Advertisement

Indian Railway: सिर्फ ट्रेन की एक टिकट से घूम सकेगें इतनी जगह , जानें क्या है कीमत

Indian Railway: कई बार लोग आने जानें दोनों तरफ की ट्रेन की बुकिंग करवा लेते है। ताकि बाद में परेशानी न झेलनी पड़े। आपको जान कर हैरानी होगी ट्रेन में एक टिकट ऐसी भी होती है ,जिसे बुक करवाने के बाद आप लगातर 56 दिनों तक ट्रेन से सफर कर सकते है।

20 Aug, 2024
( Updated: 05 Dec, 2025
09:36 PM )
Indian Railway: सिर्फ ट्रेन की एक टिकट से घूम सकेगें इतनी जगह , जानें क्या है कीमत
Pexels

Indian Railway: भारतीय रेल दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है।रोजाना करोड़ो लोग ट्रेन से सफर करते है। इन यात्रियों के लिए रोजाना भारतीय रेल कई हजार ट्रेन चलाती है। लोग कही घूमने की प्लैनिंग करते है तो सबसे पहले ट्रेन की बुकिंग करते है।क्योकि बाद में ट्रेन की टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है।वहीं कई बार लोग आने जानें दोनों तरफ की ट्रेन की बुकिंग करवा लेते है। ताकि बाद में परेशानी न झेलनी पड़े।  आपको जान कर हैरानी होगी ट्रेन में एक टिकट ऐसी भी होती है ,जिसे बुक करवाने के बाद आप लगातर 56 दिनों तक ट्रेन से सफर कर सकते है।  इस टिकट को कहा जाता है सर्कुलर टिकट। आइए जानते है क्या है इसकी खासियत , और कैसे मिलता है ये टिकट....

सर्कुलर टिकट में मिलते है 8 ब्रेक (Indian Railway)

सर्कुलर टिकट में आप लगातार 56 दिनों तक यात्रा कर सकते है। लेकिन इस टिकट पर सफर करने के कुछ नियम भी बनाएं गए है। जैसे की आप इस टिकट को लेकर सिर्फ आठ स्टेशन पर ही उतर सकते है। यानी अगर आपने किसी स्टेशन से सफर करना शुरू किया तो इस दौरान अगर ट्रेन रूकती है तो आपको सिर्फ आठ स्टेशन पर ही उतरने की अनुमति है। और जिस स्टेशन से अपने  सफर शुरू किया है उसी स्टेशन पर आपको उतरना होगा।  वहीं अगर आप जिन स्टेशन पर उतरते है तो आप वह पर कुछ दिनों तक घूम भी सकते हो। जैसे की आपका ट्रेन में  दिल्ली स्टॉपेज आता है और आप वह उतर कर घूमना चाहते है तो आप दिल्ली में थोड़ी दिन रुक कर फिर अपना सफर उसी ट्रेन से शुरू कर सकते है।  

यह भी पढ़ें

ऐसे करवाएं सर्कुलर टिकट बुक (Indian Railway)

वहीं आपको बता दें , सर्कुलर टिकट बुक करवाने के लिए आपको रेलवे डिवीज़न के कमर्शियल मैनेजर से मिलना होता है।  फिर आपकी जो ट्रेन यात्रा होती है उसे देखते हुए टिकट की कीमत तय होती है।  और फिर इसके बाद स्टेशन मैनेजर को इस बारे में सुचना देते है।  इस टिकट की कीमत इस बात पर तय होगी की आप कितने दिनों के लिए जा रहे है और यात्रा के बिच आप कितने दिन तक घूमेंगे और कितना सफर करेंगे।  इस बात पर तय होगी आपकी टिकट की कीमत।  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें