हर महिला को मिलेंगे ₹10,000! सरकार की नई योजना में बस माननी होगी ये एक शर्त
अगर आप या आपके परिवार की कोई महिला अपना काम शुरू करना चाहती हैं, तो अब मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना उनके लिए एक बड़ा मौका लेकर आई है। बस जरूरत है कि वह महिला जीविका समूह से जुड़ी हो, और योजना के लिए आवेदन करे.
Follow Us:
Bihar Yojana: बिहार सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए एक नई योजना शुरू की है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना. इस योजना के तहत राज्य की उन महिलाओं को, जो अपना खुद का काम (स्वरोजगार) शुरू करना चाहती हैं, ₹10,000 की शुरुआती मदद दी जाएगी. अगर उनका काम आगे ठीक चलता है, तो उन्हें ₹2 लाख रुपये तक का लोन भी मिलेगा, जिससे वे अपना कारोबार और बड़ा कर सकेंगी.
महिलाओं को मिलेगा रोजगार का मौका
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 29 अगस्त को इस योजना का ऐलान किया था और अब राज्य सरकार ने इसकी गाइडलाइन भी जारी कर दी है. योजना का मुख्य उद्देश्य है कि हर परिवार की एक महिला को स्वरोजगार के लिए आर्थिक मदद दी जाए. इसका सीधा फायदा ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा, जो सिलाई, दुकानदारी, पशुपालन, खेती, या कोई भी छोटा बिज़नेस करना चाहती हैं.
योजना का लाभ कैसे मिलेगा?
इस योजना का फायदा उसी महिला को मिलेगा जो "जीविका दीदी" यानी स्वयं सहायता समूह (SHG) से जुड़ी हो. जीविका से जुड़ना इस योजना की जरूरी शर्त है.
- अगर कोई महिला SHG से नहीं जुड़ी है, तो उसे पहले जुड़ना होगा.
- एक परिवार से सिर्फ एक महिला को ही योजना का लाभ मिलेगा.
- शुरुआत में ₹10,000 की सहायता राशि दी जाएगी.
- अगर छह महीने बाद देखा गया कि महिला का बिज़नेस अच्छा चल रहा है, तो उसे आगे बढ़ाने के लिए ₹15,000, ₹75,000 या अधिकतम ₹2 लाख तक का लोन दिया जाएगा.
लोन और ब्याज की जानकारी
महिलाओं को जो लोन मिलेगा, उस पर 12% सालाना ब्याज लगेगा. हालांकि लोन को चुकाने के लिए उन्हें 1 से 3 साल तक का समय मिलेगा, जिससे कोई ज्यादा आर्थिक बोझ न पड़े। यानी धीरे-धीरे किश्तों में पैसा चुकाना होगा.
जीविका से जुड़कर महिलाएं पहले से कर रही हैं कमाई
बिहार में पहले से 1.34 करोड़ महिलाएं जीविका के जरिए अलग-अलग कामों से अपनी कमाई कर रही हैं. इन महिलाओं ने किराना दुकान, पशुपालन, सिलाई, कढ़ाई, खेती और हस्तशिल्प जैसे काम शुरू किए हैं. जीविका का संचालन बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (BRLPS) करती है, जो 2006 में शुरू हुई थी और इसमें विश्व बैंक की भी मदद रही है. हाल ही में राज्य सरकार ने एक नया कदम उठाते हुए "जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड" की भी शुरुआत की है, जो महिलाओं को सस्ते ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराएगा, जैसे बैंक से मिलता है.
क्यों है ये योजना खास?
- महिलाओं को स्वावलंबी बनने का मौका मिलेगा.
- शुरुआती सहायता से कारोबार शुरू करना आसान होगा.
- सफल बिज़नेस पर बड़े लोन की सुविधा मिलेगी.
- ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.
- चुनाव से पहले महिलाओं को जोड़ने की यह एक बड़ी पहल मानी जा रही है.
अगर आप या आपके परिवार की कोई महिला अपना काम शुरू करना चाहती हैं, तो अब मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना उनके लिए एक बड़ा मौका लेकर आई है। बस जरूरत है कि वह महिला जीविका समूह से जुड़ी हो, और योजना के लिए आवेदन करे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement