Advertisement

जालसाजों ने पीएम किसान योजना को बनाया अपना निशाना, इस मैसेज से कर रहे है लाखों कि ठगी

PM Kisan Yojana: भारत सरकार की और से अब लोगों को योजनाओ का सीधा लाभ दिया जाता है। भारत सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को आर्थिक लाभ के पैसे सीधे उनके अकाउंट में भेजे जाते है।

17 Jan, 2025
( Updated: 17 Jan, 2025
01:09 PM )
जालसाजों ने पीएम किसान योजना को बनाया अपना निशाना, इस मैसेज से कर रहे है लाखों कि ठगी
Google

PM Kisan Yojana: बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी के दौर में लोगों के बहुत से काम आसान हो गए है। फिर चाहे वह सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ हो या फिर कोई फायदा या रोजमर्या की जिंदगी में किए जाने वाला कोई काम।भारत सरकार की और से अब लोगों को योजनाओ का सीधा लाभ दिया जाता है।  भारत सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को आर्थिक लाभ के पैसे सीधे उनके अकाउंट में भेजे जाते है।योजना के तहत अब तक 18 किस्ते जारी की जा चुकी है। अब योजना  में लाभ ले रहे किसानो को 19 वी क़िस्त का इंतजार है।  इसी बीच खबर आई है कि लोगों को किसान योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी भी कि जा रही है।  आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....

किसान योजना में पैसे के नाम पर हो रही है ठगी 

भारत सरकार देश के किसानो के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाती है , इसके तहत सरकार किसान को हर साल 6000 रूपये की आर्थिक सहायता देती है। योजना में अब तक 18 वी क़िस्त जारी की जा चुकी है।अब किसानो को 19 वी क़िस्त का इंतजार कर रहे है।  हाल ही में खबर देखने को मिली है कि किसान योजना के नाम पर किसानो से ठगी कि जा रही है। हैदराबाद के एक व्यक्ति को मोबाइल पर पैसे मैसेज भेजा गया है जिसमे लिखा था कि इस लिंक पर क्लिक करे और पीएम किसान योजना का लाभ उठाएं।  उस शख्स ने उस लिंक पर क्लिक किया और उस साइट पर जो जानकारी मांगी गयी उस भर दिया।  इसके बाद उसने फ़ोन पर आए ओटीपी को भी शेयर कर दिया।  देखते ही देखते उस शख्स के खाते से 1 9 लाख रूपये फ्रॉड हो गया है।  

ऐसे बचे फ्रॉड से 

कभी भी आपके पास किसी अनजान नंबर से कोई मैसेज है लिंक भेजा जाता है , तो उस लिंक पर क्लिक न करे और अपनी पर्सनल जानकारी बिल्कुल दर्ज न करे। न ही किसी अनजान व्यक्ति को अपने फ़ोन नंबर पर आया कोई ओटीपी शेयर करे।बता दें , किसी भी सरकारी योजना में लाभ लेने के लिए आपको सरकार के किसी अधिकारी द्वारा या किसी व्यक्ति द्वारा कभी भी कॉल नहीं किया जाता और न ही कोई ओटीपी मांगा जाता है।  

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें