Advertisement

GST 2.0: नवरात्रि के पहले दिन से हजारों चीजें सस्ती, जानें क्या होगा महंगा, देखें पूरी लिस्ट

GST 2.0 Reform: नवरात्रि की शुरुआत पर GST 2.0 का लागू होना देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक शुभ संकेत माना जा रहा है. सरकार का फोकस अब साफ है. टैक्स सिस्टम को आसान बनाना, आम आदमी की जेब पर बोझ कम करना और देश की खपत को बढ़ावा देना.

22 Sep, 2025
( Updated: 22 Sep, 2025
01:59 PM )
GST 2.0: नवरात्रि के पहले दिन से हजारों चीजें सस्ती, जानें क्या होगा महंगा, देखें पूरी लिस्ट
Source: Jain Associates and X post

GST 2.0: 22 सितंबर 2025 यानी आज से देश में Goods and Services Tax (GST) 2.0 लागू हो गया है. इसे भारत के अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में अब तक का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक सुधार माना जा रहा है.अब टैक्स स्लैब को और सरल बनाकर सिर्फ दो मुख्य दरें रखी गई हैं  5% और 18%, जिससे आम आदमी को फायदा मिलने की पूरी उम्मीद है. इसके अलावा शराब, तंबाकू, पान मसाला और ऑनलाइन सट्टा जैसे सिन गुड्स (हानिकारक और लग्ज़री चीजें) पर अब 40% का स्पेशल टैक्स (Sin Tax) लगेगा. यह टैक्स आम वस्तुओं से अलग रहेगा ताकि इनके इस्तेमाल को सीमित किया जा सके.

क्यों जरूरी था GST 2.0?

GST काउंसिल की हालिया बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बदलाव की घोषणा करते हुए कहा कि टैक्स स्लैब में कटौती से खपत बढ़ेगी, टैक्स सिस्टम सरल होगा और उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा. पहले जहां 4 टैक्स स्लैब थे (5%, 12%, 18%, 28%), अब उन्हें घटाकर सिर्फ 2 स्लैब (5% और 18%) कर दिया गया है, जिससे देश में व्यापार और उपभोग दोनों को बढ़ावा मिलेगा.

क्या-क्या हो जाएगा सस्ता?

GST 2.0 लागू होते ही सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा रोजमर्रा की जरूरतों की चीजों में. अब इन पर सिर्फ 5% टैक्स लगेगा, जो पहले 12% तक था. आइए देखें वो सामान जो आज से हो गया सस्ता:

रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें:

  • टूथपेस्ट, साबुन, शैंपू
  • बिस्किट, स्नैक्स, जूस
  • घी, मक्खन, कंडेन्स्ड मिल्क
  • साइकिल, स्टेशनरी
  • किफायती कपड़े और फुटवियर
  • इन सामानों की कीमतों में सीधी कटौती से मिडिल क्लास परिवारों को हर महीने अच्छे-खासे पैसे की बचत होगी.

घरेलू उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स:

  • एयर कंडीशनर, फ्रिज, डिशवॉशर
  • बड़े स्क्रीन वाले टीवी
  • किचन अप्लायंसेज़
  • अब इन सभी पर 28% की जगह 18% GST लगेगा, जिससे ये प्रोडक्ट्स 7-8% तक सस्ते हो सकते हैं.

घर बनाने का सामान:

सीमेंट जैसे सामानों पर भी टैक्स घटा है, जिससे घर बनाना थोड़ा आसान और सस्ता हो जाएगा.

ऑटो सेक्टर को मिलेगा बड़ा फायदा:

  • 1200cc से कम इंजन वाली छोटी कारें अब 28% की जगह सिर्फ 18% टैक्स में मिलेंगी.
  • टू-व्हीलर्स पर भी टैक्स में कटौती हुई है.
  • मारुति, हुंडई, टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों की कारें सस्ती होंगी.
  • लक्ज़री कारों और SUVs पर टैक्स बढ़ा है, लेकिन Cess हटने से उनकी कीमत में भी थोड़ी राहत मिलेगी.

इंश्योरेंस और फाइनेंस:

  • इंश्योरेंस प्रीमियम अब टैक्स के दायरे से बाहर है.
  • अब बीमा लेना मिडिल क्लास के लिए पहले से आसान और सस्ता होगा.
  • इससे लोगों को आर्थिक सुरक्षा लेने में मदद मिलेगी.

 क्या-क्या हो जाएगा महंगा?

GST 2.0 का मतलब ये नहीं कि हर चीज सस्ती होगी. कुछ चीजें ऐसी हैं जिन पर सरकार ने स्पेशल टैक्स स्लैब (Sin Tax) लगाया है, ताकि इनके उपयोग को हतोत्साहित किया जा सके. जानिए क्या-क्या महंगा हुआ है:

हानिकारक और लग्ज़री चीजें:

  • तंबाकू उत्पाद, शराब, पान मसाला
  • ऑनलाइन सट्टा और गेमिंग
  • हीरे और कीमती पत्थर
  • ब्रांडेड लक्ज़री आइटम्स
  • इन पर अब सीधा 40% टैक्स लगेगा. इससे सरकार को ज्यादा राजस्व मिलेगा और आम जनता को स्वास्थ्य या सामाजिक नुकसान से बचाया जा सकेगा.

पेट्रोल-डीज़ल अभी भी पुराने सिस्टम में:

ध्यान दें कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स अब भी GST के बाहर हैं.
यानी, ईंधन की कीमतों में कोई राहत नहीं मिली है.

 GST 2.0 से क्या होगा फायदा?

आम लोगों के लिए:

  • सस्ते सामान से बजट में राहत
  • इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना आसान
  • कार और टू-व्हीलर जैसे सपनों को पूरा करना सस्ता
  • बीमा लेना आसान और किफायती

व्यापार और बाजार के लिए:

  • टैक्स स्लैब में सरलता से व्यापारियों के लिए टैक्स भरना आसान
  • छोटे-मोटे कारोबारियों को फायदेमंद
  • बाजार में मांग बढ़ने की उम्मीद

शेयर बाजार में सकारात्मक रुख:

  • GST सुधार की घोषणा के बाद निफ्टी 50 में 1% से ज्यादा की तेजी देखी गई.
  • ऑटो और कंज़्यूमर गुड्स सेक्टर के शेयरों में अच्छा उछाल आया.

एक नया टैक्स युग शुरू

यह भी पढ़ें

नवरात्रि की शुरुआत पर GST 2.0 का लागू होना देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक शुभ संकेत माना जा रहा है. सरकार का फोकस अब साफ है. टैक्स सिस्टम को आसान बनाना, आम आदमी की जेब पर बोझ कम करना और देश की खपत को बढ़ावा देना.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें