Advertisement

माचिस से लेकर मेजर टेप तक, अब नहीं ले जा सकेंगे फ्लाइट में ये सामान, उड्डयन मंत्रालय ने जारी की नई बैन लिस्ट

इन सभी नियमों का पालन करने से न सिर्फ आपकी सुरक्षा सुनिश्चित होती है, बल्कि हवाई यात्रा भी आरामदायक और बिना किसी रुकावट के पूरी होती है. एयरपोर्ट पर परेशानी से बचने के लिए हमेशा अपने बैग की जांच करें और केवल वही सामान साथ लाएं जो एयरलाइंस द्वारा अनुमत हो.

30 May, 2025
( Updated: 31 May, 2025
09:25 AM )
माचिस से लेकर मेजर टेप तक, अब नहीं ले जा सकेंगे फ्लाइट में ये सामान, उड्डयन मंत्रालय ने जारी की नई बैन लिस्ट
Google

Flights Restricted Items: अगर आप जल्दी ही फ्लाइट से यात्रा करने वाले हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. नागरिक विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने हाल ही में सुरक्षा कारणों से कुछ घरेलू वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया है. मंत्रालय ने ट्वीट के जरिए एक लिस्ट जारी की है, जिसमें उन वस्तुओं का ज़िक्र किया गया है जिन्हें अब फ्लाइट में ले जाना मना है.आइए विस्तार से जानते हैं कि किन चीज़ों को अब फ्लाइट में ले जाना अलाउड नहीं है, और किन नियमों का ध्यान रखना जरूरी है....

फ्लाइट में किन घरेलू चीजों पर बैन लगा है?

हाल ही में मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, कई सामान्य घरेलू वस्तुएं अब फ्लाइट में ले जाना मना है. इन पर सुरक्षा कारणों से प्रतिबंध लगाया गया है ताकि यात्रियों की और एयरक्रू की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इनमें शामिल हैं:

कैंची (Scissors) – चाहे छोटी हो या बड़ी, किसी भी प्रकार की कैंची फ्लाइट में ले जाना मना है. 

नाइट स्टिक (Night Stick) – यह एक प्रकार का डंडा होता है, जो अब प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची में है.

रस्सी (Rope) – सुरक्षा के लिहाज से अब रस्सी ले जाना भी प्रतिबंधित है.

सेलो टेप और मेजरिंग टेप (Celo/Major Tape) – ये छोटी चीजें देखने में भले सामान्य लगें, लेकिन इन्हें अब केबिन बैग में नहीं ले जा सकते.

सूखा नारियल (Dry Coconut) – इसका इस्तेमाल कभी-कभी पूजा में होता है, लेकिन अब ये फ्लाइट में प्रतिबंधित है.

ब्लेड (Blade) – किसी भी प्रकार का ब्लेड ले जाना सख्त मना है.

छाता (Umbrella) – कुछ मामलों में इसे भी केबिन में ले जाने की अनुमति नहीं है.

सलाई (Knitting Needles or Matchsticks) – ये भी सुरक्षा नियमों के तहत बैन हैं.

ज्वलनशील चीजों पर सख्त रोक

कुछ चीजें जो आग पकड़ सकती हैं या विस्फोटक होती हैं, वे भी फ्लाइट में सख्त वर्जित हैं. इनमें शामिल हैं:

माचिस (Matches)

लाइटर (Lighter)

थिनर (Paint Thinner)

इन वस्तुओं को केबिन बैग या चेक-इन बैग, दोनों में ले जाना सख्त मना है. अगर ये सामान पकड़े जाते हैं तो एयरपोर्ट अथॉरिटी इन्हें जब्त कर सकती है और आगे कार्रवाई भी हो सकती है.

खेल से जुड़ी वस्तुएं भी बैन

खेल-कूद से जुड़ी चीजें जैसे कि:

क्रिकेट बैट

हॉकी स्टिक

बैडमिंटन रैकेट (कुछ एयरलाइनों में)

इन चीजों को अब केबिन बैग में नहीं रखा जा सकता. आप इन्हें चेक-इन बैग में रख सकते हैं अगर एयरलाइन इसकी अनुमति देती है, लेकिन इन्हें हैंड बैगेज में लाने की इजाजत नहीं होगी.

लिक्विड से जुड़े नियम

लिक्विड या तरल पदार्थ को लेकर भी कड़े नियम हैं. फ्लाइट में आप केवल:

1.एक लीटर तक का लिक्विड ही ले जा सकते हैं, और वो भी:

2.100 ml की छोटी-छोटी बोतलों में होना चाहिए.

3.एक पारदर्शी प्लास्टिक बैग में पैक होना चाहिए.

4.इसमें पानी, लोशन, शैम्पू, परफ्यूम, या कोई भी तरल वस्तु शामिल है. इससे ज्यादा तरल पदार्थ ले जाना मना है.

सामान का आकार और वजन

फ्लाइट में यात्रा करते समय सिर्फ प्रतिबंधित वस्तुएं ही नहीं, बल्कि सामान के वजन और आकार पर भी ध्यान देना जरूरी है. एयरलाइंस के अनुसार:

1.केबिन बैग आमतौर पर 7 से 8 किलोग्राम तक का ही होना चाहिए.

2.चेक-इन बैग का वजन आमतौर पर 15 से 25 किलोग्राम तक सीमित होता है (एयरलाइन पर निर्भर करता है).

3.अगर आपका बैग इन सीमाओं से ज्यादा हुआ, तो अतिरिक्त शुल्क लग सकता है.

फ्लाइट में सफर से पहले क्या करें?

सामान की अच्छी तरह जांच करें – सुनिश्चित करें कि कोई भी प्रतिबंधित वस्तु बैग में न हो.

एयरलाइंस की वेबसाइट से नियम पढ़ें – अलग-अलग एयरलाइनों के नियमों में थोड़ा अंतर हो सकता है.

लिक्विड को उचित पैकिंग में रखें – पारदर्शी ज़िपलॉक बैग में 100ml की बोतलों में तरल रखें.

ज्वलनशील वस्तुएं घर पर छोड़ दें – लाइटर, माचिस जैसी चीजें साथ न लाएं.

इन सभी नियमों का पालन करने से न सिर्फ आपकी सुरक्षा सुनिश्चित होती है, बल्कि हवाई यात्रा भी आरामदायक और बिना किसी रुकावट के पूरी होती है. एयरपोर्ट पर परेशानी से बचने के लिए हमेशा अपने बैग की जांच करें और केवल वही सामान साथ लाएं जो एयरलाइंस द्वारा अनुमत हो.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement