Advertisement

अगर ट्रेन में 15 रुपये की जगह 20 रूपये में मिले पानी की बोतल, तो तुरंत करें यहां शिकायत

Indian Railway: कुछ सुविधाएं मुफ्त होती है और कुछ सुविधाएं के लिए आपको पैसे देने पड़ते है। रेलवे स्टेशन और ट्रेन में मिलने वाली चीजें भी इसी का हिस्सा है। ट्रेन और स्टेशन में पानी मिलता है।

Google

Indian Railway: भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। भारत की अधिकांश आबादी लंबे सफर के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते है। ट्रैन का सफर आसान और सहूलियत भरा होता है।भारतीय रेलवे अपने यात्रियों का ख्याल रखती है।  यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे उन्हें बहुत साड़ी सुविधाएं देती है।  आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

पानी की बोतल की ओवर प्राइस न दें 

कुछ सुविधाएं मुफ्त होती है और कुछ सुविधाएं के लिए आपको पैसे देने पड़ते है।  रेलवे स्टेशन और ट्रेन में मिलने वाली चीजें भी इसी का हिस्सा है।  ट्रेन और स्टेशन में पानी मिलता है।  पानी की बोतलों को कई बार ओवर प्राइस कर दिया जाता है।  हालांकि, आपको ऐसे लोगों से सावधान रहना है और ज्यादा पैसे मांगने वालो के खिलाफ शिकायत दर्ज करवानी चाहिए।  आपको इसका पूरा अधिकार है। वहीं आपको बता दें , भारतीय रेलवे और स्टेशन पर आम तौर पर रेल नीर वाली पानी की बॉटल मिलती है, जिसे २० रूपये में बेचा जाता है।  ऐसे में अगर कोई व्यक्ति आपसे रेल नीर के पानी की बोतल के 20 रूपये मांगते है तो आपको उसे इतने रूपये नहीं देने होंगे।  आपको इसकी शिकायत करनी होगी। 

ऐसे कर सकते है शिकायत दर्ज 

आप IRCTC के शिकायत पोर्टल में शिकायत कर सकते है या फिर 139 नंबर पर भी कॉल कर सकते है।  रेल ऐप की मदद से भी आप तुरंत शिकायत कर सकते है। सरकारी काम में वैसे तो देरी होती है पर ओवर प्राइस की शिकायत को तुरंत हल कर दिया जाता है।  

ये भी है नियम के खिलाफ 

कई बार ऐसा होता है कि ट्रेन में वेंडर कई बार दूसरी कंपनी कि बोतल भी बेचते है।  क्या है सही है ? इसका उत्तर है बिलकुल नहीं , ये तरीका एकदम गलत है , रेलवे में केवल वहीं खाध और पेय पदार्थ बिक सकते है।  रेलवे ने जिन्हे चिन्हित किया है।  

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →