Advertisement

Free Tirth Yaatra: महाराष्ट्र सरकार फ्री में करा रही है तीर्थ यात्रा, जल्दी से उठाएं इस योजान का लाभ

Free Tirth Yaatra: नवंबर में चुनाव को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने नयी नयी योजना को पेश किया है। एक तरह से ये भी कह सकते है की आम जनता को लालच दिया जा रहा है।

24 Oct, 2024
( Updated: 24 Oct, 2024
10:30 AM )
Free Tirth Yaatra: महाराष्ट्र सरकार फ्री में करा रही है तीर्थ यात्रा, जल्दी से उठाएं इस योजान का लाभ
Google

Free Tirth Yaatra: महाराष्ट्र में चुनाव  बिगुल बज चूका है।अगले महीना आने में बस कुछ शेष दिन ही बचा है।नवंबर में चुनाव को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने नयी नयी योजना को पेश किया है। एक तरह से ये भी कह सकते है की आम जनता को लालच दिया जा रहा है।  वही हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने ये एलान हुआ था की चुनाव के समय में किसी भी प्रकार की योजना को अगर आम जनता है लिए पास आउट किया जाता है तो उसको रिश्वत करार किया जाएगा।

धार्मिक स्थलों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को सरकार ने दिया है तोहफा। दिल्ली सरकार के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने आम जनता को फ्री में तीर्थ स्थल घूमने की योजना को शुरू किया है।  इसके तहत अब पारसी, मुस्लिम, बौद्ध , जैन यह सभी लोग तीर्थ स्थल की योजना का लुफ्त उठा सकते है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

अब हिन्दू के अलावा और भी धर्म भी कर सकते है यात्रा (Free Tirth Yaatra)

फ्री तीर्थ स्थल योजना के तहत सरकार हिन्दू तीर्थ यात्रियों को तीर्थ स्थलों के दर्शन पर जानें का पूरा खर्च उठती है। लेकिन अब इस योजना में सरकार ने अल्पसंख्यक तीर्थ स्थान को भी जोड़ लिया है।  जिसमे मुस्लिम, बौद्ध ,पारसी ,जैन और ईसाई धर्म के लोग भी शामिल है।

सरकार अब अल्पसंख्यक तीर्थ यात्रियों को भी तीर्थ स्थलों के दर्शन करने के लिए आर्थिक सहायता देती है। बता दें, इस योजना की शुरुआत महाराष्ट्र सरकार ने जुलाई में ही कर दी थी लेकिन पहले अल्पसंख्यक को इसमें नहीं जोड़ा गया था।  

इस तरह मिल सकता है योजना का लाभ (Free Tirth Yaatra)

महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत सरकार 60 साल या उससे ज्यादा के लोगो को तीर्थ स्थल घुमाने का पूरा खर्च उठती है।  योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को महाराष्ट्र का मूल निवासी होना जरुरी हैं। महिला या पुरुष इसमें कोई भी सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए। आवेदक इनकम टैक्स नहीं देना चाहिए। परिवार की सालाना 250 लाख से कम होनी चाहिए। 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें