Indian Railway: अब नहीं कर सकेंगे जितनी चाहें उतनी टिकट बुकिंग, जानिए रेलवे की नई गाइडलाइन
ये सभी नए नियम 1 जुलाई 2025 से पूरे देश में लागू हो चुके हैं. इसलिए अगर आप यात्रा की योजना बना रहे हैं और तत्काल टिकट की जरूरत है, तो पहले ये नियम जरूर जान लें.अगर आप अनजान रहे और बुकिंग की कोशिश की तो आपके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है.
Follow Us:
Indian Railway: अगर आप भी ट्रेन यात्रा के लिए अक्सर तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) बुक करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद ज़रूरी है. भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जो कि 1 जुलाई 2025 से लागू हो चुके हैं. इन नियमों का मकसद टिकटों की कालाबाज़ारी पर रोक लगाना और आम यात्रियों को सुविधाजनक बुकिंग देना है.अब रेलवे ने न सिर्फ आधार ऑथेंटिकेशन को अनिवार्य कर दिया है, बल्कि तत्काल टिकट बुकिंग की सीमा भी तय कर दी है. यानी अब हर कोई मनचाहे तरीके से और कितनी भी बार तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकेगा.
अब IRCTC अकाउंट का आधार से लिंक होना जरूरी
1. तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब यह अनिवार्य कर दिया गया है कि आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक हो.
2. अगर आपने अभी तक अपने IRCTC खाते को आधार से नहीं जोड़ा है, तो आप तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे.
3. इस नियम का सीधा असर उन यात्रियों पर पड़ेगा जो आखिरी समय में बुकिंग करना पसंद करते हैं. आधार लिंक होने से बुकिंग प्रक्रिया ज्यादा सुरक्षित और पारदर्शी हो गई है.
एक दिन में केवल दो ही तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे
रेलवे ने अब यह भी नियम बना दिया है कि कोई भी व्यक्ति एक दिन में सिर्फ दो तत्काल टिकट ही बुक कर सकेगा.
एक तत्काल टिकट यानी एक PNR पर अधिकतम 4 यात्रियों के नाम शामिल हो सकते हैं.
यानी एक दिन में 2 PNR पर कुल 8 यात्रियों के लिए ही तत्काल टिकट बुक हो पाएगा.
इसका मतलब यह है कि अगर आप बड़े ग्रुप के साथ यात्रा करना चाहते हैं या ज्यादा बार टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आपको ये सीमा ध्यान में रखनी होगी.
दो से ज्यादा टिकट चाहिए? तो क्या करें?
अगर आपको दो से ज्यादा तत्काल टिकट बुक करनी हैं, तो आपके पास कुछ विकल्प होंगे:
आप किसी दूसरे IRCTC अकाउंट से बुकिंग कर सकते हैं.
या फिर आप रेलवे काउंटर से टिकट बुक करवा सकते हैं.
इसके अलावा आप किसी अधिकृत एजेंट के जरिए भी बुकिंग करा सकते हैं.
हालांकि यह ध्यान रखना जरूरी है कि एक ही व्यक्ति कई अकाउंट से टिकट न बुक करे, वरना सिस्टम द्वारा अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है.
1 जुलाई 2025 से नियम लागू , अब गलती की कोई गुंजाइश नहीं
ये सभी नए नियम 1 जुलाई 2025 से पूरे देश में लागू हो चुके हैं. इसलिए अगर आप यात्रा की योजना बना रहे हैं और तत्काल टिकट की जरूरत है, तो पहले ये नियम जरूर जान लें.अगर आप अनजान रहे और बुकिंग की कोशिश की तो आपके लिए परेशानी खड़ी हो सकती है.
यह भी पढ़ें
IRCTC अकाउंट का आधार से लिंक होना जरूरी
एक दिन में सिर्फ दो तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति
एक टिकट पर अधिकतम 4 यात्री - दो टिकटों पर कुल 8
ज्यादा टिकट बुक करनी हो तो दूसरे अकाउंट, काउंटर या एजेंट का सहारा लें
नियम 1 जुलाई 2025 से लागू हो चुके हैं
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें