EPFO दे रहा है ₹21,000 तक नकद इनाम, टैगलाइन बनाकर जीतें बड़ा मौका! जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई
EPFO Competition: आज के डिजिटल जमाने में एक अच्छी टैगलाइन किसी संस्था की पहचान और छवि बनाने में बहुत अहम भूमिका निभाती है. एक छोटी सी लाइन अगर असरदार हो, तो वो लोगों के दिलों में बस जाती है. यही कारण है कि EPFO इस प्रतियोगिता के जरिए एक ऐसी टैगलाइन ढूंढ रहा है.
Follow Us:
EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने एक खास ऑनलाइन प्रतियोगिता शुरू की है, जिसमें आप अपनी सोच और रचनात्मकता को सबके सामने ला सकते हैं. इस प्रतियोगिता का मकसद है एक ऐसी टैगलाइन तैयार करना जो छोटे शब्दों में बड़ी बात कहे और सीधे लोगों के दिल और दिमाग में उतर जाए. ये टैगलाइन EPFO की पहचान बनेगी और पूरे देश में इसका इस्तेमाल होगा. मतलब, अगर आपकी टैगलाइन चुनी जाती है, तो वो करोड़ों लोगों तक पहुंचेगी.
कब और कैसे भाग लें?
यह प्रतियोगिता 1 अक्टूबर 2025 से 10 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. भाग लेने के लिए आपको अपनी बनाई हुई टैगलाइन को ऑनलाइन सबमिट करना होगा. इसके लिए EPFO ने एक QR कोड भी जारी किया है. आप उस QR कोड को स्कैन करके प्रतियोगिता की पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं और वहीं से अपनी एंट्री भी भेज सकते हैं. तो अगर आपके पास है कोई शानदार आइडिया, तो देर मत कीजिए , टैगलाइन बनाइए और तुरंत हिस्सा लीजिए.
क्या है इनाम?
इस प्रतियोगिता में सिर्फ नाम ही नहीं, इनाम भी शानदार है. कुल तीन विजेताओं को चुना जाएगा और उन्हें दिए जाएंगे ये नकद पुरस्कार:
प्रथम पुरस्कार – ₹21,000
द्वितीय पुरस्कार – ₹11,000
तृतीय पुरस्कार – ₹5,100
इतना ही नहीं, इन विजेताओं को दिल्ली में होने वाले EPFO स्थापना दिवस कार्यक्रम में बुलाया जाएगा, जहां उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा. यह सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का सुनहरा मौका है.
टैगलाइन की ताकत
यह भी पढ़ें
आज के डिजिटल जमाने में एक अच्छी टैगलाइन किसी संस्था की पहचान और छवि बनाने में बहुत अहम भूमिका निभाती है. एक छोटी सी लाइन अगर असरदार हो, तो वो लोगों के दिलों में बस जाती है. यही कारण है कि EPFO इस प्रतियोगिता के जरिए एक ऐसी टैगलाइन ढूंढ रहा है जो देश के हर नागरिक को जोड़े. अगर आपकी सोच थोड़ी अलग है और आप शब्दों के साथ खेलने में माहिर हैं, तो यह मौका आपके लिए ही है.
इस प्रतियोगिता की आखिरी तारीख है 10 अक्टूबर 2025. अगर आप अपना हुनर दिखाना चाहते हैं, तो आज ही लिखिए और अपनी टैगलाइन भेजिए. हो सकता है अगली बार जब लोग EPFO का नाम लें, तो आपकी बनाई हुई टैगलाइन उनके ज़ेहन में गूंजे. और सबसे खास बात आपको मिल सकता है नाम, सम्मान और ₹21,000 तक का नकद पुरस्कार.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें