नए साल की पार्टी से पहले जरूरी खबर, जानिए मेट्रो में शराब को लेकर क्या है नियम
नए साल के जश्न के चलते मेट्रो में भीड़ और सुरक्षा जांच बढ़ जाती है. ऐसे में शराब लेकर यात्रा करने वालों को नियम जानना जरूरी है. DMRC की गाइडलाइन्स के अनुसार, दिल्ली मेट्रो में यात्री अधिकतम दो पूरी तरह सीलबंद शराब की बोतलें ही ले जा सकते हैं.
Follow Us:
नए साल के स्वागत में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. जैसे-जैसे 31 दिसंबर नजदीक आता है, वैसे-वैसे पार्टियों की तैयारियां तेज हो जाती हैं. दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जश्न मनाने के लिए लोग खाने-पीने का खास इंतजाम करते हैं. इन आयोजनों में शराब भी अक्सर शामिल होती है. ऐसे में कई लोग अपने साथ शराब की बोतल लेकर मेट्रो से सफर करने की योजना बनाते हैं. लेकिन सवाल यही उठता है कि क्या मेट्रो में शराब ले जाना सही है और इसके लिए क्या नियम हैं.
नए साल के दौरान मेट्रो में भीड़ काफी बढ़ जाती है. सुरक्षा जांच सख्त होती है और हर बैग की जांच की जाती है. ऐसे में अगर आप नियमों की जानकारी के बिना शराब लेकर सफर करते हैं, तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए जरूरी है कि मेट्रो में शराब ले जाने से पहले उससे जुड़े सभी दिशा-निर्देशों को समझ लिया जाए.
दिल्ली मेट्रो में शराब ले जाने का नियम
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी DMRC ने शराब को लेकर स्पष्ट गाइडलाइन्स जारी की हैं. इनके अनुसार, कोई भी यात्री दिल्ली मेट्रो में अपने साथ अधिकतम दो शराब की बोतलें ही ले जा सकता है. ये दोनों बोतलें पूरी तरह से सीलबंद होनी चाहिए. अगर बोतल खुली हुई है या उससे शराब की गंध आ रही है, तो सुरक्षा जांच के दौरान उसे जब्त किया जा सकता है. दिल्ली मेट्रो में शराब पीना पूरी तरह से प्रतिबंधित है.
दिल्ली से एनसीआर की यात्रा में बदल जाते हैं नियम
अक्सर लोग दिल्ली से मेट्रो के जरिए नोएडा या फरीदाबाद जाते हैं. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि दिल्ली से बाहर जाते ही आबकारी नियम बदल जाते हैं. अगर आप दिल्ली मेट्रो से नोएडा की ओर जा रहे हैं, तो उत्तर प्रदेश की आबकारी नीति लागू होती है. इस नीति के अनुसार, एक व्यक्ति केवल एक ही शराब की बोतल अपने साथ ले जा सकता है. वहीं अगर आप हरियाणा की तरफ यात्रा कर रहे हैं, तो वहां के नियम अलग होते हैं. इसलिए यात्रा से पहले संबंधित राज्य की आबकारी नीति की जानकारी लेना बेहद जरूरी है.
मुंबई मेट्रो में शराब को लेकर क्या है स्थिति
मुंबई मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी शराब को लेकर कुछ दिशा-निर्देश तय किए गए हैं. मुंबई मेट्रो प्रबंधन शराब की सीलबंद बोतल ले जाने की अनुमति देता है. हालांकि कितनी बोतलें ले जाई जा सकती हैं, इसको लेकर कोई स्पष्ट संख्या तय नहीं की गई है. इसके बावजूद यात्रियों को सलाह दी जाती है कि सीमित मात्रा में ही शराब साथ रखें और बोतल पूरी तरह सीलबंद हो. सबसे अहम बात यह है कि मुंबई मेट्रो में भी शराब पीने की इजाजत नहीं है. अगर कोई व्यक्ति मेट्रो परिसर या ट्रेन के अंदर शराब का सेवन करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है. इसमें भारी जुर्माना और जेल तक की सजा का प्रावधान है.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि नए साल का जश्न खुशियों से भरा होना चाहिए, न कि किसी कानूनी परेशानी से. अगर आप मेट्रो से सफर करते हुए शराब की बोतल साथ ले जाना चाहते हैं, तो नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. सीलबंद बोतल रखें, तय सीमा का ध्यान रखें और मेट्रो में शराब पीने की गलती बिल्कुल न करें. सही जानकारी के साथ यात्रा करेंगे, तो आपका नया साल बिना किसी रुकावट के खुशी से शुरू होगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें