Advertisement

EPFO ने घर खरीदने और बनाने वालों को दी राहत, PF खाते से निकाल सकेंगे मोटी रकम

EPFO द्वारा किए गए ये नए बदलाव कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी राहत लेकर आए हैं. अब PF का पैसा सिर्फ रिटायरमेंट तक बंद रहने वाला फंड नहीं रहा, बल्कि ज़रूरत के समय तुरंत काम आने वाला भरोसेमंद जरिया बन गया है.

30 Jul, 2025
( Updated: 30 Jul, 2025
10:33 AM )
EPFO ने घर खरीदने और बनाने वालों को दी राहत, PF खाते से निकाल सकेंगे मोटी रकम
Image Credit: EPFO

PF Claim: EPF यानी कर्मचारी भविष्य निधि (Provident Fund) खाता न सिर्फ आपके भविष्य की आर्थिक सुरक्षा का आधार होता है, बल्कि यह एक तरह का बचत खाता भी है. आपकी सैलरी से हर महीने जो रकम PF खाते में जमा होती है, उस पर अच्छा-खासा ब्याज भी मिलता है. यही नहीं, ज़रूरत पड़ने पर इस खाते से आप पैसा भी निकाल सकते हैं. मतलब यह सिर्फ रिटायरमेंट के लिए नहीं, बल्कि जिंदगी के कई अहम मोड़ों पर आपकी मदद कर सकता है.

 मेडिकल, एजुकेशन या होम लोन, PF पैसा आपके काम आ सकता है

कभी-कभी हमारी जिंदगी में ऐसे हालात आ जाते हैं जहां तुरंत पैसों की ज़रूरत होती है जैसे किसी गंभीर मेडिकल इमरजेंसी में इलाज के लिए पैसा चाहिए हो, बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाना हो, या फिर घर खरीदने या बनवाने की योजना हो. इन सब परिस्थितियों में अब EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ने PF खाताधारकों को बड़ी राहत दी है.

अब आप घर खरीदने, बनवाने, डाउन पेमेंट या होम लोन की EMI भरने जैसी ज़रूरतों के लिए अपने PF खाते से 90 फीसदी तक राशि निकाल सकते हैं. पहले इसके लिए कम से कम 5 साल नौकरी करने की शर्त थी, लेकिन अब सिर्फ 3 साल की नौकरी के बाद ही आप यह सुविधा ले सकते हैं. यह बदलाव उन युवाओं के लिए खासतौर पर फायदेमंद है जो शुरुआत में ही घर जैसी बड़ी ज़रूरतों को पूरा करना चाहते हैं.

PF एडवांस सिर्फ एक बार निकाल सकते हैं

EPFO की तरफ से दी गई इस सुविधा के साथ एक शर्त भी जुड़ी है, जिसे नजरअंदाज़ नहीं किया जा सकता. आप PF एडवांस का इस्तेमाल केवल एक बार कर सकते हैं. यानी यदि आपने घर खरीदने के लिए एक बार पैसा निकाल लिया, तो दोबारा उसी उद्देश्य के लिए PF एडवांस का लाभ नहीं मिलेगा. इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लें, ताकि भविष्य में आपको पछताना न पड़े.

अब इमरजेंसी में मिलेगा ₹1 लाख तक का एडवांस 

EPFO ने एक और बड़ा बदलाव किया है जो मेडिकल और पर्सनल इमरजेंसी से जुड़े मामलों में बेहद फायदेमंद है. अब किसी भी तरह की इमरजेंसी की स्थिति में PF खाते से एक लाख रुपये तक का एडवांस तुरंत निकाला जा सकता है. पहले इसके लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था, लेकिन अब ये पैसा जल्दी मिल जाएगा जिससे समय पर इलाज या अन्य जरूरी काम हो सके.

 जल्द ही UPI और ATM से भी निकाल सकेंगे PF का पैसा

EPFO ने भविष्य को देखते हुए PF निकासी को और आसान और डिजिटल बनाने की दिशा में भी कदम उठाया है. अब यह प्लान किया गया है कि PF का पैसा UPI और ATM के ज़रिए भी निकाला जा सकेगा. इससे प्रोसेस और भी तेज, पारदर्शी और सरल हो जाएगा. अब आपको लंबा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा और पैसा सीधे आपके हाथ में तुरंत पहुंच सकेगा.

 PF खाते से जुड़ी नई सुविधाएं, समझदारी से उठाएं फायदा

EPFO द्वारा किए गए ये नए बदलाव कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी राहत लेकर आए हैं. अब PF का पैसा सिर्फ रिटायरमेंट तक बंद रहने वाला फंड नहीं रहा, बल्कि ज़रूरत के समय तुरंत काम आने वाला भरोसेमंद जरिया बन गया है. लेकिन चूंकि निकासी की सीमाएं और शर्तें हैं, इसलिए ज़रूरी है कि आप इन विकल्पों का इस्तेमाल सोच-समझकर करें। समझदारी और योजना के साथ PF का सही इस्तेमाल आपकी जिंदगी की कई चुनौतियों को आसान बना सकता है.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें