Advertisement

सिर्फ एक कॉल से मिलेगी मदद, बिहार की महिलाएं ऐसे करें महिला आयोग में शिकायत

इस पहल का सबसे बड़ा मकसद यही है कि कोई भी महिला खुद को अकेला और असहाय न समझे. हर महिला को न्याय मिले, उसे सुरक्षा का एहसास हो और वह बिना डरे अपनी जिंदगी जी सके, यही महिला आयोग का वादा है.

08 Sep, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:46 AM )
सिर्फ एक कॉल से मिलेगी मदद, बिहार की महिलाएं ऐसे करें महिला आयोग में शिकायत
Image Credit: Mahila Ayog

Bihar Mahila Ayog: अब बिहार की महिलाएं अपने साथ हो रहे किसी भी अन्याय, हिंसा या परेशानी के खिलाफ आवाज उठा सकती हैं और वो भी बहुत ही आसान तरीके से. अब उन्हें न तो किसी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत है और न ही ढेर सारे कागज भरने की. बस एक फोन कॉल से ही उनकी शिकायत दर्ज हो जाएगी.

महिलाओं का सुरक्षा कवच

बिहार राज्य महिला आयोग, महिलाओं के हक और सुरक्षा के लिए काम करता है. जब किसी महिला के साथ अन्याय होता है, कोई उस पर अत्याचार करता है या उसके अधिकार छीने जाते हैं तब यह आयोग उसकी मदद करता है. अब ये मदद और भी आसान होने जा रही है.

जल्द आ रहा है टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर

अब महिला आयोग एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर शुरू करने वाला है. इस नंबर पर कोई भी महिला कॉल करके अपनी परेशानी या शिकायत बता सकती है. कॉल करना बिल्कुल फ्री होगा और महिलाएं बिना डरे अपनी बात कह सकेंगी. उन्हें किसी से डरने या झिझकने की जरूरत नहीं होगी.

अब नहीं करनी होगी कागजी कार्रवाई

पहले महिलाओं को शिकायत दर्ज कराने के लिए लंबा फॉर्म भरना पड़ता था, कई तरह के दस्तावेज देने पड़ते थे और दफ्तरों में जाना पड़ता था. कई बार महिलाएं डर या थकावट की वजह से शिकायत दर्ज ही नहीं कर पाती थीं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. सिर्फ एक कॉल करने से ही महिला आयोग आपकी बात सुनेगा और जरूरी कदम उठाएगा.

खास मदद उन महिलाओं के लिए जो दबाव में जी रही हैं

यह हेल्पलाइन नंबर खासतौर पर उन महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद होगा जो घर के दबाव में या समाज के डर से खुलकर अपनी बात नहीं कह पातीं. वे चाहें तो गुमनाम रहकर भी शिकायत कर सकती हैं. आयोग उनकी पहचान को पूरी तरह गुप्त रखेगा और उन्हें पूरी सुरक्षा देगा.

क्या-क्या मदद मिलेगी?

महिला आयोग आपकी शिकायत सुनने के बाद जरूरी कार्रवाई करेगा. इसमें ये चीजें शामिल हो सकती हैं:

यह भी पढ़ें

  • कानूनी सलाह और मदद
  • पुलिस से संपर्क करवाना
  • मानसिक और सामाजिक सहायता
  • केस की जांच करवाना
  • जरूरत पड़ी तो आरोपी पर सख्त कार्रवाई भी

इस पहल का सबसे बड़ा मकसद यही है कि कोई भी महिला खुद को अकेला और असहाय न समझे. हर महिला को न्याय मिले, उसे सुरक्षा का एहसास हो और वह बिना डरे अपनी जिंदगी जी सके, यही महिला आयोग का वादा है.अगर आप या आपके आसपास कोई महिला किसी भी तरह की परेशानी से जूझ रही है, तो जल्द आने वाले इस टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर के जरिए मदद जरूर लें. यह कदम महिलाओं को और सशक्त बनाएगा.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें