकि किसी को सिर्फ पैसों की कमी की वजह से इलाज से वंचित न रहना पड़े. हां, एक बात का ध्यान ज़रूर रखें कि हर साल कार्ड में लिमिट होती है, और अगर वो लिमिट खत्म हो जाती है, तो अगली लिमिट आने तक इंतजार करना पड़ता है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें