आप भी व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर तलाश रहे नौकरी तो हो जाएं सावधान! जॉब बांट रहे स्कैमर का पीड़ित शख्स ने किया पर्दाफाश
बता दें कि आज की इस दुनिया में बिना मेहनत के कुछ भी मिलना संभव नहीं है। चाहे वह नौकरी हो या फिर पैसा। लेकिन यह जानकारी होते हुए भी कई ऐसे लोग हैं। जो ठगी का शिकार हो जाते हैं। ठग उनको इतना ब्रेनवाश करते हैं कि वह इसके जाल में फंस जाते हैं। बता दें एक रेडिट यूज़र ने अपने ठगी की कहानी बताते हुए। दूसरों लोगों को इससे अलर्ट और निपटने का तरीका बताया है।

Follow Us:
डिजिटल युग जितना तेजी से बढ़ रहा है। उतनी ही तेजी से साइबर क्राइम बढ़ रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा लोग फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं। ईमेल से लेकर के तमाम तरह के लिंक के जरिए यह स्कैमर आपको ठगने का हर एक तरीका अपना रहे हैं। यहां तक की कॉल के जरिए भी आपसे ठगी हो सकती है। ऐसे में सावधान होना जरूरी है। किसी भी अनजाने लिंक को क्लिक न करें। न ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए नौकरी की तलाश में रहें। किसी अनजान वेबसाइट पर भी क्लिक न करें न ही वहां से आवेदन करें। हाल ही में एक पीड़ित शख्स ने व्हाट्सएप/ टेलीग्राम के जरिए जॉब ऑफर करने वाले ग्रुप का भंडाफोड़ किया है। बता दें कि यह शख्स ठगी का शिकार बन चुका था। ठग उससे 1 लाख 20,000 रूपये का ठगी कर चुके थे। लेकिन उसके बाद उसे यह जानकारी पता चली कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। तो उस यूज़र ने बाकी लोगों को इससे निपटने का तरीका बताया। उसने रेडिट पर एक अच्छी खासी पोस्ट लिखी। तो चलिए जानते हैं कि आखिरकार क्या है यह मामला और कैसे आप भी व्हाट्सएप/टेलीग्राम के जरिए नौकरी की तलाश कर रहे हैं। तो सावधान हो जाएं।
ठगी का शिकार हुए शख्स ने बताया इससे निपटने का तरीका
बता दें कि आज की इस दुनिया में बिना मेहनत के कुछ भी मिलना संभव नहीं है। चाहे वह नौकरी हो या फिर पैसा। लेकिन यह जानकारी होते हुए भी कई ऐसे लोग हैं। जो ठगी का शिकार हो जाते हैं। ठग उनको इतना ब्रेनवाश करते हैं कि वह इसके जाल में फंस जाते हैं। बता दें एक रेडिट यूज़र ने अपने ठगी की कहानी बताते हुए। दूसरों लोगों को इससे अलर्ट और निपटने का तरीका बताया है। दरअसल, एक शख्स को पैसा कमाने की लत लगी। उसने सोचा कि कुछ महीनो में वह अच्छे पैसे कमा लेगा। उसने व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए जॉब की तलाश की। लेकिन धीरे-धीरे करके वह ऐसे जाल में फंस गया कि उससे निकलना काफी मुश्किल था।
बता दें कि इस शख्स ने अपनी जॉब के लिए r/Scams नाम के रेडिट पेज पर पैसे दिए। यूजर @Ok-Box-3818 नाम के शख्स ने बताया कि वॉट्सऐप/टेलीग्राम जॉब स्कैम से सावधान रहें। उसने बताया कि मैने 1400 डॉलर खो दिए हैं। लेकिन जब उसे ठगी का शिकार हुआ। तो उसने बताया कि वह इसके झांसे में ना आए। उसने अपने तजुर्बे को साझा किया। उसने इस उम्मीद में यह बताया कि कोई और इसका शिकार न हो। पीड़ित शख्स ने बताया कि अगर आपको व्हाट्सएप या टेलीग्राम के जरिए वर्क फ्रॉम होम करने की नौकरी या कोई भी पैसा कमाने का ऑफर आए तो उसके झांसे में न आएं।
क्रिप्टो करेंसी में लुटाए पैसे
ठगी का शिकार हुए शख्स ने बताया कि "उसके पास जिस जॉब का ऑफर आया था वह असली नहीं था। उसने बताया कि वह कोई वास्तविक ऑर्डर सबमिट नहीं कर रहा था। उसने बताया कि ठग ने मुझे USDT में पेमेंट की। जिसके जरिए मुझे मेरा पैसा पाना संभव नहीं था। उन्होंने मुझे कनाडाई कंपनी होने का दावा किया। लेकिन उनका फोन नंबर कनाडा का नहीं था। उनके द्वारा मुझे 5300 डॉलर महीने की सैलरी के साथ जॉब ऑफर मिला था। लेकिन असल में इस तरह की कोई जॉब नहीं होती है। मैं 1400 डॉलर खो देने के बाद टूट चुका था। मैं एक इंटरनेशनल स्टूडेंट था। मेरे पास जॉब भी नहीं थी। मुश्किल से रूम का किराया और खुद का खर्चा संभाल पा रहा था। मुझे टेंशन बहुत ज्यादा थी। लेकिन ठगों को इस बात की बिल्कुल भी परवाह नहीं थी। उनका मकसद बस यही था। वह पैसा लेते और भाग जाते। मैं नहीं चाहता हूं कि जो मेरे साथ जो हुआ है। वह किसी और के साथ भी हो। ऐसे में मेरी बातों से आप समझ ले।" बता दें कि पीड़ित शख्स के पोस्ट पर 60 से ज्यादा लोगों ने अपने रिएक्शन दिए हैं।
ठगी का शिकार होने से बचने में कैसे बरते सावधानी
1 - अगर आपको कहीं से भी व्हाट्सएप या टेलीग्राम के जरिए नौकरी का ऑफर मिले। तो आप समझ ले कि आपके साथ ठगी करने की कोशिश की जा रही है। यह एक स्कैम है। कोई भी रजिस्टर्ड कंपनी इस तरह से भर्ती नहीं करती।
2 - किसी भी तरह की नौकरी देने या पैसा कमाने के लिए अगर आपसे पैसा लिया जा रहा है। तो तुरंत समझ जाए कि आपके साथ ठगी की कोशिश की जा रही है। आप तुरंत नौकरी छोड़ दे। कोई भी रजिस्टर्ड कंपनी आपसे नौकरी के लिए पैसा नहीं लेती।
3 - सिर्फ बटन क्लिक करके हर रोज हजारों डॉलर कमाना एक सपना है। यह बिल्कुल भी सच नहीं हो सकता।
4 - आप किसी भी तरीके से एक भी रुपया ना दें चाहे वह आपको कितना भी ब्रेनवाश करने की कोशिश करें या फिर ज्यादा कमाई का लालच दें।