Advertisement

Google सर्च बन सकता है खतरा, आतंकी हमले के समय बरतें ये सावधानियां

कई बार कुछ ऐसी चीजें सर्च करना, जिनमें आतंकवाद से जुड़ी संवेदनशील जानकारी हो, आपको शक के घेरे में ला सकता है. अगर आप जानबूझकर या अनजाने में आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ी जानकारी खोजते हैं, तो आप पर साइबर लॉ के तहत कार्रवाई हो सकती है – और यह जेल तक भी ले जा सकता है.

01 May, 2025
( Updated: 01 May, 2025
01:58 PM )
Google सर्च बन सकता है खतरा, आतंकी हमले के समय बरतें ये सावधानियां
Google

After Terror Attack Do Not Search These Things On Google: जब भी देश में कोई आतंकी हमला होता है, तो लोग घबराहट और जिज्ञासा के कारण तुरंत इंटरनेट की ओर रुख करते हैं. गूगल पर लोग जानकारी ढूंढ़ते हैं कि हमला कहां हुआ, किसने किया, कितने लोग हताहत हुए और अब क्या हालात हैं. लेकिन कई बार कुछ ऐसी चीजें सर्च करना, जिनमें आतंकवाद से जुड़ी संवेदनशील जानकारी हो, आपको शक के घेरे में ला सकता है. अगर आप जानबूझकर या अनजाने में आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ी जानकारी खोजते हैं, तो आप पर साइबर लॉ के तहत कार्रवाई हो सकती है – और यह जेल तक भी ले जा सकता है.

कौन-कौन सी चीजें सर्च करने से हो सकती है परेशानी?

बम कैसे बनाते हैं

यह एक बेहद संवेदनशील और खतरनाक सर्च है. भले ही आप यह सिर्फ जानकारी के लिए ही क्यों न कर रहे हों, सुरक्षा एजेंसियां इसे गंभीरता से लेती हैं.

आतंकी संगठनों की वेबसाइट या प्रचार सामग्री

अगर आप किसी भी प्रतिबंधित संगठन की वेबसाइट खोलते हैं या उसकी विचारधारा से जुड़ी चीजें पढ़ते हैं, तो यह आपके खिलाफ सबूत बन सकता है.

Dark Web के जरिए हथियार या विस्फोटक की जानकारी

डार्क वेब पर अगर आप हथियार, नकली पासपोर्ट या विस्फोटक से जुड़ी जानकारी सर्च करते हैं, तो यह गंभीर अपराध है.

आतंकी घटनाओं के लाइव मैप या लोकेशन

कुछ लोग जानने की कोशिश करते हैं कि हमले की लोकेशन कहां है, किस तरह का सुरक्षा घेरेबंदी हुई है – ये भी आपको शक के घेरे में ला सकती हैं.

साइबर सेल की नजर में आ सकते हैं आप

देश की साइबर सुरक्षा एजेंसियां और इंटेलिजेंस विभाग इंटरनेट पर लगातार निगरानी रखते हैं. अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध सर्च करता है, तो उसका डेटा ट्रैक किया जा सकता है और उस पर निगरानी शुरू की जा सकती है. कई मामलों में ऐसे लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है या उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

सिर्फ जानकारी लेना भी बन सकता है अपराध

आप सोच सकते हैं कि "मैं तो बस जानकारी के लिए ही सर्च कर रहा था", लेकिन इंटरनेट पर हर गतिविधि लॉग होती है. अगर आपकी मंशा गलत नहीं भी है, तब भी संवेदनशील समय में की गई ग़लत सर्चिंग आपको मुश्किल में डाल सकती है.

क्या करें और क्या न करें?

1. सही जानकारी पाने के लिए भरोसेमंद न्यूज साइट्स का ही इस्तेमाल करें.

2. सोशल मीडिया या फेक न्यूज से बचें, और किसी भी अनजानी लिंक पर क्लिक न करें.

3. आतंकवाद से जुड़ी कोई भी चीज़ गूगल पर जानने की कोशिश न करें – खासतौर पर तकनीकी या रणनीतिक जानकारी.

4. अगर किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी है, तो उसे पुलिस या संबंधित एजेंसी को रिपोर्ट करें.

यह भी पढ़ें

आतंकी हमले जैसे गंभीर मौकों पर इंटरनेट पर सावधानी से व्यवहार करना बहुत जरूरी है. गूगल पर कुछ भी सर्च करना आज जितना आसान है, उससे जुड़े खतरे भी उतने ही बड़े हैं। अगर आप ऐसी चीजें सर्च करते हैं जो देश की सुरक्षा या कानून व्यवस्था के लिए खतरा बन सकती हैं, तो आप खुद कानूनी झंझट में फंस सकते हैं. इसलिए जागरूक बनें, सावधान रहें, और इंटरनेट का उपयोग सोच-समझकर करें.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें