लोन नहीं चुकाया तो मोबाइल होगा बंद! बैंकों को मिलने वाला है नया पावर - रिपोर्ट
आरबीआई बैंकों से बातचीत कर रहा है और कुछ ही महीनों में दिशा-निर्देश (Guidelines) जारी कर सकता है. हालांकि, फिलहाल RBI ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
Follow Us:
SBI: त्योहारी सीजन आ गया है और इस वक्त बहुत से लोग मोबाइल फोन, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और एसी जैसे महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. अब ज्यादातर लोग इन्हें क्रेडिट कार्ड या लोन के जरिए खरीदना पसंद करते हैं, ताकि एक साथ ज्यादा पैसे खर्च न करने पड़ें.ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट और अमेजन पर तो ये प्रोडक्ट्स नो कॉस्ट EMI पर भी मिलते हैं. यानी सामान अभी ले लीजिए, पेमेंट धीरे-धीरे किश्तों में कर दीजिए.लेकिन अगर आप भी इस बार ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.
लोन नहीं चुकाया तो मोबाइल होगा रिमोट से लॉक!
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अब बैंकों को यह सुविधा देने की तैयारी कर रहा है कि अगर कोई ग्राहक लोन की किस्त नहीं चुकाता, तो बैंक उसका मोबाइल फोन रिमोटली (दूर से) लॉक कर सके. यानि अगर आपने मोबाइल फोन लोन या EMI पर खरीदा है और वक्त पर किश्त नहीं भरी, तो बैंक आपके फोन को दूर बैठे-बैठे लॉक कर सकता है. इससे आप अपने फोन को चला नहीं पाएंगे.आरबीआई यह कदम इसलिए उठा रहा है ताकि बैंकों को छोटे लोन की वसूली में मदद मिल सके और डिफॉल्ट (लोन न चुकाने) के मामलों पर कंट्रोल किया जा सके.
मोबाइल लॉक होगा, लेकिन आपका डेटा रहेगा सुरक्षित
सूत्रों ने बताया कि लोन लेते समय जो ऐप फोन में इंस्टॉल की जाती है, उसी की मदद से फोन लॉक किया जाएगा। लेकिन इससे लोगों के पर्सनल डेटा या फोटो-वॉट्सऐप जैसी चीजों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. आरबीआई ये नियम इस तरह बनाएगा कि लोन लेने से पहले ग्राहक की पूरी सहमति (consent) ली जाएगी. यानी कोई भी नियम जबरदस्ती लागू नहीं होगा.
छोटे लोन में सबसे ज्यादा रिस्क
- आजकल मोबाइल या छोटे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए लिए गए लोन अमूमन ₹1 लाख से कम के होते हैं.
- क्रेडिट ब्यूरो CRIF High Mark की रिपोर्ट के अनुसार, ₹1 लाख से कम के लोन में डिफॉल्ट का खतरा सबसे ज्यादा होता है.
- ऐसे में आरबीआई चाहता है कि बैंक ऐसे लोन की वसूली के लिए कुछ मजबूत उपाय करें.
- बेशक, यह कदम ग्राहकों के लिए थोड़ा चिंता भरा हो सकता है, लेकिन आरबीआई इस तरह के नियमों को लागू करने से पहले पूरी तैयारी और नियमावली (SOP) बनाएगा.
नियम कब लागू होंगे?
सूत्रों के अनुसार, आरबीआई बैंकों से बातचीत कर रहा है और कुछ ही महीनों में दिशा-निर्देश (Guidelines) जारी कर सकता है. हालांकि, फिलहाल RBI ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
क्या सीख मिलती है?
यह भी पढ़ें
अगर आप लोन या EMI पर कोई सामान खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि आप समय पर किश्त चुका पाएंगे. वरना भविष्य में आपके फोन का लॉक होना भी संभव है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें