फ्लाइट कैंसिल, रास्ते बंद! कश्मीर से दिल्ली लौटने के लिए अपनाएं ये तरीके
कुछ यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रहे हैं, तो कुछ की फ्लाइट्स रद्द हो गई हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल होता है – अब घर कैसे पहुँचा जाए? अगर आप दिल्ली जाना चाह रहे हैं लेकिन फ्लाइट नहीं मिल रही, तो आपके पास अभी भी कई अन्य सुरक्षित और प्रभावी विकल्प मौजूद हैं.

Pahalgam Terror Attack: हाल ही में हुए पहलगाम अटैक के बाद घाटी में सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता काफ़ी बढ़ा दी गई है. ऐसे हालात में एयरपोर्ट पर कड़ी जांच और कई बार फ्लाइट्स की कैंसलेशन या देरी आम हो जाती है. कुछ यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रहे हैं, तो कुछ की फ्लाइट्स रद्द हो गई हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल होता है – अब घर कैसे पहुँचा जाए? अगर आप दिल्ली जाना चाह रहे हैं लेकिन फ्लाइट नहीं मिल रही, तो आपके पास अभी भी कई अन्य सुरक्षित और प्रभावी विकल्प मौजूद हैं. ऐसे में बहुत से लोग परेशान हो जाते हैं कि अब घर कैसे पहुँचा जाए. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपके पास और भी कई विकल्प मौजूद हैं जिनसे आप दिल्ली तक पहुंच सकते हैं. नीचे हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं.
बस सेवा से सफर – थोड़ा लंबा लेकिन सस्ता
अगर फ्लाइट नहीं मिल रही है तो आप सरकारी या प्राइवेट बस सेवा का सहारा ले सकते हैं .जम्मू से दिल्ली तक कई वोल्वो और स्लीपर बसें चलती हैं.आप पहले श्रीनगर से जम्मू सड़क मार्ग से टैक्सी या लोकल बस द्वारा पहुँच सकते हैं, फिर जम्मू से दिल्ली के लिए सीधी बस ले सकते हैं. ये सफर लगभग 10 से 12 घंटे का हो सकता है, लेकिन यह एक किफायती विकल्प है.
ट्रेन से दिल्ली – आरामदायक और किफायती
श्रीनगर में अभी सीधी ट्रेन सेवा नहीं है, लेकिन आप बनिहाल स्टेशन तक पहुँच सकते हैं, जहाँ से आपको जम्मू तवी के लिए ट्रेन मिल जाएगी. जम्मू तवी एक बड़ा रेलवे स्टेशन है जहाँ से रोज़ाना दिल्ली के लिए कई ट्रेनें चलती हैं जैसे:
जम्मू राजधानी एक्सप्रेस
जम्मू मेल
नई दिल्ली जम्मू तवी सुपरफास्ट
ट्रेन से सफर आरामदायक होता है, और इसमें खाने-पीने की व्यवस्था भी रहती है.
कैब या शेयर्ड टैक्सी – अगर जल्दी पहुँचना हो
अगर आप जल्दी दिल्ली पहुँचना चाहते हैं और पैसा थोड़ा ज़्यादा खर्च कर सकते हैं, तो आप शेयर्ड टैक्सी या पर्सनल कैब भी बुक कर सकते हैं. श्रीनगर से जम्मू तक और फिर जम्मू से दिल्ली तक कई टैक्सी ऑपरेटर सेवाएं देते हैं. यह थोड़ा महंगा जरूर होता है, लेकिन आपको रुकावट कम होती है और समय की बचत होती है.
ट्रैवल एजेंट या ऑनलाइन ऐप्स की मदद लें
बहुत बार लोकल ट्रैवल एजेंट या ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म (जैसे MakeMyTrip, RedBus, IRCTC, AbhiBus) पर वो ऑप्शन मिल जाते हैं जो सीधा दिख नहीं रहे होते. कई बार फ्लाइट्स की सीट्स आखिरी समय में खाली होती हैं, या वेटिंग लिस्ट से कन्फर्म हो जाती हैं. इसलिए लगातार अपडेट चेक करते रहना चाहिए.
वैकल्पिक एयरपोर्ट से उड़ान
अगर श्रीनगर एयरपोर्ट से फ्लाइट नहीं मिल रही है, तो आप जम्मू एयरपोर्ट से फ्लाइट बुक करने की कोशिश करें। जम्मू से दिल्ली के लिए फ्लाइट्स ज़्यादा आसानी से उपलब्ध होती हैं और किराया भी कभी-कभी कम होता है. श्रीनगर से जम्मू आप 5-6 घंटे में टैक्सी या बस से पहुँच सकते हैं.
प्लानिंग रखें लचीली
जब आप कश्मीर जैसे इलाकों में सफर कर रहे हों जहाँ मौसम बहुत जल्दी बदलता है, तो हमेशा कुछ बैकअप प्लान रखें. केवल एक ही साधन पर निर्भर न रहें. समय और परिस्थिति के अनुसार विकल्प बदलते रहना ही स्मार्ट ट्रैवलिंग कहलाता है.