Advertisement

रेल किराए में बढ़ोतरी आज से लागू, टिकट बुक करने से पहले जान लें कितना देना होगा ज्यादा किराया?

देशभर में शुक्रवार से ट्रेन यात्रा महंगी हो गई है. रेल मंत्रालय ने 26 दिसंबर से यात्री किराए में बढ़ोतरी लागू कर दी है. यह फैसला परिचालन खर्च और किराया संतुलन बनाए रखने के लिए लिया गया है.

रेल किराए में बढ़ोतरी आज से लागू, टिकट बुक करने से पहले जान लें कितना देना होगा ज्यादा किराया?
Social Media

Indian Railway Fare: देशभर में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए शुक्रवार की सुबह एक अहम बदलाव लेकर आई है. रेल मंत्रालय की ओर से यात्री किराए में बढ़ोतरी को आज यानी 26 दिसंबर से लागू कर दिया गया है. मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी की थी. इसके बाद से ही यात्रियों के मन में कई सवाल उठने लगे. सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या यह बढ़ा हुआ किराया पहले से बुक किए गए टिकटों पर भी लागू होगा या नहीं. आइए, इस पूरे मामले को आसान भाषा में समझते हैं.

रेल मंत्रालय ने 21 दिसंबर को ही यह घोषणा कर दी थी कि 26 दिसंबर से यात्री किराए में संशोधन किया जाएगा. यह इस साल दूसरी बार है जब रेल किरायों में बदलाव किया गया है. इससे पहले जुलाई महीने में भी किराए बढ़ाए गए थे. मंत्रालय का कहना है कि मौजूदा हालात में यह फैसला जरूरी हो गया था.

रेल मंत्रालय ने क्यों बढ़ाया किराया?

रेल मंत्रालय ने कहा कि यात्रियों के लिए किफायती किराया बनाए रखना और रेलवे के परिचालन खर्चों में संतुलन बनाना बेहद जरूरी है. मंत्रालय के मुताबिक, टिकट की सस्टेनेबिलिटी और ऑपरेशनल स्टेबिलिटी के बीच संतुलन के लिए यह कदम उठाया गया है. राहत की बात यह है कि उप-नगरीय सेवाओं और सीजन टिकटों के किराए में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. इस फैसले में उपनगरीय और गैर-उपनगरीय दोनों तरह के रूट शामिल हैं. गैर-उपनगरीय साधारण सेवाओं में द्वितीय श्रेणी सामान्य, शयनयान श्रेणी सामान्य और प्रथम श्रेणी सामान्य के किराए को दूरी और श्रेणी के हिसाब से तर्कसंगत बनाया गया है.

दूरी के आधार पर कितना बढ़ेगा किराया?

नॉन-एसी साधारण ट्रेनों में बढ़ा हुआ किराया पूरी तरह दूरी के आधार पर लागू किया गया है. अगर आपकी यात्रा 216 किलोमीटर से 750 किलोमीटर के बीच है तो आपको 5 रुपये ज्यादा देने होंगे. 751 किलोमीटर से 1250 किलोमीटर की यात्रा पर 10 रुपये की बढ़ोतरी होगी. 1251 किलोमीटर से 1750 किलोमीटर तक सफर करने पर 15 रुपये और 1751 किलोमीटर से 2250 किलोमीटर की दूरी पर 20 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे. वहीं, स्लीपर क्लास साधारण और फर्स्ट क्लास साधारण में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाया गया है. यानी लंबी दूरी के यात्रियों पर इसका असर थोड़ा ज्यादा पड़ेगा.

मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में कितना बढ़ा किराया?

रेलवे के अनुसार, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में नॉन-एसी और सभी एसी श्रेणियों के लिए किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है. इसमें स्लीपर, फर्स्ट क्लास, एसी चेयर कार, एसी 3-टियर, एसी 2-टियर और एसी फर्स्ट क्लास शामिल हैं. उदाहरण के तौर पर, अगर कोई यात्री 500 किलोमीटर की मेल या एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करता है तो उसे लगभग 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. यह बढ़ा हुआ किराया राजधानी, शताब्दी, दूरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, गरीब रथ, जन शताब्दी, अंत्योदय, गतिमान, युवां एक्सप्रेस और नमो भारत रैपिड रेल जैसी प्रमुख ट्रेनों पर भी लागू होगा. यात्रियों के लिए सबसे राहत भरी खबर यही है कि 26 दिसंबर से पहले बुक किए गए टिकटों पर बढ़ा हुआ किराया लागू नहीं होगा. जिन यात्रियों ने पहले ही टिकट बुक करा लिए हैं, उनसे यात्रा के दौरान कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा. नया किराया सिर्फ उन्हीं टिकटों पर लागू होगा जो 26 दिसंबर या उसके बाद बुक किए जाएंगे.

रेलवे ने सुपरफास्ट ट्रेनों को लेकर क्या कहा?

रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज और अन्य सहायक शुल्कों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. GST की दरें और किराया राउंड-ऑफ के नियम भी पहले की तरह ही रहेंगे. इसके साथ ही 26 दिसंबर 2025 से स्टेशनों पर प्रदर्शित किराया सूची को नए किराए के अनुसार अपडेट किया जाएगा.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि रेल किराए में यह बढ़ोतरी मामूली जरूर है, लेकिन नियमित यात्रियों की जेब पर इसका असर साफ दिखाई देगा. ऐसे में सफर से पहले किराए की जानकारी जरूर जांच लें, ताकि यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
भारत के हर राज्य में होगी BJP की सरकार ! RSS : The King Maker ऐसे करता है काम | Rahul Kaushik
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें