अगर पति-पत्नी लेना चाहते हैं तलाक तो एलिमनी के रूप में कितना देना होता है पैसा? जानिए नियम
Alimony Rules: तलाक के केसो में अगर देखा जाए तो भारत दुनिया के उन देशो में से है जहा तलाक के केस बहुत ही कम सुनने को मिलते है। लेकिन कुछ समय से देखा जाए तो सोशल मीडिया पर चारो तरफ तलाक की ही खबरे सुनने में आ रही है। चाहे वो फिल्म सेलिब्रिटी हो या फिर चाहे आम इंसान। हर कोई थोड़ी सी ही कहा सुनी में तलाक तक बात ले आता है।अभी हाल ही मे कुछ समय पहले अभिषेक और ऐश्वर्या की तलाक की खबरे सामने आ रही थी।
वहीं अब इस कड़ी में एक और नया नाम जुड़ गया है जोकि क्रिकेट के जगत से है , भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का , हालाकि आपको यह बता दे , आधारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि युजवेंद्र चहल ने अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक ले लिया है। लेकिन मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक , दोनों जल्द ही तलाक के फैसले पर पहुंच सकते है। क्योकि अब दोनों ने एक दूसरे से अलग रहने का फैसला ले लिए है।टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का अगर उनकी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक होता है। तो उन्हें धनश्री वर्मा को एलिमनी यानी गुजारा भत्ता देना होगा।आइए जानते है क्या है एलिमनी का नियम ...
अगर चहल का तलाक होता है तो कितनी मिलेगी एलिमनी
भारतीय क्रिकेट टीम लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के अलग होने कि खबरे इन दिनों सुर्खियों में है।हालांकि दोनों ने आधारिक तौर पर अपने तलाक को लेकर किसी तरह कि कोई बात नहीं कि है।लेकिन अलग दोनों अलग होते है तो युजवेंद्र चहल धनश्री से तलाक लेते है तो तो ऐसे में उन्हें धनश्री को एलिमनी देनी होगी। हालांकि अगर धनश्री मना करे तो चहल को एलिमनी नहीं देनी होगी। जैसा कि सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक केस में हुआ था। आपको बता दे, तलाक केस में पति और पत्नी को कितनी एलिमनी यानी गुजारा भत्ता देगा। यह कोर्ट निर्धारित करता है। कोर्ट इसके लिए कई पहलुवों को देखता है। जैसा कि पति कि कितनी आमदनी है। पत्नी के खर्च क्या है , ऐसी तत्यो के आधार पर कोर्ट पत्नी कि एलिमनी कि रकम तय करती है।
इतनी है चहल कि नेटवर्थ
इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भले ही टीम इंडिया से बहार चल रहे हो बावजूद इसके चहल कि मार्किट वलूर काम नहीं हुई है। वही हाल ही में मेगा आक्सन में युजवेंद्र चहल को IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में ख़रीदा था। युजवेंद्र कि कुल प्रॉपर्टी कि बता करे तो 45 करोड़ के आसपास है।
धनश्री के पास भी है करोड़ों की संपत्ति
युजवेंद्र चहल जहा करोड़ो कि सम्पति के मालिक है , तो वही धनश्री वर्मा भी पीछे नहीं है। वो भी काफी पैसे कमाती है। रिपोर्टर के मुताबिक , उनकी कुल नेटवर्क 23 से 25 करोड़ के बीच है। वही अब देखना होगा कि अगर इन दोनों का तलाक होता है तो धनश्री वर्मा एलिमनी कि डिमांड करती है या नहीं।