Advertisement

अगर बालकनी में रखा है गमला, तो हो जाएं सावधान – अब दर्ज हो सकता है केस – जानिए नियम

बालकनी या दीवारों से गिरते गमलों की वजह से होने वाले हादसों को रोकने के लिए अब कानूनी सख्ती बरती जाएगी. यदि आप फ्लैट में रहते हैं और गमले लगाए हुए हैं, तो यह समय है कि आप उनकी स्थिति की जांच करें और सुनिश्चित करें कि वे सुरक्षित हैं.

17 May, 2025
( Updated: 17 May, 2025
03:29 PM )
अगर बालकनी में रखा है गमला, तो हो जाएं सावधान – अब दर्ज हो सकता है केस – जानिए नियम
Google

Noida Society Association New Rules: अगर आप नोएडा में फ्लैट में रहते हैं और आपने अपनी बालकनी या दीवारों पर गमले रखे हुए हैं, तो अब आपको सतर्क हो जाना चाहिए. नोएडा अथॉरिटी ने हाल ही में सभी हाउसिंग सोसाइटीज को निर्देश दिया है कि वे बालकनी या दीवारों पर असुरक्षित तरीके से रखे गए गमलों को तुरंत हटवाएं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि पिछले कुछ समय में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहाँ ऊँचाई से गमला गिरने की वजह से दुर्घटनाएं हुईं हैं. तेज हवा, टक्कर, या बच्चों के खेलने से गमला नीचे गिर सकता है, जिससे किसी की जान या माल का नुकसान हो सकता है... 

क्यों लिया गया यह फैसला?

नोएडा अथॉरिटी ने ये सख्त कदम इसलिए उठाया है क्योंकि:

1. कुछ घटनाओं में बालकनी या छज्जे से गिरा गमला किसी पर गिरा और गंभीर चोट लगी

2. ऐसे मामलों में यह समझना मुश्किल हो जाता है कि जिम्मेदारी किसकी है – मकान मालिक की या सोसाइटी की

3. तेज हवा, बच्चों की शरारत, या लटकते गमले गिरने का कारण बन सकते हैं, जो एक बड़ा सुरक्षा खतरा है

कौन होगा जिम्मेदार?

अगर गमले के गिरने से कोई हादसा होता है, तो सीधी जिम्मेदारी फ्लैट मालिक की होगी इतना ही नहीं, यदि यह साबित होता है कि सोसाइटी एसोसिएशन (RWA) या प्रेसिडेंट को इस बारे में पता था और उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की, तो उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हो सकती है

किन गमलों पर लागू होंगे ये नियम?

1. अगर आपने गमले बालकनी की रेलिंग पर रखे हैं, या दीवार पर बिना किसी सपोर्ट के रखे हैं – तो आपको उन्हें तुरंत हटाना होगा

2. यदि आपने गमलों के लिए अलग से मजबूत और सुरक्षित रेलिंग बनवाई है और यह सुनिश्चित किया है कि वह किसी भी स्थिति में नहीं गिर सकता, तो आप गमले रख सकते हैं

3. लटकते गमले, हवा में टंगे हुए पौधे, या ऐसे गमले जो नीचे गिर सकते हैं, उन पर यह नियम सख्ती से लागू होगा

शिकायत कौन कर सकता है?

नोएडा अथॉरिटी ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति नियम का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कोई भी निवासी, पड़ोसी या RWA सदस्य शिकायत दर्ज करा सकता है. अथॉरिटी ऐसी शिकायतों पर सीधी कार्रवाई करेगी.

हाउसिंग सोसाइटीज की जिम्मेदारी

अथॉरिटी ने हाउसिंग सोसाइटीज और उनकी RWA को यह जिम्मेदारी दी है कि वे अपने-अपने परिसर में बालकनी और दीवारों पर रखे असुरक्षित गमलों की जांच करें और जरूरत पड़ने पर हटवाएं. अगर कोई फ्लैट मालिक ऐसा करने से इंकार करता है, तो RWA उस व्यक्ति की शिकायत अथॉरिटी को भेज सकती है.

यह भी पढ़ें

साफ है कि नोएडा अथॉरिटी अब सुरक्षा को लेकर किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहती. बालकनी या दीवारों से गिरते गमलों की वजह से होने वाले हादसों को रोकने के लिए अब कानूनी सख्ती बरती जाएगी. यदि आप फ्लैट में रहते हैं और गमले लगाए हुए हैं, तो यह समय है कि आप उनकी स्थिति की जांच करें और सुनिश्चित करें कि वे सुरक्षित हैं. नहीं तो छोटी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है – कानूनी कार्रवाई से लेकर दुर्घटना तक

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें