Advertisement

LPG कनेक्शन ट्रांसफर की आसान प्रक्रिया, जानिए नियम और जरूरी दस्तावेज

गैस कनेक्शन अब हमारी ज़िंदगी की बुनियादी ज़रूरतों में से एक है. इसलिए इससे जुड़ी हर जानकारी रखना ज़रूरी है. कनेक्शन ट्रांसफर कराना कोई मुश्किल काम नहीं है, बस थोड़ी सी जानकारी और सही कागज़ चाहिए.

31 Jul, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
09:20 AM )
LPG कनेक्शन ट्रांसफर की आसान प्रक्रिया, जानिए नियम और जरूरी दस्तावेज
Image Credit: GAs

एक वक्त था जब हमारे दादी-नानी मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाती थीं. तब रसोई में धुआं भरा रहता था और चूल्हा जलाना ही अपने आप में एक मेहनत का काम होता था. लेकिन समय के साथ चीजें बदलीं और अब LPG गैस सिलेंडर हर घर की ज़रूरत बन चुका है. चाहे सुबह की चाय हो या रात का खाना, सब कुछ इसी पर निर्भर है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस गैस कनेक्शन से आप खाना बनाते हैं, अगर वह व्यक्ति जिसकी आईडी पर वह कनेक्शन है, उसकी मौत हो जाए तो फिर उस कनेक्शन का क्या होगा? क्या वह बंद हो जाएगा या किसी और के नाम हो सकता है?

अक्सर लोग इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि ये जानना बहुत जरूरी है. क्योंकि अगर कनेक्शन का सही समय पर ट्रांसफर न किया जाए, तो आगे चलकर दिक्कत हो सकती है. इसलिए आइए जानते हैं कि अगर गैस कनेक्शन ओनर की मौत हो जाए तो आगे क्या करना चाहिए.

 कैसे करें गैस कनेक्शन ट्रांसफर?

अगर किसी घर में जिस नाम से गैस कनेक्शन है, उसकी मृत्यु हो जाती है, तो उस कनेक्शन को ट्रांसफर कराने के लिए सबसे पहले आपको अपनी गैस एजेंसी में जाना होगा। वहां आपको एक आवेदन देना होगा जिसमें आप नया ओनर खुद को या परिवार के किसी और सदस्य को बनाना चाहेंगे। इसके साथ कुछ जरूरी डॉक्युमेंट जमा करने होते हैं जैसे:

मृतक का डेथ सर्टिफिकेट
नए ओनर का आधार कार्ड या कोई और पहचान पत्र
नया ओनर का पता प्रमाण (Address Proof)
और एक रिश्ते का सबूत (जैसे राशन कार्ड या फैमिली आईडी)
जब ये सभी कागज़ जांच लिए जाते हैं और सही पाए जाते हैं, तो गैस एजेंसी कुछ ही दिनों में कनेक्शन ट्रांसफर कर देती है.

 क्या इसके लिए कोई फीस लगती है?

अब बात आती है कि क्या इस प्रोसेस में कोई पैसे देने पड़ते हैं? तो इसका जवाब है, अगर नया ओनर उसी परिवार का सदस्य है, तो आमतौर पर इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाता. हाँ, कुछ मामलों में जैसे अगर सिलेंडर या रेगुलेटर नया लेना पड़े, या सेफ्टी डिपॉजिट ट्रांसफर करना हो, तो थोड़ा-बहुत चार्ज लग सकता है. लेकिन उसका भी रसीद मिलनी चाहिए.

इसलिए बेहतर यही है कि ट्रांसफर करवाने से पहले अपनी गैस एजेंसी से एक बार सारी जानकारी ले लें क्या डॉक्युमेंट लगेंगे, कितना समय लगेगा और कोई खर्च होगा या नहीं। इससे आप बेवजह की भाग-दौड़ और भ्रम से बच सकेंगे.

 समय पर ट्रांसफर न करने पर क्या हो सकता है?

अक्सर लोग सोचते हैं कि कनेक्शन तो चल ही रहा है, फिर नाम बदलवाने की क्या ज़रूरत है? लेकिन जब कोई तकनीकी दिक्कत आ जाए, या एजेंसी को किसी सुरक्षा कारण से कॉल करनी हो, तो वे केवल रजिस्टर्ड ओनर से ही बात करते हैं. ऐसे में अगर ओनर का नाम अपडेट नहीं होगा, तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. इसलिए जैसे ही आपको पता चले कि गैस कनेक्शन जिसके नाम पर है, उनका निधन हो गया है, आप तुरंत ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू कर दें।

 अंत में एक जरूरी सलाह

यह भी पढ़ें

गैस कनेक्शन अब हमारी ज़िंदगी की बुनियादी ज़रूरतों में से एक है. इसलिए इससे जुड़ी हर जानकारी रखना ज़रूरी है. कनेक्शन ट्रांसफर कराना कोई मुश्किल काम नहीं है, बस थोड़ी सी जानकारी और सही कागज़ चाहिए. अगर आपके घर में ऐसा कोई मामला है, तो बिना देर किए गैस एजेंसी से संपर्क करें और प्रक्रिया पूरी कराएं। इससे आप भविष्य की किसी भी कानूनी या तकनीकी परेशानी से बच सकेंगे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें