Advertisement

31 दिसंबर की रात मुंबई में चलेगी 4 स्पेशल लोकल ट्रेनें, सुरक्षित सफर में मिलेगी सहूलियत

हार्बर लाइन पर पहली विशेष ट्रेन 1:30 बजे सीएसएमटी से रवाना होकर 2:50 बजे पनवेल पहुंचेगी. दूसरी विशेष ट्रेन 1:30 बजे पनवेल से शुरू होकर 2:50 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी. ये ट्रेनें सभी स्टेशनों पर रुकेंगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्री इसका लाभ उठा सकें.

31 दिसंबर की रात मुंबई में चलेगी 4 स्पेशल लोकल ट्रेनें, सुरक्षित सफर में मिलेगी सहूलियत

नए साल की पूर्व संध्या पर मुंबई के लोगों को बड़ी सुविधा मिलने वाली है. सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों की भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्य लाइन और हार्बर लाइन पर कुल 4 विशेष उपनगरीय ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें आधी रात के बाद सुबह तक यात्रियों को सुरक्षित घर पहुंचाने में मदद करेंगी. 

मुख्य लाइन की दो विशेष ट्रेनें

सेंट्रल रेलवे के अनुसार, मुख्य लाइन पर पहली विशेष ट्रेन 31 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 की आधी रात 1:30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से रवाना होगी और 3:00 बजे कल्याण पहुंचेगी. दूसरी विशेष ट्रेन 1:30 बजे कल्याण से शुरू होकर 3:00 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.

हार्बर लाइन पर पहली विशेष ट्रेन 1:30 बजे सीएसएमटी से रवाना होकर 2:50 बजे पनवेल पहुंचेगी. दूसरी विशेष ट्रेन 1:30 बजे पनवेल से शुरू होकर 2:50 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी. ये ट्रेनें सभी स्टेशनों पर रुकेंगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्री इसका लाभ उठा सकें.

क्यों की गई यह व्यवस्था?

नए साल की पूर्व संध्या पर मुंबई में पार्टियां, समुद्र किनारे उत्सव और आतिशबाजी के कारण उपनगरीय ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है. कई लोग देर रात तक बाहर रहते हैं और घर लौटने के लिए सुरक्षित विकल्प तलाशते हैं. सेंट्रल रेलवे की स्पेशल ट्रेनें इसी जरूरत को पूरा करने के लिए चलाई जा रही हैं.

यात्रियों से रेलवे की अपील

रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इन सेवाओं का अधिकतम उपयोग करें, समय पर प्लेटफॉर्म पर पहुंचें, भीड़भाड़ में सावधानी बरतें और सुरक्षित यात्रा करें. सीएसएमटी स्टेशन पर आधी रात को ट्रेनों के हॉर्न बजाने की पुरानी परंपरा भी जारी रहेगी, जो नए साल का स्वागत करती है.

यह भी पढ़ें

सेंट्रल रेलवे ने यह कदम यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए उठाया है. मुंबई के लोगों को नए साल की पूर्व संध्या पर यह खास तोहफा मिलेगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
भारत के हर राज्य में होगी BJP की सरकार ! RSS : The King Maker ऐसे करता है काम | Rahul Kaushik
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें